प्रत्याशियों के साथ घूमने वाले समर्थकों पर भी होगी करवाई,अबतक 2000 लोगो पर 107 की करवाई

प्रत्याशियों के साथ घूमने वाले समर्थकों पर भी होगी करवाई,अबतक 2000 लोगो पर 107 की करवाई

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मशरक प्रसाशन अपनी तैयारी में जुट गया है।मशरक में 20 अक्टुबर को पंचायत निर्वाचन को लेकर मतदान होना है।जिसके लिए मुखिया,सरपंच,समिति,वार्ड एवं पंच पदों पर चुनाव होना है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के साथ क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए घूमने वाले और हंगामा करने वाले समर्थकों पर भी धारा 107 की कारवाई की जाएगी।

 

अबतक थाना क्षेत्र में 2000 असामाजिक तत्वों पर धारा 107 के तहत करवाई की है। क्षेत्र के अन्य उपद्रवियों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।जिससे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। सभी पंचायतों से ऐसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है।जिनसे शांति भंग होने की आशंका है। उनपर करवाई की जाएगी।

वही उन्होंने बताया कि कवलपुरा पंचायत में आचार संहिता उल्लघंन की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी पद के प्रत्याशी के साथ पांच ही समर्थक रह कर प्रचार कर सकते हैं वही प्रचार के लिए वाहन और लाउडस्पीकर का लाइसेंस लेना होगा। बिना परमिशन के होडिंग बैनर या प्रचार गाड़ी और भीड़ भाड़ कर प्रचार करते पाए जातें हैं तो तो उस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

 

यह भी पढ़े

भारतीय मानक ब्यूरो राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप मानक तैयार कर रहा है: अश्विनी चौबे

अगर देखनी है सुंदर दुनिया तो मानें डाक्टर का कहना.

बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में विस्तार से बंगाल और पंजाब में सियासी बवाल,क्‍यों?

पूजा पंडालों में लोग लगवा रहे हैं कोविड टीका: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!