विशेष मोतियाबिंद का फ्री ऑपरेशन शिविर आज, तैयारी पूरी

विशेष मोतियाबिंद का फ्री ऑपरेशन शिविर आज, तैयारी पूरी

हथुआ के घोसियां स्थित शंकर नेत्रालय में होगा आयोजन

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

डाॅ0 राकेश कुमार तिवारी, श्रीनारद मीडिया :

 

बिहार के गोपालगंज जिला के हथुआ  प्रखंड के घोसियां गांव स्थित शंकर नेत्रालय में 30 जनवरी 2025 गुरूवार को विशेष मोतियाबिंद का फ्री ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा।

यह अयोजन तेतरी देवी मेमोरियल ट्रस्‍ट के पूर्व संस्‍थापक  सदस्‍य  अभियंता स्‍व0 शंकर चौधरी की आठवीं

पुण्‍यतिथि के अवसर पर यह आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सीवान के वरिष्‍ठ नेत्र सर्जन शरद चौधरी नेत्र रोगियों का जांच कर निशुल्‍क आखं का ऑपरेशन कर आंखों में लेंस लगाएंगे। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

कैसे पहुंचे घोसियां –  शंकर नेत्रालय घोसियां पहुंचने के लिए आप गोपालगंज जिला के हथुआ प्रखंड के कुसौंधी बाजार से एक किलोमीटर पूरब है तथा सेमराव से एक किलोमीटर पश्चिम है, जहां आप मोटरसाइकिल,  निजी वाहन  या बाई रोड हथुआ से कुसौंधी से ई रिक्‍शा या अटो से पहुंच सकते हैं।

कब होगा रजिस्‍ट्रे्शन  –   गुरूवार की सुबह से घोसियां में शंकर नेत्रालय में पहले रोगियों का रजिस्‍ट्रेशन होगा उसके बाद रोगियों का सब जांच निशुल्‍क किया जाएगा, उसके बाद जांच में ऑपरेशन योग्‍य पाए जाने पर आंख का आपरेशन किया जाएगा।

 

शिविर में कई रोगों का होगा ईलाज : इस विशेष शिविर में आंख रोग के अतिरिक्‍त महिला रोग विशेष डाॅॅ0संगीता चौधरी महिला रोग एवं बांझपन का ईलाज करेगी। वहीं प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषा डा0 रामाजी चौधरी, डा0 विशाल चौधरी के द्वारा हडडी रोग का ईलाज के साथ हाथ, पैर की हड्डियों के विकृति का ऑपरेशन निशुल्‍क करेंगें।

शिविर का यह करेंगे उदघाटन –   इस विशेष शिविर का उदघाटन सीवान जिला के दारौदा के भाजपा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्‍यास सिंह तथा सीवान के भाजपा जिलाध्‍यक्ष राहुल तिवारी एवं वहां मौजूद गणमान्‍य लोगों के उपस्थिति में करेेंगे।

कौन है ई शंकर चौधरी :  अभियंता शंकर चौधरी सीवान के वरिष्‍ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 रामाजी

चौधरी के अग्रज एवं नेत्र सर्जन डॉ0 शरद चौधरी के पिता तथा डा0 संगीता चौधरी के ससुर है तो डॉ0 विशोल चौधरी के बड़े पिता है।

प्रत्‍येक रविवार को होता है निशुल्‍क ईलाज – शंकर नेत्रालय घोसियां में प्रत्‍येक रविवार को डा0 शरद चौधरी आंख रोगियों का निशुल्‍क ईलाज करते है।

इस संबंध में डा0 शरद चौधरी ने श्रीनारद मीडिया को बताया कि पिछले वर्ष 254 मोतियाबिंद रोगियों का ऑंख का आपरेशन कर लेंस लगाया गया था। इस बार चार सौ रोगयों का आपरेशन का लक्ष्‍य रखा गया है, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। डाॅॅ0 चौधरी ने बताया कि इसके साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल भी वितरित किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि शिविर में आने वाले रोगियों को भोजन भी कराया जाएगा।

यह भी पढ़े

सरस्वती पूजा का आयोजन में लाइसेंस लेना अनिवार्य

महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख- सीएम योगी

इसरो ने रचा इतिहास, GSLV-एफ 15 रॉकेट लॉन्च

साधारण जिंदगी में पत्रकारिता की असाधारण सेवा किया आशा शुक्ला ने

100 के लिए संकट में नौकरी’ उगाही मामले में सस्पेंड होंगे BEO और दो शिक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!