सीवान:बाढ़ के पानी मे बह गए ईंटकरण सड़क को जनसहयोग से सरपंच पति ने चलने लायक बनवाया

सीवान:बाढ़ के पानी मे बह गए ईंटकरण सड़क को जनसहयोग से सरपंच पति ने चलने लायक बनवाया

सड़क के बन जाने से बडुआ पंचायत के तीन मौजा के सैकड़ो किसानों को दियर में खेती करने को मिली सहुलियत

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर अंचल क्षेत्र के बडुआ पंचायत के अंतर्गत नवादा दियर,बडुआ दियर,कोहडाधारी व बसन्तपुर को जाने वाली एक मात्र इंटकरण रास्ता जो भारी बारिश के पानी मे


बह गया था.जिससे दियर में खेती करने वाले किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.किसानों की समस्याओं को देखते हुए बडुआ ग्रामकचहरी के सरपंच पति अजीत सिंह ने जनसहयोग लेकर सायफन,ईंट के टुकड़े व मिट्टी डालकर जेसीबी के सहारे सड़क का निर्माण कराया।

जनसहयोग से सड़क बनवाने में समाजसेवी धर्मेन्द्र यादव, प्रेमचंद यादव, विक्रम साहनी,गणेश पटेल,संतीष मांझी इत्यादि की भूमिका सराहनीय हैं।

यह भी पढ़े

अबतक की प्रमुख खबरे एक नजर में :  थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 400 लोंगो को किया जा रहा बैक्सीनेशन

BJP का विरोध कर खुद अपने जाल में फंसे मंत्री मुकेश सहनी

Leave a Reply

error: Content is protected !!