विवादित जमीन पर धार्मिक स्थल का निर्माण कराने पर तनाव , बैठक आयोजित

विवादित जमीन पर धार्मिक स्थल का निर्माण कराने पर तनाव , बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के मशरक के सनकौली गांव में विवादित जमीन पर धार्मिक स्थल का निर्माण कराने को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्तिथि को लेकर थाना परिसर में दोनों पक्षों के ग्रामीणों के मौजूदगी में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने दोनों पक्षों से आए लोगों से की बातों को सुना और निर्माण स्थल पर भूमी विवाद के मामले का समाधान होने तक किसी भी तरफ के निर्माण पर रोक लगा दी गई।

 

आपकों बता दें कि सनकौली गांव में विवादित जमीन पर धार्मिक स्थल निर्माण कार्य में तनाव को देखते हुए बीते दिनों पहले मढ़ौरा एसडीओ निधी राज, डीएसपी अमरनाथ,सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने सनकौली गांव में पहुंच जांच-पड़ताल की थी उसी में थाना स्तर पर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी।

 

सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मौजूदगी में मामले में विस्तृत जानकारी ली गई और संबंधित मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि तनाव की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें ग्रामीणों के द्वारा किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया वहीं जमीनी विवाद की जांच पड़ताल सीओ के द्वारा की जा रही है।

 

थानाध्यक्ष ने सख्त लफ़्ज़ों में कहां कि थाना क्षेत्र के गांवों की शांति व्यवस्था भंग करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है यदि किसी के द्वारा कोई भी अवैध गतिविधि की जाती है तों उस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

पुलिस ने लूट की योजना को किया नाकाम

अब सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण और नसबंदी के बाद लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा

तरैया से पटना जा रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 8 घायल; ड्राइवर फरार

विशेष वाहन जाँच के दौरान पुलिस को मिली सफलता,  3 शराब तस्कर गिरफ्तार

सिसवन :  माई बहिन योजना व महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!