बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में संत गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई 

बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में संत गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया,देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर,सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय
शेखपुरा उर्दू के परिसर में बुधवार को गुरु रविदास
की जयंती मनाई गई । सबसे पहले विद्यालय के
प्राचार्य हृदयानंद सिंह के नेतृत्व में गुरु रविदास
की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा
सुमन अर्पित किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य
हृदयानंद सिंह ने बच्चो को बताया कि गुरु रविदास
का जन्म उत्तर प्रदेश के काशी में सन 1450 में
हुआ था । उनकेपिता का नाम बाबा संतोख दास
तथा माता का नाम कलसा देवी था । मीरा के
धार्मिक गुरु रविदास थे । उनका जन्म माघ शुक्ल
माघी पूर्णिमा को हुआ था, इसलिए हिंदू पंचांग
के अनुसार माघ पूर्णिमा को उनकी जयंती मनाई
जाती है । गुरु रविदास जी दार्शनिक , समाज
सुधारक तथा महान संत थे । मौके पर शिक्षक
सुरेश कुमार, बिंदेश्वर राम , अब्दुल रशीद ,
महमद कलीम, बाल संसद के प्रधान मंत्री
दिलनाज खातून के अ लावे सानिया खान,
मुस्कान खातून, ताना खातून अमना खातून,
फलक नाज आदि मौजूद थी ।

यह भी पढ़े

डाॅ आर के एन सहाय की बने अरवल सिविल सर्जन

आग लगने से फूस का घर व किराना दुकान जलकर राख

सीएसपी लूटकांड के विरोध में सड़क जाम करने वालों पर प्रशासन ने दर्ज किया प्राथमिकी

कुव्यवस्था के बीच हो रहा बैकुंठपुर के अधिकांश विद्यालयों का संचालन 

एम्बुलेंस से ओभर टेक कर आर्म्स के बल पर अपराधियो ने नया एस्कार्पियो लुटा 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!