मशरक में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही नियोजित शिक्षिका पर निगरानी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मशरक में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही नियोजित शिक्षिका पर निगरानी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण मशरक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरसन में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर पिछले 16 वर्षों से नियोजित शिक्षिका के रूप में कार्यरत शिक्षिका पर निगरानी विभाग के द्वारा मशरक थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला सामने आया है जिससे प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

मामलेे में निगरानी के द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी कांड संख्या 22/22 में बताया गया है कि पटना हाईकोर्ट में दर्ज जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश से फर्जी शिक्षकों की जिलावार जांच-पड़ताल की जा रही है उसी में जिला कार्यक्रम अधिकारी सारण द्वारा भेजें गये फोल्डर में मशरक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरसन में कार्यरत नियोजित शिक्षिका मीरा कुमारी पिता विक्रमा मांझी गांव पदमौल पोस्ट-अरना का नियोजन 2006 में प्रखंड शिक्षिका के रूप में हुई है।

शिक्षिका मीरा कुमारी के द्वारा नियोजन इकाई को दिए आवेदन तथा इंटर का प्रमाणपत्र निगरानी को उपलब्ध कराया गया। जिसमें इंटर अंक पत्र रौल कोड-4121 रौल नम्बर-10098 वर्ष 1995 प्राप्तांक 554 श्रेणी प्रथम को सत्यापन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया तों सत्यापन कराए जाने के क्रम में प्रमाण पत्र फर्जी होने तथा गलत तरीके से छेड़़छाड़ कर अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र की जगह दूसरे के अंक पत्र पर गलत तरीके से दूसरे के नाम की जगह पर अपना नाम दर्ज किए जाने की बात 26 फरवरी 21को सामने आई। निगरानी द्वारा नियोजित शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

मशरक में सड़क निर्माण कार्य में लगा मजदुर झुलसा‚ कंट्रक्शन कंपनी में मजदूरों के  सुरक्षा नहीं है कोई व्यवस्था

भेल्दी थाना क्षेत्र में किसानों में यूरिया खाद की हाहाकार मचा

बलुआ टोला गांव के प्रेमी का देशी पिस्टल के साथ फोटो वायरल, पुलिस जांच पड़ताल शुरू

हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहद शिक्षकों को किशोरावस्था के प्रति जागरूक किया

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण ने दलित बस्ती में गरीबों एवं जरूरतमंदो के बीच किया कंबल का वितरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!