यूपी की अब तक के खास समाचार  

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क-

➡लखनऊ- भारत सरकार के सर्वेक्षण में यूपी ने लगाई बड़ी छलांग,नए साल पर यूपी में जल जीवन मिशन का चमका सितारा,पहली बार तीन सितारा कैटिगिरी में पहुंचा उत्तर प्रदेश,यूपी के 2 जिले गाजियाबाद,महोबा तीन सितारा श्रेणी में,कई जिले 3 माह तक सर्वे में टॉप 5 में बने रहे,अक्टूबर से दिसंबर तक लगातार टॉप 5 श्रेणी में बने रहे,सीएम योगी के नेतृत्व में योजना बढ़ रही आगे,3 जनवरी के आंकड़ों में अचीवर्स श्रेणी में गाजियाबाद,तेजी से बढ़ने वाले जिलों में 3 सितारा रेटिंग में महोबा।

➡लखनऊ- मोहनलालगंज तहसील में अधिवक्ता महापंचायत शुरू,पुलिस उत्पीड़न के विरोध में अधिवक्ता महापंचायत,पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ अधिवक्ताओं में गुस्सा,लखनऊ,सेन्ट्रल,अवध बार एसोसिएशन के वकील मौजूद,बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य भी मौजूद,एसीपी समेत इंस्पेक्टर को हटाये जाने की मांग की,आरोपी दारोगाओं पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग,पुलिस कर्मियों को निलबिंत करने की भी उठी मांग,अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें निरस्त करने की मांग।

➡लखनऊ- एमएसएमई बुनकर योजना के संबंध में बैठक, योजना के संबंघ में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन, मुख्यमंत्री योगी ने योजना को लेकर बैठक की, सीएम ने बिजली चोरी को रोकने के निर्देश दिए, बुनकरों को बिजली बिल में दें सब्सिडी- सीएम , बुनकरों को अपग्रेड करें- मुख्यमंत्री योगी, उनके उत्पादों को समयानुकूल बनाएं- सीएम, ‘ढाई लाख से ज्यादा बुनकर पॉवरलूम से जुड़े हैं’, यही उनकी आजीविका का मुख्य साधन है-CM, हमें इस व्यवस्था को प्रोत्साहित करना है-CM.

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान,राहुल गांधी की यात्रा का कोई असर नहीं-मंत्री,’कांग्रेस जितनी मजबूत होगी सपा-बसपा कमजोर होगी’,सपा और बसपा को चिंता करने की जरूरत है-मंत्री,भाजपा के साथ में कोई नहीं टिक पाया- जयवीर,’आजम को इतिहास के पन्ने पलटकर देखना चाहिए’,’आजम खान के लोगों के साथ बहुत जुल्म किया है’।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का बयान,बजट बढ़ाने के लिए मंथन जारी- खन्ना,’विभिन्न विभागों के साथ मंथन शुरू किया’,’सभी विभागों से प्रस्ताव विभाग को मिल चुके’,’बजट बढ़कर 7 लाख करोड़ पार कर सकता’,’इन्वेस्टर समिट के बाद बजट सत्र बुलाया जाएगा’,उत्तर प्रदेश में लोगों का विश्वास बढ़ा है-खन्ना।

➡लखनऊ- बहू और बच्चों को होटल से बाहर निकाला,सामान को भी सड़क पर फेंक दिया गया,दर्जनों बाउंसरों को बुलाकर किया होटल से बाहर,होटल विश्वनाथ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद,बहू समेत मासूम बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल,नाका पुलिस मौके पर जाँच पड़ताल में जुटी,बच्चों को किया बाहर होटल पर लगाया ताला,नाका थाना क्षेत्र के होटल विश्वनाथ का मामला।

➡लखनऊ- मजदूरी का काम करने आए व्यक्ति की मौत,भोजन न करने की छुट्टी देने पर मजदूर की मौत,परिवार वालों ने लगाया ठेकेदार पर गंभीर आरोप,ठेकेदार पर जान से मार देने का लगाया आरोप,परिवार वालों ने घंटाघर चौराहे पर शव रख किया प्रदर्शन,थाना ठाकुरगंज के सतखंडा चौकी का मामला।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,खुशी दुबे की जमानत पर अखिलेश का ट्वीट,’भाजपा के अन्याय-नारी उत्पीड़न के दुष्प्रयासों की हार है’,भाजपा याद रखे अंततः जीत न्याय की होती है-अखिलेश,हमेशा जीत न्याय की होती है,अहंकार की नहीं-अखिलेश।

