यूपी की अब तक की खास खबरें

 

यूपी की अब तक की खास खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश के आई ए एस अधिकारीयो की डीपीसी कल

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के 97 आई ए एस अधिकारीयो के प्रमोशन की फ़ाइलें तैयार. प्रदेश में 4 आई ए एस प्रमुख सचिव और 17 आई ए एस अधिकारी बनेंगे सचिव ।
उत्तर प्रदेश में इस बार किसी भी आई ए एस अधिकारी की अपर मुख्य सचिव रैंक पर पदोन्नति नहीं होगी । उत्तर प्रदेश में 20 आई ए एस अधिकारी अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं जिनके रिटायर होने पर ही भरेगी सीट.
उत्तर प्रदेश में 99 बैच के आईएएस अफसर सचिव से प्रमुख सचिव होंगे. उसमें संयुक्ता समद्दार, रविंद्र, नवदीप रिनवा और पी गुरु प्रसाद प्रमुख हैं.
प्रमुख सचिव के साथ ही 2008 बैच के 17 आईएएस अफसर सचिव रैंक में प्रमोट होंगे. इसमें से चार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति और इंटरस्टेट कैडर डेप्युटेशन पर तैनात हैं.
एक जनवरी, 2024 को सचिव पद पर प्रमोट होने वाले आईएएस अधिकारियों में किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, पवन कुमार, डॉ. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी चंद्रकला, अनिल धींगरा, राजेश कुमार, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चंद्रभूषण सिंह, बिमल कुमार दुबे, सुखलाल भारती, डॉ. वेदपति मिश्रा और अखिलेश सिंह का नाम शामिल है.
इसमें सौम्या अग्रवाल, अनिल धींगरा, अखिलेश सिंह, बालकृष्ण त्रिपाठी को पहले ही प्रभारी मंडलायुक्त और चंद्रभूषण सिंह को प्रभारी परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है ।पवन कुमार को भी इंचार्ज सचिव, मेडिकल एजुकेशन के पद पर तैनाती दी गई है ।

➡️ लखनऊ । अयोध्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या पहुंचकर पूजा अर्चना कर मंदिर निर्माण से जुड़ी विकास कार्यों निरीक्षण कर समीक्षा की । मुख्यमंत्री श्री योगी ने रेलवे स्टेशन रेल पथ का भी निरीक्षण किया ।

➡️ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर दूरदराज से आए लोगों की समस्याएं सुनकर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए ।

 

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बया जीन, विपक्ष सभी का अपमान करता हैं- भूपेंद्र चौधरी, ‘विपक्ष के नामदार सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए’, ‘कमजोर वर्ग नेतृत्व करे,ये विपक्ष को बर्दाश्त नहीं’

➡️ मुम्बई -आर्थिक मुश्किलों से जूझ रही एयरलाइंस स्पाइसजेट
मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने नया जीवनदान दिया
हरिहर महापात्रा ने स्पाइसजेट में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश किया
हरिहर महापात्रा बनेंगे स्पाइसजेट के 19 फीसदी हिस्सेदार

➡लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने की साप्ताहिक समीक्षा , सभी कमिश्नर और DM के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कृषि, राजस्व तथा बाल विकास के कार्यों की समीक्षा की, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, कार्मिकों का वेतन भुगतान मानव सम्पदा पोर्टल से होगा, सभी कार्मिकों का डाटा पोर्टल पर कराया जाए अपडेट-CS, जनपदों में शीत लहर से बचाव की व्यवस्था करें-CS, ठंड में खुले आसमान के नीचे कोई व्यक्ति सोता न मिले-CS.

