सारण के विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा विशेष सचिव शिक्षा निदेशक के आदेश की प्रति जलाया

सारण के विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा विशेष सचिव शिक्षा निदेशक के आदेश की प्रति जलाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

# शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा 2015 से आज तक के रद्दी बोरी का खरीदार नहीं

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

9 अगस्त 2021 को सारण के विभिन्न शिक्षक संघ के नेताओं ने विशेष सचिव शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन पटना के आदेश के प्रति को जलाकर विरोध किया है। शिक्षक संगठनों के द्वारा नगर निगम छपरा से विशाल जुलूस निकालकर म्यूनिसिपल चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया एवं प्रतिरोध मार्च के बाद आदेश की प्रति को जलाया गया। बताते चलें कि मध्याह्न भोजन योजना में प्रयुक्त अनाज का बोरा जो वर्ष 2015 से अभी तक विद्यालय में रखे हुए बोरी को दस रुपये की दर से बिक्री कर राशि वापस करने का आदेश है।शिक्षकों की माने तो क्रेता है नही तो उसे किससे बेचकर सरकारी खाते में राशि जमा किया जाय । बिदित हो कि 2015 से जमा अनाज का बोरा क्षतिग्रस्त हो गया है। बोरा को खरीदेगा कौंन? शिक्षको के लिये यह तुगलकी फरमान है। वहीं अगर शिक्षक आदेश का अनुपालन नहीं करेंगे तो उसे गबन मानी जायेगी । इस बाध्यकारी आदेश से कटिहार के एक प्रभारी द्वारा बोरा को बाजार में बेचने और अपनी मजबूरी को सोशल मीडिया में प्रदर्शित किया है तो उस शिक्षक को विशेष सचिव शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन पटना द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कटिहार को प्रेषित कर दंडित करने का पत्र प्रेषित की गई है । जिससे बिहार प्रदेश के शिक्षको में आक्रोशित है। वहीं सारण जिला में शिक्षको ने उक्त पत्र को शिथिल करने की मांग के साथ उक्त पत्र को जलाकर विरोध की गई है साथ ही अगर उक्त पत्र को सिथिल नही की जाती है तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू की जाएगी।
उक्त प्रतिरोध मार्च कार्यक्रम में रबिन्द्र कुमार सिंह, विश्वजीत सिंह चन्देल ,समरेंद्र बहादुर सिंह ,सुमन कुमार राय अभय सिंह बिनीद राय संजय राय जितेंद्र चौधरी राजन पासवान निजाम जी हवलदारदार मांझी अशोक यादव अनिल दास सतेंद्रबकुमार मनोज ओझा बिनायक यादव जितेंद्र राय अजय राय मंटू मिश्र उमेश राय रामशंकर विकास कुमार सचितानंद राय नीरज सिंह जहरूद्दीन सहित सैकड़ो शिक्षक ने भाग लिए।

यह भी पढ़े

साहित्यकारों के साहित्यकार – शिवपूजन सहाय

नाई को पंडित जी का चोटी काटना पड़ा महंगा,केस हुआ दर्ज.

काकोरी कांड जिसने क्रांतिकारियों के प्रति जनता का नजरिया बदल दिया था.

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मौजमपुर में वृक्षारोपण

Leave a Reply

error: Content is protected !!