➡लखनऊ- 5 जनवरी को मुंबई में रोड शो करेंगे सीएम योगी,सीएम योगी ने स्वयं संभाली रोड शो की बागडोर,देश के बड़े निवेशक देख रहे उत्तर प्रदेश की ओर,विदेशों के बाद अब मुंबई से होगा घरेलू रोड शो,देश के बड़े उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम योगी।

➡लखनऊ- एकेटीयू वीसी प्रो.पीके मिश्र पर लगे आरोप,अधिकारों के दुरुपयोग,अनियमितताओं का आरोप,परीक्षा नियंत्रक ने पिछले साल मई में इस्तीफा दिया,इस्तीफे को नवंबर 2022 में स्वीकार किया गया,डिजिटल मूल्यांकन की फर्म को लेकर भी सवाल,एकेटीयू वीसी से राजभवन से हुआ जवाब तलब।

➡गाजियाबाद- भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक,Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा में CRPF ने बरती लापरवाही,राहुल गांधी ने यात्रा से दिल्ली की थी वापसी,रूट में बदलाव की जानकारी दिल्ली पहुंचने पर भेजी गई,रुट में बदलाव के 11 मिनट के बाद भेजी जानकारी,अफसरों को मौखिक रूप से दी गयी थी जानकारी,गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस जारी कर सकती है बयान।

➡वाराणसी- सतुआ बाबा और संत बालक दास ने भी किया समर्पण,अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहले ही कर दिया था समर्पण,साल 2015 हुए प्रतिकार यात्रा में हुए बवाल का है मामला,मामले में कोर्ट ने दिया था कुर्की का आदेश,20-20 हजार के निजी मुचलके पर दी अंतरिम जमानत,स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पहले ही मिल चुकी जमानत,कल फिर होगी दोनों की पेशी, कल होगी नियमित जमानत।

➡वाराणसी- पीएम मोदी देंगे विश्व के सबसे बड़े क्रूज की सौगात,सीएम होगी मंत्रियों के साथ रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद,पीएम मोदी वर्च्युअल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे,रविदास घाट से दिखाया जाएगा क्रूज को हरी झंडी,टेंट सिटी का काशी को मिलेगा सौगात,कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर ने किया निरीक्षण,रविदास घाट और टेंट सिटी का किया निरीक्षण।

➡रायबरेली- पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,हत्या के दोषियों पर कार्रवाई न होने से है नाराज,परिजनों ने एसपी से की मुलाकात,आरोपियों पर धमकी देने का लगाया आरोप,कोर्ट के आदेश पर दोषियों पर दर्ज हुआ था केस,भदोखर थाना पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप।

➡जालौन- कदौरा में पथरहेता खंड संख्या 6 में जमकर अवैध मौरंग खनन, खनन माफिया आनंद गुप्ता, गुड्डू सिंह को प्रशासन का संरक्षण, आवंटित खंड संख्या 6 से हटकर कर रहे मौरंग का अवैध खनन, भारी पोकलैंड मशीनें लगाकर जमकर अवैध खनन जारी, खनन नियमावली, NGT के आदेश की उड़ाई जमकर धज्जियां, आनंद गुप्ता, गुड्डू सिंह पर जिला प्रशासन नहीं करता कार्रवाई, बिना रॉयल्टी दिए निकाले जा रहे सैकड़ों ओवरलोड ट्रक.

➡रायबरेली- एक और रेप पीड़िता की सहायता राशि में हुआ खेल, अब तक रेप पीड़िता के खाते में नहीं पहुंचा अनुदान, कागजों पर मिल चुका अनुदान खाते में नहीं पहुंचा, खीरों थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता, 2016 में दर्ज कराया था मुकदमा, जांच के नाम पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को बचाने की कवायद.

➡बरेली- आईजीआरएस में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, डीएम ने डीसीओ गन्ना के वेतन रोकने के निर्देश दिए, आईजीआरएस में जिले की लगातार गिर रही रैंकिंग, रैंकिंग में सुधार के लिए जिलाधिकारी के सख्त निर्देश, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई.

➡अमरोहा- अमरोहा में नहीं थम रहा स्टंटबाजी का खेल, 2 फॉर्च्यूनर कार में हाईवे पर कर रहे स्टंट, नेशनल हाईवे पर जिंदगी को लगा रहे दांव पर, फिल्मी गाने पर स्टंट करने का वीडियो वायरल, गजरौला थाना क्षेत्र के एनएच- 9 का मामला.