➡लखनऊ- KGMU ट्रामा में संविदा कर्मियों से मिले डिप्टी सीएम , अस्पताल में हड़ताल की तो लगेगा एस्मा- ब्रजेश पाठक,हड़ताली कर्मचारियों को डिप्टी सीएम ने दी चेतावनी ,मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- ब्रजेश, कार्यदायी संस्था के खिलाफ भी होगी कार्रवाई-ब्रजेश,अस्पताल परिसर में हड़ताल बर्दाश्त नहीं होगी-ब्रजेश ,हड़ताल करने पर एस्मा लगाया जाएगा -ब्रजेश ,अगर कोई शिकायत है तो सीधे मिलें- ब्रजेश पाठक,हड़ताल से कोई हल नहीं निकलेगा- ब्रजेश पाठक ,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मरीजों का हाल-चाल लिया , अस्पताल प्रबंधन और संविदा कर्मचारियों से बातचीत की

➡लखनऊ- KGMU के संविदा कर्मियों का धरना हुआ खत्म, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से वार्ता के बाद धरना खत्म, हजारों आउटसोर्सिंग कर्मी कल से धरने पर बैठे थे, ट्रामा सेंटर में डिप्टी सीएम ने कर्मचारियों से की बात, डिप्टी सीएम से वार्ता के बाद कर्मचारियों का धरना खत्म.

➡रायबरेली- अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से 1100 ग्राम गांजा बरामद, मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया अभियुक्त, ऊंचाहार पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार.

➡अमरोहा – किसानों ने वेव इंडस्ट्रीज के खिलाफ खोला मोर्चा,कई सौ किसानों ने वेव इंडस्ट्रीज पर डाला डेरा ,डिस्टलरी प्लांट में किसानों ने की तालाबंदी ,मिल के गेट पर धरने पर बैठे कई किसान , युवाओं को नौकरी न देने से नाराज है किसान, वेव इंडस्ट्रीज के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू, धनौरा के वेव शुगर मिल मलेशिया का मामला.

➡बिजनौर- गुलदार हमले को लेकर भीम आर्मी का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, प्रदर्शन में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, प्रशासनिक अधिकारियों ने मजदूर की नहीं ली सूद- चंद्रशेखर, ‘गुलदार के हमले से मजदूर बच्चों सहित 25 लोगों की मौत’, मृतकों के लिए 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग- चंद्रशेखर, ‘विपक्ष संसद के बर्खास्तगी का मामला सरकार की तानाशाही’ , भाजपा के इशारे पर गलत पिच पर खेल रहे उपराष्ट्रपति- चंद्रशेखर.

➡इटावा- इटावा पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बयान, ‘अखिलेश और नेताजी के कार्यकाल में यूपी में हुआ विकास’,‘BJP के लोग सिर्फ झूठे वादे करते हैं विकास नहीं करते हैं’ , बीएसपी, बीजेपी की नीतियों पर करती है काम- शिवपाल , ‘2024 में भाजपा केंद्र से जाएगी, फिर यूपी से जाएगी’, ‘मजबूती के साथ लड़ा जाएगा 2024 का लोकसभा चुनाव’.

➡फिरोजाबाद- कंटेनर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, बेटे का ऑपरेशन करवाकर लौट रहे थे दंपत्ति , बाइक पर बैठी महिला की मौके पर मौत , पति तथा बेटा हुआ मामूली रूप से घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिकोहाबाद क्षेत्र के NH 2 नगला कोठी की घटना.

➡फतेहपुर – गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन,7 सूत्रीय मांगों को लेकर की जमकर नारेबाजी ,महिलाओं के साथ पहुंची थी अध्यक्ष हेमलता पटेल ,जिंदपुर के अवैध टोल प्लाजा को बंद कराने की मांग,ओवरलोड के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की , जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा.

➡मुजफ्फरनगर- पॉस्को कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई सजा, 20 साल का कारावास,41 हजार का लगा जुर्माना, 23 अप्रैल को नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म, जुर्माने की रकम से 30 हजार पीड़िता को दिए जाएं-कोर्ट, मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र की घटना.

➡गाज़ियाबाद- 24 घंटे के कोरोना की तीसरी रिपोर्ट आई पॉजिटिव, BJP पार्षद की माता भी हुई कोरोना संक्रमित, जिला अस्पताल की जांच रिपोर्ट में हुई पुष्टि, उषा तयगी भी हुई कोरोना संक्रमित.

