सीवान डीएम ने जनता के दरबार में 69 परिवादियों की समस्याएं सुनी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला पदाधिकारी,सिवान समाहरणालय सिवान के सभागार में आयोजित” जिला पदाधिकारी जनता के दरबार में”कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
जनता दरबार में सिवान जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये कुल-69 आवेदनकर्त्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गयी।
अलग-अलग विभागों से संबंधित परिवाद पत्रों पर सुनवाई की गई।
यथा- आपूर्ति शाखा से संबंधित, अंचल अधिकारी सिवान सदर के कार्यालय से संबंधित ,अंचल अधिकारी हुसैनगंज कार्यालय से संबंधित ,अंचल अधिकारी पचरुखी के कार्यालय से संबंधित ,अंचल अधिकारी दरौंदा के कार्यालय से संबंधित,अंचल अधिकारी दरौली के कार्यालय से संबंधित, अंचल अधिकारी गोरियाकोठी के कार्यालय से संबंधित ,अंचल अधिकारी भगवानपुर हाट के कार्यालय से संबंधित ,अंचल अधिकारी महाराजगंज के कार्यालय से संबंधित ,अंचल
अधिकारी आंदर के कार्यालय से संबंधित,अंचल अधिकारी हसनपुरा,सिविल सर्जन के कार्यालय से सबंधित ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर/ महाराजगंज के कार्यालय से संबंधित, जिला पंचायती राज शाखा के कार्यालय से संबंधित,प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से संबंधित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के कार्यालय से संबंधित, जिला
शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से संबंधित जिला भू अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय से संबंधित, भूमि सुधार उप समाहर्ता सिवान सदर एवं महाराजगंज के कार्यालय से संबंधित, बैंकिंग शाखा से संबंधित, बाल संरक्षण पदाधिकारी के कार्यालय से संबंधित, नजारत शाखा से संबंधित, स्थापना शाखा संबंधित, शस्त्र शाखा से संबंधित आवेदन पत्र / समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा उक्त समस्याओं का स-समय नियमानुसार निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार तत्काल दिशा-निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़े
भारत में जाति जनगणना से क्या लाभ है?
भेल्दी मेें चोरों ने घर से लाखों के जेवर चुराए,पुलिस जांच में जुटी
अनियंत्रित पिकअप मंदिर में घुसी, चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल
चमनदीप ने सीबीएसई के दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशंक अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
Raghunathpur: शिवम पांडेय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक लाकर परिवार का नाम किया रौशन