शादी का जोड़ा पहने थाने पहुंची दुल्हन ने  ससुराल जाने से किया  इनकार, जानें पूरा मामला

शादी का जोड़ा पहने थाने पहुंची दुल्हन ने  ससुराल जाने से किया  इनकार,

जानें पूरा मामला

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

दहेज को लेकर दुल्हन के परिवार को पीटे जाने के बाद नाराज दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. शादी के जोड़े में ही दुल्हन 5 घंटे थाने में बैठी रही और पुलिस से दूल्हे के परिवार पर कार्रवाई की मांग करती रही. बताया जा रहा है कि मामला दहेज से जुड़ा हुआ है जिसमें वर एवं वधू पक्ष के बीच में हुए विवाद में जमकर मारपीट भी हुई है. इसमें दुल्हन पक्ष के लोग घायल हो गए. दुल्हन पक्ष के 8 लोग घायल हुए हैं.

नालंदा जिला के सूरजपुर के रहनेवाले मोहन प्रसाद अपनी बेटी और परिवार के सदस्यों को दानापुर के मैरिज हॉल में लेकर आए थे. वहीं, दानापुर के बीएस कॉलेज के पास रहनेवाले मेवालाल साव का बेटा गोपाल कुमार और परिवार के सदस्य मैरेज हॉल में पहुंचे थे. दोनों की शादी हो रही थी दुल्हन की विदाई के समय दहेज लेन-देन की बात फाइनल होने लगी. पहले से तय दहेज की रकम में कमी आने के बाद दूल्हे के परिवार ने दुल्हन के परिवार से बकझक करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते बात लात घूंसों तक पहुंच गई और इस घटना में दुल्हन पक्ष के 8 सदस्य घायल हो गए. घायल दुल्हन के भाई का कहना है कि यहां बुला कर हम लोगों को बेइज्जत करने के साथ पिटाई की गई.

इसके बाद दुल्हन और दुल्हन का परिवार दानापुर थाना पहुंचे और दुल्हन लगातार दूल्हे के परिवार वालों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ी रही. दुल्हन जाने को तैयार नहीं हुई. दुल्हन का कहना था कि शादी के समय मेरे परिवार की पिटाई की तो बाद में क्या होगा . दूल्हे का पूरा परिवार बदमाश है. दुल्हन के अनुसार उसके परिवार को नालंदा से यहां बुलाया गया, लेकिन पानी तक को नहीं पूछा.

दुल्हन के पिता मोहन प्रसाद का कहना है कि हमारे बेटी की शादी के लिए 15 लाख की मांग की गई थी, जिसमें हम लोगों ने 10 लाख दे दिए थे. पांच लाख के गहने भी दिए थे. इसके बावजूद और दहेज की मांग की जा रही थी. इसी को लेकर हमारे परिवार के सदस्यों को लोहे की रॉड से पीटा गया, दानापुर पुलिस के अधिकारी मोनाजिर आलम के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़े

इन तारीखों में जन्मे लोग होते हैं जिम्मेदार, जीवन में कभी नहीं होते असफल

बालू माफियाओं से सांठगांठ का लगा आरोप और नप गए औरंगाबाद-भोजपुर के SP.

करेरी झील में गिर जाने से हुई थी पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह की मौत.

सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीपीओ स्‍थापना से मिलकर किया उनका स्‍वागत

Leave a Reply

error: Content is protected !!