दलहनी फसलों को अधिक से अधिक लगाने से होगा मृदा में सुधार

*दलहनी फसलों को अधिक से अधिक लगाने से होगा मृदा में सुधार
* मृदा में इक्ठ्ठा होगा नाइट्रोजन उर्वरक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखण्ड की बालापुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन बालापुर में, माधोपुर पंचायत के माधोपुर गांव में एवं बड़हरिया पंचायत के पचरूखिया टोला में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा ने आत्मा योजना अन्तर्गत किसान पाठशाला सह-प्रत्यक्षण, कृषक हित समूह एवं महिला खाद्य सुरक्षा समूह के गठन,किसान चौपाल,राज्य के बाहर,राज्य के अन्दर,एवं जिले के अन्दर कृषक परिभ्रमण एवं प्रशिक्षण,कौशल विकास योजना, किसान पुरस्कार, कृषक हित एवं महिला खाद्य सुरक्षा समूह पुरस्कार आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कृषि समन्यवक रामजन्म गुप्ता ने दलहनी फसलों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि इसकी जड़ मे राईजोबियम नामक बैक्टीरिया पायी जाती है,जिसे दलहन पौधे वायुमंडल में उड़ रहे नाइट्रोजन को पकड़कर अपनी जड़ मे इक्ठ्ठा करते हैं। उस खेत मे अगली फसल लगाने पर यूरिया की मात्रा कम देनी पड़ती है। दलहनी फसलों को लगाने से ऊर्वरा शक्ति बढती है, मिट्टी की संरचना एवं मृदा में सुधार होता है।वहीं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि पौधो को जितने पानी और खाद की आवश्यकता होती है, उतना हम किसान भाई नही दे पाते हैं। इसके लिए किसान भाई को ड्रीप या स्प्रीकलर सिंचाई का प्रयोग करना चाहिए।इसमें पानी की भी बचत होती है। जितनी पौधोंं को पानी कि आवश्यकता है, उतना पौधे ग्रहण कर लेते हैं।वहीं कृषि समन्वयक चन्दन कुमार ने रबी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना, अनुदानित दर पर बीज वितरण, गेहूं एवं मसूर प्रत्यक्षण आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि समन्वयक नौशाद अहमद ने जल संचयन हेतु तालाब निर्माण के बारे मे बताया कि जिस किसान की बेकार या बंजर जमीन है, वह किसान इसका लाभ ले सकता है।
कृषि समन्वयक उमेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि इस योजना का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिसके नाम से जमाबंदी जमीन की रसीद होगी। साथ में, एक घर में केवल एक किसान को इसका लाभ मिलेगा।जो लोग एक से अधिक एव पति-पत्नी दोनो लाभ ले रहे हैं।वे ब्लाक मे सूचना देकर एक का लाभ बन्द करा दें।अन्यथा सरकार द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है।किसान सलाहकार नन्दलाल प्रसाद ने फसल सहायता योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजेश सिंह,सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा,कृषि समन्यवक रामजन्म गुप्ता,चन्दन कुमार, उमेश कुमार सिंह, नौशाद अहमद, किसान सलाहकार नन्दलाल प्रसाद, रमेश कुमार गिरि, दिलीप कुमार प्रसाद, किसान जावेद अहमद,झुलन राम, रामेश्वर यादव, जमीन अहमद,अनवर हुसैन,प्रभावती देवी, रूकसाना खातून,रागनी देवी,सुशीला देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!