➡औरैया- पूरे परिवार ने आत्महत्या की चेतावनी दी , हत्या के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज , ट्विटर पर अधिकारियों को दी जानकारी, भाई हत्या के मामले में नहीं हुई कार्रवाई, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप, मृतक का परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡सीतापुर- सीतापुर में बसपा नेता की नृशंस हत्या,खेत देखने गए बसपा नेता की हत्या हुई,खेत में ही पड़ा मिला बसपा नेता का शव,बहू को लेकर समधी से चल रहा था मुकदमा,सूचना के बाद ASP और CO मौके पर पहुंचे,पिसावां थाना क्षेत्र के जिगनिया गांव की घटना।

➡आगरा- इलेक्ट्रिक बस ने बाइक सवार युवक ने मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, चालक बस छोड़कर फरार,ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने इलेक्ट्रिक बस को अपने कब्जे में लिया, खंदौली थाना क्षेत्र के नाऊ की सराय की घटना.

➡कानपुर- इरफान सोलंकी को कोर्ट में पेश किया गया , MP MLA और गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया, पेशी के बाद कोर्ट से निकलने पर बोले सोलंकी, न्याय पर भरोसा है-इरफान सोलंकी, कलम भी इनकी, पेपर भी इनका-इरफान सोलंकी, अदालत सबकी है, अदालत सबकी है-सोलंकी, सोलंकी को महाराजगंज जेल लेकर निकली पुलिस.

➡गोरखपुर- प्रधानों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन जारी, बांसगांव ब्लॉक गेट पर प्रधानों का शुरू हुआ है धरना, बांसगांव ब्लॉक के सभी 69 प्रधान दे रहे हैं धरना, BDO बांसगांव पर मनमानी का आरोप लगा दे रहे धरना, BDO के तबादले तक धरना जारी रखने का आह्वाहन.

➡अमरोहा- ट्रक में पीछे से घुसी रोडवेज बस,हादसे में ट्रक के हेल्पर की मौके पर मौत,चालक रोडवेज को छोड़कर मौके से फरार,बस में बैठी सवारियों में मची चीख-पुकार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,डिडौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला।

➡कौशाम्बी- 8 घंटे के अंदर अपहरण की घटना का खुलासा,खुद को किडनैप करने की अभियुक्त ने रची थी साजिश,बेटी के केस की पैरवी कर रहा था अपहृत पिता,एसपी ने SOG समेत लगाई थी कई टीमें,पुलिस टीम ने लखनऊ से किया बरामद,चरवा थाने के कमालपुर का मामला।

➡मऊ- युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर सिर रखकर दी जान, पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आकर दी जान, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का मामला.

➡बिजनौर – सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत, अमरोहा में तैनात सिपाही दिनेश कुमार की मौत, नूरपूर थाना क्षेत्र के रतनगढ़ का मामला.

➡अल्मोड़ा- 5 लाख की ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार, एटीएम क्लोनिंग के जरिये करते थे ठगी, अल्मोड़ा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया, 25 हजार का इनामी शरद मिश्रा गिरफ्तार, 5 सालों से फरार था मोस्ट वांटेड शरद मिश्रा.

➡श्रीनगर – बुजुर्ग मरीज की नाक में निकला 5 इंच की जोंक , नाक में दर्द और खून निकलने की थी शिकायत, दूरबीन के जरिये डॉक्टर ने जोंक को नाक से निकाला, टिहरी हिन्डोला खाल ब्लॉक निवासी है मरीज, 1 माह से नाक में दर्द और खून निकलने से परेशान था, सभी अस्पतालों में जांच कराने के बाद भी सुधार नहीं हुआ , परेशान होकर संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचा, ईएनटी एक्सपर्ट डॉक्टर ने दूरबीन के जरिए निकाला जोंक.

➡देहरादून- ऋषभ पंत मैक्स अस्पताल से शिफ्ट किए गए,देहरादून से मुंबई के लिए रवाना हुए ऋषभ पंत,मैक्स अस्पताल में पंत की सभी प्रारंभिक जांच हुई,सिर का और पीठ का MRI टेस्ट भी किया गया,सिर पर जो कट था उसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई,मुंबई के लीलावती अस्पताल किया जाएगा शिफ़्ट।

➡देहरादून- देहरादून से मुंबई शिफ्ट किए जा रहे ऋषभ पंत, मुंबई के लीलावती अस्पताल में होगा पंत का इलाज, बेहतर इलाज के लिए DDCA का फैसला, मुंबई के लिए रवाना हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत, रुड़की में सड़क हादसे में घायल हुए थे पंत.

