पुलिस अधीक्षक, सारण ने  मुफ्फसिल थाना का किया  वार्षिक निरीक्षण  

पुलिस अधीक्षक, सारण ने  मुफ्फसिल थाना का किया  वार्षिक निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

पुलिस अधीक्षक, सारण ने मुफ्फसिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया । वार्षिक निरीक्षण के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफ्फसिल एवं थानाध्यक्ष मुफ्फसिल उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुफ्फसिल थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में वारंट एवं कुर्की की संख्या अधिक लंबित रहने के कारण थानाध्यक्ष मुफ्फसिल से स्पष्टीकरण की मांग गयी है। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा  व्‍यवहार बना कर रखें।

यह भी पढ़े

खगड़िया में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, सोएं अवस्था में अपराधियों ने उतारा मौत के घाट

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी- भाजपा

सीवान में विकास को बुनियादी मजबूती देगा राम जानकी पथ!

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के परिवार में IAS-IPS और 28 डॉक्टर है

जन सुराज पार्टी की युवा संघर्ष यात्रा अमनौर पहुंची

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!