यूपी की अब तक के खास समाचार 

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡लखनऊ- श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का निधन, सीएम योगी ने निधन पर शोक व्यक्त किया , विद्यासागर जी का ब्रह्मलीन होना बड़ी क्षति-सीएम, ये आध्यात्मिक जगत के लिए अपूर्णीय क्षति-सीएम, उनका ब्रह्मलीन होना समाज के लिए क्षति-सीएम, जैन पंथ के संत का ब्रह्मलीन होना बड़ी क्षति-सीएम, विद्यासागर जी को कोटि-कोटि नमन – सीएम योगी.

➡लखनऊ- आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति एक बार फिर बढ़ायी गयी, मुरादाबाद कमिश्नर हैं आईएएस आंजनेय कुमार सिंह , IAS आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति बढ़ाई गई, आंजनेय कुमार की प्रतिनियुक्ति 6 महीने के लिये बढ़ायी गयी, प्रतिनियुक्ति को लेकर DOPT ने आदेश जारी किया, यूपी के मऊ जनपद के निवासी हैं आंजनेय कुमार सिंह, आंजनेय कुमार सिंह मूल रूप से सिक्किम कैडर के IAS हैं, यूपी में प्रतिनियुक्ति 14 फ़रवरी 2024 को पूर्ण हो चुकी थी.

➡लखनऊ- अनामिका जैन अंबर ने एक्स पर किया पोस्ट , पूज्य श्री विद्यासागर जी महाराज का विछोह-अनामिका, महाराज जी का विछोह बहुत बड़ी क्षति है- अनामिका जैन, आज हर जैन धर्मावलंबी की आंखे सजल हैं-अनामिका, अपने आराध्य को अंतिम विदाई दे रही हैं-अनामिका जैन.

➡संभल- ओवैशी के पीएम को पुजारी बताए जाने पर बोले प्रमोद कृष्णम, भारत का सौभाग्य है की देश का पीएम पुजारी है- प्रमोद कृष्णम, पीएम पुजारी हैं देश की माटी के,मां भारती के,मुझे फक्र है-कृष्णम, पीएम भारत को विश्व गुरु बनाने की और अग्रसर हैं-कृष्णम.

➡संभल – श्री कल्कि धाम में कल्कि मंदिर का शिलान्यास कल, सैकड़ों गुरुकुल विद्यार्थी कल्कि धाम में पहुंचे, संतों के साथ वेद मंत्रों का जाप करेंगे गुरुकुल विद्यार्थी, आज भूमि पूजन स्थल पर ले जाई जाएगी शिलाएं, मंदिर भूमि पूजन के लिए जयपुर से आई है शिलाएं, अब तक संतों की टेंट सिटी में पहुंचे हजारों संत, ऐचोडा कंबोह गांव में बनाई गई है संतों की टेंट सिटी.

➡प्रयागराज- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज प्रयागराज पहुंचेगी, नेहरू गांधी के पैतृक आवास आनंद भवन से होगी शुरुआत, दोपहर तीन बजे होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत, आनंद भवन के पास कटरा इलाके में युवाओं से करेंगे संवाद, प्रतापगढ़ के बॉर्डर पर राहुल रात्रि विश्राम का भी कार्यक्रम है, राहुल गांधी दोपहर ढाई बजे के करीब बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

➡बरेली- महिला से छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज ,तहसीलदार के ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज हुआ ,पति के साथ ऑटो से जा रही महिला से की थी छेड़छाड़,ड्राइवर नीरज ने बीच सड़क की थी छेड़छाड़,विरोध करने पर महिला के पति को डंडे से पीटा था,पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर दर्ज हुआ केस ,नबाबगंज के लेखपाल प्रशिक्षण केंद के सामने का मामला.

➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद के गंगा नदी में गिर रहा नाले का पानी,गंदे नाले के पानी से कल्पवासियों में फैल रहा संक्रमण,रामनगरिया मेला में आ रहे श्रद्धालु हो रहे हैं बीमार ,श्रद्धालु गंगा नदी में गंदा नाला रोकने की उठा रहे मांग,रामनगरिया मेला में बनाया गया है अस्थाई अस्पताल ,फर्रुखाबाद के पांचाल घाट रामनगरिया मेले का मामला

➡मैनपुरी- मंडलायुक्त पहुंचेंगी आज जनपद में ,उधम आमुखीकरण कार्यक्रम में करेंगी प्रतिभाग,नगर के आरसी डिग्री कॉलेज में होगा कार्यक्रम ,मुख्यातिथि के रूप में करेंगी प्रतिभाग,मंडलायुक्त आने को लेकर प्रसाशन में हलचल

➡कानपुर – करंट की चपेट में आकर कर्मचारी की हुई मौत,मौत की सूचना पर परिजनों से साथ पहुंचे ग्रामीण,पिहानी कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहा था युवक,मालिक परिजनों पर बना रहे समझौते का दबाव, भारी संख्या पुलिस बल मौके पर मौजूद,अरौल थाना क्षेत्र के पिहानी कोल्ड स्टोरेज का मामला.

➡रुड़की- गायत्री मिल में आग लगने का मामला, मिल में 8 घंटे से लगातार लगी हुई आग, 10 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, करोड़ों रूपए से अधिक के नुकसान का अनुमान, आग लगने का अभी तक नहीं लग सका कारण, फायर ब्रिगेड, प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद, रुड़की के नारसन इलाके का मामला.

➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट , डबल इंजन सरकार मतलब बेरोज़गारों पर डबल मार-राहुल, बेरोज़गारी की बीमारी से UP का हर तीसरा युवा ग्रसित है-राहुल, जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं-राहुल गांधी , न्यूनतम योग्यता वाले पदों पर डिग्री होल्डर्स लाइन में हैं-राहुल, ‘ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और PHD होल्डर्स लाइन लगा कर खड़े हैं’, भर्ती निकलना एक सपना है – राहुल गांधी , भर्ती निकले तो पेपर लीक, पेपर हुआ तो रिजल्ट का पता नहीं-राहुल, रिजल्ट आने पर जॉइनिंग के लिये कोर्ट का चक्कर- राहुल गांधी, कांग्रेस की नीतियां युवाओं के सपनों के साथ न्याय करेंगी-राहुल, हम उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाने देंगे-राहुल गांधी.

➡दिल्ली- बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन का पहला सत्र शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा अधिवेशन में पहुंचे, भारत मंडपम में चल रहा बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन.

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर किया पोस्ट , आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को लेकर पोस्ट , महापुरुष का ब्रह्मलीन होना अपूरणीय क्षति है-अमित शाह, देश और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है-अमित शाह, उन्होंने सिर्फ मानवता के कल्याण को प्राथमिकता दी-शाह, मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं-अमित शाह, महाराज जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है-शाह, उनके सभी अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं-शाह.

➡दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा का संबोधन, राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद- जेपी नड्डा, राम मंदिर राष्ट्रीय चेतना का मंदिर बन गया है-नड्डा, 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा-जेपी नड्डा, देश मोदी जी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है-नड्डा, मोदी जी ने देश को एक सूत्र में पिरोया-जेपी नड्डा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार-नड्डा, भारत उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर-जेपी नड्डा, देश गुलामी की मानसिकता से बाहर आया-नड्डा.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट , आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी का जाना अपूरणीय क्षति-पीएम, महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए अपूरणीय क्षति है-पीएम, उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे-पीएम मोदी, वे समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे-पीएम, मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा-पीएम, पिछले वर्ष उनसे हुई भेंट मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी-पीएम , तब आचार्य जी से मुझे भरपूर स्नेह और आशीष प्राप्त हुआ था-पीएम, उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा-पीएम.

➡दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन , अधिवेशन में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ा रहे-अमित शाह, गृह मंत्री अमित शाह प्रस्ताव पेश कर रहे हैं,अमित शाह विपक्ष के प्रस्ताव पेश कर रहे हैं, विपक्ष की राजनीति पर प्रस्ताव रख रहे अमित शाह , 2024 में फिर पीएम बनेंगे मोदी जी-अमित शाह , 10 साल में तेजी से विकास हुआ – अमित शाह , 10 साल में देश सुरक्षित और समृद्ध हुआ- अमित शाह , देश ने 77 साल में 17 लोकसभा चुनाव देखे-अमित शाह , गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है-अमित शाह.

Leave a Reply

error: Content is protected !!