सूर्यकुमार यादव पर राजनीति करने का आरोप-पाक पत्रकार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने दुबई के मैदान पर 147 रनों का टारगेट दो गेंद बाकी रहते चेज किया और नौवीं बार खिताब जीता। यह 17वें संस्करण में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान तीसरा मैच था।
भारत ने तीन मैचों में चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान को शिकस्त दी। दोनों टीमों के मैचों के दौरान काफी तनाव देखने को मिला। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भड़काऊ इशारे किए। फाइनल के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार पर राजनीति करने का आरोप लगाया। हालांकि, भारतीय कप्तान के जवाब ने पत्रकार के तोते उड़ा दिए।
दरअसल, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्या पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से इनकार और फाइनल से पहले पारंपरिक फोटोशूट में शामिल नहीं होकर क्रिकेट के मैदान पर तुच्छ राजनीति करने का आरोप लगाया। सूर्या ने आरोप पर संयम का परिचय दिया। जब भारतीय मीडिया मैनेजर ने उस पत्रकार को रोकना चाहा तो सूर्या ने मुस्कुराते हुए कहा, ”आप नाराज हो रहे हैं, है ना। इतने नाराज क्यों हैं। आपने एक सवाल में चार सवाल पूछ लिए।”
एक अन्य पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें पता है कि बीसीसीआई ने एसीसी को ईमेल भेजा कि टीम नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। भारतीय कप्तान ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि आप किस ईमेल की बात कर रहे हैं । मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है । हमने मैदान पर यह फैसला लिया और किसी ने हमसे ऐसा करने के लिये नहीं कहा था।” उन्होंने कहा, ”और हम इंतजार कर रहे हैं। आप टूर्नामेंट जीतते हैं तो ट्रॉफी के हकदार तो हैं। आप ही बताइए।” इस पर पाकिस्तानी पत्रकार ने हामी में सिर हिलाया।
बता दें कि भारतीय टीम ने फाइनल जीतने के बाद मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं ली। वह एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष हैं। वह पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। नकवी भारत विरोधी रवैये के लिए जाने जाते हैं। भारतीय टीम ने जब नकवी से ट्रॉफी नहीं ली और तो वह मंच से उतरकर ट्रॉफी अपने साथ ले गए।
सूर्या ने कहा, ”जब से मैने क्रिकेट खेलना या देखना शुरू किया है, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा कि जीतने वाली टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई हो। और वह भी इतनी मेहनत से जीती गई ट्रॉफी। ऐसा नहीं है कि हमने आसानी से जीत ली। हमने काफी मेहनत से यह टूर्नामेंट जीता था।”
भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार ऐसे जवाब देते हैं कि सामने वाला हैरान रह जाता है। एशिया कप-2025 में पाकिस्तान से राइवलरी को लेकर उनका जवाब काफी वायरल हुआ। एशिया कप-2025 जीतने के बाद पाकिस्तानी रिपोर्टर ने उन्हें घेरने की कोशिश की, लेकिन सूर्या ने उसे ही चढ़ा दिया और मजे ले लिए।
एशिया कप-2025 क्रिकेट से ज्यादा कई और चीजों के कारण चर्चा में रहा। भारतीय टीम का पाकिस्तान से हाथ न मिलाना। सूर्यकुमार का पाकिस्तानी कप्तान के साथ फोटो न खिंचवाना और फिर टीम इंडिया का पीसीबी-एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेना इसमें शामिल है। टीम इंडिया ने ये सब पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पस्त करने की रणनीति के तहत किया था।
सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी रिपोर्टर को दिया जवाब
एशिया कप-2025 जीतने के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा तमाचा मारा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब टीम इंडिया के कप्तान अभिषेक के साथ आए तो पाकिस्तानी रिपोर्टर ने उन पर सियासी होने का आरोप लगाए और सूर्या ने मस्ती-मस्ती में इसी रिपोर्टर को घेर लिया।
पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पूछा, “आज आप चैंपियन बने, अच्छा खेले आप लोग। लेकिन सवाल ये है कि इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के साथ जो आपका व्यवहार रहा, आपने हाथ नहीं मिलाए, आपने फोटो नहीं खिंचवाए। फिर आपने एक सियासी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। क्या समझते हैं, आप क्रिकेट इतिहास में पहले कप्तान हैं जो क्रिकेट के अंदर सियासत लेकर आए?
इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए कहा, “बोलना है कि नहीं बोलना है? गुस्सा हो रहे हो आप। सवाल पता ही नहीं चला आपका। आपने एक साथ चार सवाल पूछ लिए।”
नकवी को लिया आड़े हाथों
सूर्यकुमार ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकवी को आड़े हाथों लिया। टीम इंडिया ने साफ मना कर दिया था कि वह नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे। नकवी इसके बाद ट्ऱॉफी लेकर चले गए थे। सूर्यकुमार ने कहा, “एक चीज जो मैंने जब से खेलना शुरू किया है तब से कभी नहीं देखी कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। वो भी जो उसने बड़ी मेहनत से कमाई। मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।”
- यह भी पढ़े…………..
- दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस चौकस, निकाला फ्लैग मार्च
- हिन्दी दिवस पखवारे पर मुशायरा सह कवि सम्मेलन आयोजित