केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री अभियान में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय, सीओ खुद कर रहे मॉनिटरिंग
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र में किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा और पारदर्शी लाभ दिलाने के उद्देश्य से विशेष अभियान तेज कर दिया गया है। रविवार को जामा पुर तथा रुईया बंगरा गांव में आयोजित शिविर में सैकड़ों पीएम किसान योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी किया गया, वहीं करीब 25 जमाबंदीधारी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री भी बनाई गई।इस अभियान का नेतृत्व राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार और कृषि सलाहकार अशोक भगत ने किया।
शिविर की खास बात यह रही कि अंचलाधिकारी हेमेन्द्र कुमार स्वयं मौके पर पहुंचकर पूरे कार्य की निगरानी करते नजर आए। वे पल-पल की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे, जिससे कार्य तेजी और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह अभियान बिहार सरकार के एग्री स्टैक प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है, जिसे राज्यभर में मिशन मोड में लागू किया जा रहा है।
इस परियोजना के तहत किसानों को आधार कार्ड की तर्ज पर एक विशिष्ट डिजिटल फार्मर आईडी प्रदान की जा रही है, जिससे वे सभी कृषि संबंधी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही प्लेटफॉर्म पर प्राप्त कर सकेंगे।शिविर में भूमि सत्यापन के बाद किसानों का ई-केवाईसी कर फार्मर आईडी जारी की जा रही है। अंचलाधिकारी हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि इस पंजीकरण से किसानों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
फार्मर आईडी के माध्यम से पीएम-किसान सम्मान निधि की ₹6000 वार्षिक राशि, किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दर पर ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आपदा में त्वरित मुआवजा, बीज-खाद सब्सिडी, आपदा राहत, कृषि ऋण और बाजार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे उपलब्ध होगी।उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने नजदीकी कर्मचारियों और पदाधिकारियों से संपर्क कर शिविर में पहुंचें और समय रहते अपना केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रहना पड़े । इस मौके पर जावेद खान सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : विवाहिता की जहर खाने से मौत
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति की बैठक
जब आवाज़ बनी हथियार: फाइलेरिया उन्मूलन की लड़ाई में सामुदयिक रेडियो बना भरोसेमंद साथी
जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा संस्थान की हुई बैठक
ब्रह्मा बाबा का संपूर्ण जीवन नारी सशक्तिकरण, आत्मज्ञान और विश्व शांति का जीवंत उदाहरण: बीके अनामिका
चोरी गयी मूर्ति बरामदगी के बाद ग्रामीणों की बैठक, नई कमेटी के गठन पर चर्चा
सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे बजाने पर प्रतिबंध
दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कैंप का होगा आयोजन
डीजे युक्त वाहनों के परिचालन पर 28 जनवरी तक पूर्ण प्रतिबंध
शहीद कप 2026 के उद्घाटन मैच में दानापुर ने बनारस को 20 रनों से हराया