➡अहमदाबाद- अडानी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अडानी पहुंचीं नर्मदा, 200 से अधिक स्वयंसेवकों से नर्मदा में मुलाकात की, सुपोषण को बढ़ावा देने वाले स्वयंसेवकों से मुलाकात की, गुजरात के आदिवासी जिले नर्मदा में एक दिन बिताया, फॉर्च्यून सुपोषण 2018 से 5 प्रशासनिक ब्लॉकों में संचालित, डेडियापाड़ा, गरुड़ेश्वर, तिलकवाड़ा, सागबारा और नंदोद में संचालित, परियोजना का लक्ष्य बच्चों में कुपोषण से निपटना है, नर्मदा में लोगों के समग्र स्वास्थ्य के लिए पोषण को बढ़ावा, सुपोषण 38,388 बच्चों, 7,991 किशोरियों को कवर कर रहा, डॉ.प्रीति अदानी ने सुपोषण परियोजना की सराहना की, सबसे कमजोर आबादी तक पहुंचने में समर्पण की सराहना, डॉ.प्रीति अदाणी नांदोद ब्लॉक के माथावाड़ी गांव भी पहुंचीं, समुदाय के सदस्यों, आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स से बात की, संगिनी किरण तड़वी ने पालन-पोषण का अनुभव साझा किया.

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान, कुश्ती संघ अध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर बोले,मैं सत्य के रास्ते पर आगे रहता हूं-बृजभूषण ,देश के लोगों ने साथ दिया है- बृजभूषण शरण ,11 महीने से लगा ग्रहण अब खत्म हुआ-बृजभूषण, नई फेडरेशन हमसे अच्छा काम करेगी-बृजभूषण.

➡दिल्ली- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर की मांग, पशु चालित वाहनों को GST कर मुक्त करने की मांग ,पहले पशुचालित वाहनों के एक्सेल,व्हील कर मुक्त थे-जयंत, अब इन पर 18% जीएसटी लगा दिया गया- जयंत ।

➡लखनऊ- भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन , उपराष्ट्रपति के अपमान पर भाजपा कार्यकर्ता का प्रदर्शन, राहुल गांधी का किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने फूंका पोस्टर, डीएम ऑफिस के बाहर किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, संसद भवन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद, राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्पीकर से मिले, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कर रहे हैं मुलाकात.

➡देहरादून- यूसीसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान , उत्तराखंड देश के उन प्रथम राज्यों में से एक है-धामी, ‘ड्राफ्ट को तैयार करने में टीम भी गठित की गई थी’, ‘तैयार करने वाली ड्राफ्ट कमेटी से हमारी बात हुई है’, ‘उन्होंने कहा है की जनवरी माह में अपनी रिपोर्ट दे देंगे’ , ‘जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी में पेश करेंगे’, एक सत्र बुलाकर विधानसभा में पेश करेंगे-सीएम धामी.

➡लखनऊ- संजीव कुमार सिंह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव बने, 2015 बैच के आईएफएस अफसर हैं संजीव कुमार सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अजय शर्मा का चार्ज हटाया गया, अजय शर्मा अब मेंबर सेक्रेटरी पद पर नहीं रहेंगे.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का मामला, सर्वे की रिपोर्ट को लेकर मुस्लिम पक्ष ने डाला प्रार्थना पत्र, ईमेल के जरिए सर्वे की स्टडी रिपोर्ट की मांग की, हिंदू पक्ष ने भी रिपोर्ट प्राप्त करने की अर्जी लगाई है, 18 दिसंबर को ASI ने कोर्ट में पेश की थी स्टडी रिपोर्ट, ASI ने सील बंद लिफाफे में कोर्ट में पेश की है रिपोर्ट, मामले में दोपहर लगभग 2 बजे के बाद होगी सुनवाई.

➡बदायूं- हिस्ट्रीशीटर मुन्ना शेट्टी थाने में सरेंडर करने पहुंचा, तख्ती ड़ालकर पहुंचा थाने में सरेंडर करने पहुंचा, फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाया था, एक व्यक्ति को जान से मारने को लेकर किए थे फ़ायर, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया तमंचा, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का मामला.