➡हल्द्वानी- रेलवे अतिक्रमण पर हल्द्वानी पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल,उत्तर प्रदेश से भेजा गया है 10 लोगों का प्रतिनिधिमंडल,सांसद एसटी हसन समेत 10 नेता पहुंचे हल्द्वानी,अखिलेश यादव के निर्देश पर भेजा गया प्रतिनिधिमंडल,अतिक्रमण की जद में आ रहे लोगों से की बातचीत,रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश मुख्यालय को सौंपेगा प्रतिनिधिमंडल,HC के निर्देश के बाद 78 एकड़ जमीन से हटना है अतिक्रमण।

➡रुद्रपुर- 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार,हत्या के मामले में फरार चल रहा था,आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा,दलजीत सिंह की गोली मार कर हत्या की थी,मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट के पास की थी हत्या,पंतनगर पुलिस ने नसीमगंज बिलासपुर से गिरफ्तार किया,8 आरोपियों पहले ही जेल भेज दिया गया था,घटना में शामिल 1 आरोपी अभी भी चल रहा फरार।

➡रुड़की- कोरोना संक्रमित पाया गया सिपाही, हरिद्वार ट्रेनिंग पर गया था सिपाही, सिविल लाइन कोतवाली का है सिपाही , अन्य पुलिसकर्मियों की भी जांच शुरू.

➡दिल्ली- दिल्ली में लड़की के अपहरण की कोशिश का मामला,दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने जारी किया नोटिस,अपहरण की कोशिश पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी,महिला आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है,पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त को नोटिस जारी किया है,आयोग ने FIR की कॉपी,गिरफ्तारी की जानकारी मांगी है।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान,ग्रीन हाईड्रोजन हब बनाया जाएगा- ठाकुर,’विकास के लिए हाईड्रोजन हब बनाने पर जोर’,नेशनल ग्रीन हाईड्रोजन मिशन को मंजूरी,अनुसंधान में 400करोड़ खर्च किए जाएंगे,हिमाचल के सुन्नी डैम पावर को मंजूरी,50 लाख टन ग्रीन हाईड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य-ठाकुर,भारत ग्रीन हाईड्रोजन का हब बनेगा- ठाकुर।

➡दिल्ली- भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बयान, विपक्ष को जोड़ने के लिए राहुल गांधी निकले हैं- सुब्रत, समर्थन दिया गया, लेकिन सड़क पर कोई नहीं आया-सुब्रत, इसलिए राहुल सिर्फ तीन जिले ही पहुँच रहे है- सुब्रत पाठक, यूपी में राहुल गांधी कोई कमाल नहीं कर पाएंगे-सुब्रत.

➡दिल्ली- दिल्ली के कंझावला केस से जुड़ी खबर, अंजलि के परिवार से मिले मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की मुलाकात, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा, मनीष सिसोदिया के साथ संजय सिंह भी मौजूद, यह दरिंदगी के अलावा कुछ नहीं है- सिसोदिया, ‘ऐसा हो नहीं सकता कि कार सवारों को पता न चला हो’, परिवार के सदस्य को जल्द नौकरी देने का वादा, दिल्ली सरकार से पूरी मदद मिलेगी- सिसोदिया.

➡दिल्ली- खुशी दुबे की जमानत पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली-प्रियंका, कोर्ट के इस फैसले से न्याय की जीत हुई- प्रियंका, खुशी दुबे को प्रताड़ित करना अन्याय की पराकाष्ठा, जेल में डालना,प्रताड़ित करना अन्याय की पराकाष्ठा, भाजपा सरकार ने नाकामी पर पर्दा डालने के लिए जेल में डाbला.

➡दिल्ली- सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती , रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं l

यह भी पढ़े

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी  आनंद पुष्कर ने छपरा के विद्यालयों का किया भ्रमण

अमनौर की खबरें :  पुलिस नें 278 लीटर देशी शराब के साथ धंधोंबाज़ को किया गिरफ्तार 

मशरक की खबरें :  बीआरसी सभागार में शिक्षक गोष्ठी सह वर्कशॉप आयोजित

सीवान में लायंस क्लब और यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन ने आयोजित किया दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान समारोह

छपरा के गुदरी बाजार में चोरी के मामले पर बोले विधायक, सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक

एक्शन में DGP भट्टी, ADG ऑपरेशन ने डीआईजी-एसपी मांगा …डीजीपी ने तुरंत दो IPS अफसरों को किया प्रतिनियुक्त

Raghunathpur: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!