ठाकुर प्रसाद सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट: उत्तर प्रदेश की टीम ने पकहा मढ़ौरा को 4-1 से हराया

ठाकुर प्रसाद सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट: उत्तर प्रदेश की टीम ने पकहा मढ़ौरा को 4-1 से हराया

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्राा,अमनौर, सारण (बिहार)

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर प्रखंड के पकड़ी डीह क्रीड़ा मैदान में रविवार को ठाकुर प्रसाद सिंह की 27वीं पुण्यतिथि पर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में समाजसेवी केदार प्रसाद सिंह और संस्थापक सचिव डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से खेल का शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की।

मुकाबला पकहा फुटबॉल क्लब मढ़ौरा और स्पोर्ट्स क्लब तमकुही, कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उत्तर प्रदेश की टीम ने पकहा को 4-1 के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। पकहा टीम में नाइजीरिया के विदेशी खिलाड़ी मेबो (12 नंबर जर्सी) भी शामिल थे, लेकिन वे टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे सके। पकहा की टीम ने बराबरी के लिए कड़ा संघर्ष किया, लेकिन कुशीनगर के खिलाड़ियों ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।बेस्ट गोलकीपर:* शौकत जाफर खां
-बेस्ट इलेवन: आफताब
– बेस्ट स्कोरर: रिंकू
-बेस्ट ट्वेंटी टू:* देवा को चयन हुए।
विजयी टीम के कप्तान देव को अतिथियों ने कप और मेडल देकर सम्मानित किया। डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल में हार-जीत को दिल से न लगाएं। ईमानदारी से हार स्वीकार करना बेईमानी से जीतने से बेहतर है।”
इस अवसर पर भागवत ठाकुर, द्रोणाचार्य पांडेय, डॉ. त्रिलोकी सिंह, पवन कुमार शुक्ला, उप मुखिया परवेज आलम, गजेंद्र सिंह, चंदन कुमार, मुकेश कुमार,टूना सिंह नवीन पूरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मैच रेफरी के रूप में शंभू यादव और शिलानाथ सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मंच संचालन अरविंद श्रीवास्तव ने किया। दर्शकों की भारी भीड़ ने खेल का भरपूर आनंद उठाया और आयोजन को सफल बनाया।

यह भी पढ़े

दिल्ली ब्लास्ट केस : खगड़िया में रिटायर पोस्टमास्टर के घर NIA की रेड, लैपटॉप-मोबाइल जब्त

कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बनियापुर थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित

भोजपुरी सिनेमा के इतिहास पर लिखे किताब के लिए मनोज भावुक पुरस्कृत

गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा वितरित किए गए गर्म कपड़े

समाजसेवी रामचंद्र सिंह के निधन पर राज्य मंत्री ललन कुमार शहनी ने जताया शोक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!