➡इटावा- सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पहुंचे इटावा, सौंदर्यीकरण, शिलान्यास कार्यक्रम में शिवपाल यादव मौजूद, तालाब में भव्य सौंदर्यीकरण, शिलान्यास का हो रहा कार्यक्रम,शिवपाल सिंह यादव के साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद, हजारों की सख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

➡फतेहपुर – फतेहपुर में महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट, महिला को लाठी डंडों से दबंगों ने जमकर पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,सबीना की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस , ललौली थाना कस्बे के नूरगंज मोहल्ले का मामला

➡वाराणसी- गैंगस्टर एक्ट मामले में घोसी सांसद अतुल राय बरी, मंडुआडीह थाने में दर्ज था अतुल राय पर मुकदमा,2009 में अतुल राय के खिलाफ दर्ज हुआ था केस , वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला, बीएसपी से घोसी सांसद हैं अतुल राय , साढ़े 4 साल से नैनी जेल में बंद हैं MP अतुल राय.

➡कौशाम्बी- दिनदहाड़े JCB से हो रहे मिट्टी खनन पर कार्रवाई , भारी मात्रा में मिट्टी का हो रहा था अवैध खनन, दशरथ नाम के खनन माफिया पर केस दर्ज , पुलिस और राजस्व टीम ने JCB को सीज किया, थाना सैनी के परास मुंगरी गांव का मामला.

➡दिल्ली- कौशाम्बी से बीजेपी सांसद ने पीएम से की मुलाकात, सांसद विनोद सोनकर ने की पीएम मोदी से की मुलाकात, संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, मुलाकात में डिफेंस कॉरिडोर को आगे बढ़ाने की मांग की, डिफेंस कॉरिडोर को प्रयागराज तक लाने की मांग की, कौशाम्बी होते हुए प्रयागराज तक लाने की मांग की.

➡हरिद्वार- जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद के 25 वर्ष पूरे, आचार्य महामंडलेश्वर पद के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन, 3 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन, 24 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन राव भागवत रहेंगे मौजूद, 25 दिसंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे शामिल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,सीएम योगी होंगे शामिल , उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे मौजूद , 26 दिसंबर को उत्तराखंड राज्यपाल कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल भी शिरकत करेंगे.

➡हरिद्वार – डीजीपी अभिनव कुमार पहुंचे हरिद्वार, हरिद्वार में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, वीवीआईपी के दौरों को लेकर व्यवस्थाओं को देखा, हरिहर आश्रम में 3 दिवसीय महोत्सव, दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में पहुंचेंगे कई VVIP, 23 दिसंबर को उपराष्ट्रपति भी पहुंचेंगे हरिद्वार, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.

➡दिल्ली- मंत्री अनुराग ठाकुर ने ने एक्स पर किया पोस्ट, प्रेस की स्वतंत्रता मोदी सरकार की गारंटी है- अनुराग, भारत में अभिव्यक्ति की आजादी हर व्यक्ति को है, प्रेस को लिखने की पूरी स्वतंत्रता है- अनुराग ठाकुर, प्रेस को लिखने की स्वतंत्रता आगे भी रहेगी- अनुराग, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया पोस्ट, राज्यसभा में दिये बयान को अनुराग ठाकुर ने किया पोस्ट.

➡दिल्ली-कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, जयराम रमेश,पवन खेड़ा,अभिषेक मनु सिंघवी पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी बैठक के लिए पहुंची, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में पहुंचे, राहुल गांधी,अधीर रंजन चौधरी,दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे.

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले जाट सांसद, BJP के जाट सांसदों ने जगदीप धनखड़ से की भेंट,केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के नेतृत्व में मुलाकात , विपक्षी नेताओं द्वारा किए गए अपमान की निंदा की.

➡दिल्ली- लोकसभा से 3 और सांसद निलंबित किए गए, नकुल नाथ,डीके सुरेश,दीपक बैज निलंबित हुए, शीतकालीन सत्र में अबतक 146 सांसद निलंबित

➡दिल्ली- जंतर मंतर पर कांग्रेस नेता कल करेंगे प्रोटेस्ट, सुबह 11 बजे जंतर मंतर पर करेंगे प्रोटेस्ट, सांसदों के निलंबन के विरोध में करेंगे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!