सीवान पुलिस ने जिले में आग लगाने की धमकी देने वाले संजीत महतो सहित उसके चार साथियों को किया गिरफ्तार

सीवान पुलिस ने जिले में आग लगाने की धमकी देने वाले संजीत महतो सहित उसके चार साथियों को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान  पुलिस ने हत्या, लूट, और छिनतई जैसे आपराधिक घटनाओं मे शामिल सीवान जिला के टॉप-10 में शामिल अपराधी सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी संजीत महतो को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ इसके 4 सहयोगी अपराधियों को भी गिरफ्तार किया  है।

संजीत रघुनाथपुर एवं सिसवन थाना क्षेत्रअन्तर्गत हत्या एवं रंगदारी के कई मामलों में वांटेड था। संजीत इंस्टाग्राम पर लाइव आकार लोगों को हत्या कर देने का धमकी देता था। 15 दिन पूर्व ही रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष तनवीर आलम को भी हथियार के साथ इंस्‍टाग्राम  पर लाइव आकार धमकी देते हुए चैलेंज किया था। यह रघुनाथपुर और सिसवन क्षेत्र में अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या एवं रंगदारी की माँग करता था। इस कुख्यात अपराधकर्मी की गिरफ्री हेतु रघुनाथपुर और सिसवन थाना की पुलिस एवं एस.टी.एफ तथा आसूचना शाखा के कर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने तकनिकी ढंग से अनुसंधान करते हुए तकनिकी सूचना एवं साक्ष्य के आधार पर संजीत महतो को उसके गिरोह के अन्य 04 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से अवैध अग्नेयास्त्र, कारतूस एवं गाजा आदि बरामद किया गया है। इस अपराधकर्मी की गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन हुआ है। संजीत महतो के ऊपर अलग-अलग थानों मे कुल दो दर्जन से अधिक लूट, हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज है।
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :-

1- संजीत कुमार महतो उर्फ सजीत चौहान, पिता- जालंधर महतो सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार का रहने वाला है।
2- सुमीत साह, पिता- बच्चा साह सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार का रहने वाला है।
3- अंकित कुमार साह, पिता-मिथलेश साह सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार का रहने वाला है।
4- रेयाज अली, पिता-हैदर अली, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार का रहने वाला है।
5- अरमान अंसारी, पिता-अली हैदर मियाँ रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार का रहने वाला है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 लोडेड देशी कट्टा, 11 जिन्दा गोली और 2.300 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  बीडीओ ने चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम – 2023

बड़ा काम करने दिल्ली जा रहे हैं…’, 25 करोड़ की लूट में मास्टरमाइंड कौन? लोकेश से उगलवाए जाएंगे ये राज

जीवित पुत्रिका (जितिया) व्रत 6 या 7 को, जाने मुर्हुत और कथा

 फाइनेंस कर्मी  आकाश की गोली मारकर हत्या करने में संलिप्त सभी अपराधकर्मी हुए गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!