सीवान की बेटी गरीबी को मात देकर बनी डीएसपी, CM ने दिया नियुक्ति पत्र

सीवान की बेटी गरीबी को मात देकर बनी डीएसपी, CM ने दिया नियुक्ति पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

बिहार के पटना में स्थित ज्ञान भवन में नवनिर्वाचित पुलिस उपाधीक्षकों को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण किया. इस दौरान सीवान की बेटी रीता कुमारी को डीएसपी बनने पर मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिया. रीता कुमारी को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जिलेवासियों में खुशी देखी गई.

बता दें कि डीएसपी रीता कुमारी सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उनके चेहरे पर भी काफी खुशी देखी गई. वहीं घरवाले भी इसको लेकर काफी खुश दिखे.

सीवान जिले के हसनपुरा निवासी दिवंगत बीईओ सुदर्शन राम की पुत्री रीता कुमारी 66 वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर डीएसपी बनी. वहीं उनको पटना में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया. रीता कुमारी का डीएसपी बनने का सफर इतना आसान नहीं था.

डीएसपी बनने के लिए उन्होंने गरीबी को मात देकर सीमित संसाधनों के बलबूते अपने काबिलियत पर डीएसपी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया, जो अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा श्रोत बनी.

गांव से ही रीता की हुई है प्रारंभिक शिक्षा दीक्षासीवान जिले के हसनपुरा महावीर गोस्वामी कन्या उच्च विद्यालय से 2009 में रीता ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की.

2014 में साइंस कॉलेज में बीएससी मैथ ऑनर्स की पढाई की. इसके बाद दिल्ली जाकर बीपीएससी की तैयारी में जुटी रहीं. पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची. दूसरे प्रयास में 692 अंक लेकर आई और डीएसपी बन गयी.

9 भाई बहनों में आठवें नंबर पर है रीता

रीता कुमारी 5 भाई और 4 बहन में 8 वें नम्बर पर है. अपनी बेटी की सफलता पर उनकी मां कमलावती देवी काफी खुश हैं. रीता ने एक इंटरव्यू में डीएसपी बनने के बाद बताया था कि उनकी सफलता के पीछे उनके पिता का सदैव हाथ रहा. वह अपने पिता से प्रेरित होकर प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनने की ख्वाहिश पाली थी और उसे पूरा भी किया.

उन्हें दुख इस बात का है कि जब तक वह डीएसपी बनी, उस समय डीएसपी के रूप में उसे देखने के लिए उनके पिता नहीं हैं. जिसका मलाल उन्हें आज भी है. उन्हें डीएसपी के रूप में उनके पिता नहीं देख पाए. वहीं पटना में मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र देने के बाद वह काफी खुश हैं तथा जिले में भी खुशी की लहर है।

यह भी पढ़े

बिहार में जारी रहेगी शराबबंदी, नहीं मिलेगा मुआवजा-नीतीश कुमार

दारू-बालू नीतीश सरकार का मुख्य एजेंडा- भाजपा

शंकराचार्य बनने के पश्चात् स्वामिश्री: आविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का हो रहा है प्रथम काशी आगमन

डा0 पुनीत कुमार सिंह को मिला एशिया पैसेफिक सम्मान

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!