देश 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए आगे बढ़ रहा-पीएम मोदी

देश 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए आगे बढ़ रहा-पीएम मोदी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने की अपनी पुरानी बात को दोहराया। उन्होंने कहा कि आज का भारत 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोबिलिटी सेक्टर अहम भूमिका निभाने जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, “मैंने लाल किला की प्राचीर से कहा था कि यही समय, सही समय है। ये शब्द मैंने देश के लोगों की क्षमता को देखते हुए कहे थे। आज भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”हमारी सरकार के प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। आज का भारत भविष्य की नीतियों को ध्यान में रखते हुए नई नीतियां बना रहा है और इसमें निश्चित तौर पर मोबिलिटी सेक्टर के लिए विशेष जगह है। कल जो बजट पेश हुआ है आप उसमें भी इसका विजन देख पाते होंगे।”

मिडिल क्लास की इनकम भी बढ़ रही- मोदी

उन्होंने कहा, “आज भारत में बड़ी संख्या में नियो मिडिल क्साल बना है। जिसकी अपनी आशा है, अपनी आकांक्षाएं हैं। दूसरी ओर, आज भारत में मिडिल क्लास का दायरा भी तेजी से बढ़ रहा है। मिडिल क्लास की इनकम भी बढ़ रही है।”

2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां बिकीं

पीएम ने आगे कहा कि साल 2014 के पहले पिछले दस सालों में भारत में 12 करोड़ के आसपास गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जबकि 2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है। हम समुद्र और पहाड़ों को चुनौती देते हुए एक के बाद एक इंजीनियरिंग मार्वेल तैयार कर रहे हैं। वो भी रिकॉर्ड समय में। पीएम ने कार्यक्रम में कहा कि अटल टनल से लेकर अटल सेतु तक भारत का ढांचागत विकास के नए रिकॉर्ड बना रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Budget 2024) गुरुवार को संसद में पेश हो गया. चुनाव से पहले अंतरिम बजट (Interim Budget) को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का पूरा फोकस भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के पीएम मोदी के सपने पर रहा. उन्होंने अपने भाषण के दौरान मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हम 2047 तक भारत को ‘Viksit Bharat’ बनाने की ओर बढ़ रहे हैं.

2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आर्थिक सुधारों के साथ जिस तरह से मोदी सरकार में देश आगे बढ़ रहा है, हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बना देंगे. हम पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का पूर्ण विश्वास है कि गरीब, महिला, अन्नदाता गरीब किसान उन्नत हो और तरक्की करे यही सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है. इन्हें सशक्त करने पर हम विश्वास रखते हैं और इसी दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीब का कल्याण, देश का कल्याण. बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.

PM बोले- विकसित भारत की नींव मजबूत करने की गारंटी
अंतरिम बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. मैं निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि इस बजट में, युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का, भारत की Young Aspirations का प्रतिबिंब है. बजट में दो बड़े और महत्वपूर्ण ऐलान किए गए हैं. इनमें पहला रिसर्च और इनोवेशन पर 1 लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा की गई है, तो दूसरा बजट में स्टार्टअप्स को मिलने वाली टैक्स छूट (Startups Tax Benefits) के विस्तार का ऐलान किया गया है.

देश के भविष्य के निर्माण का बजट
प्रधानमंत्री ने अंतरिम बजट के खास पॉइंट का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों और शहरों में गरीबों के लिए हमने 4 करोड़ से अधिक घर बनाए और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है. पीएम ने कहा कि हमने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि निर्मला सीतारमण का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. ये बजट Inclusive और innovative बजट है, इसमें Continuity का Confidence है.

इंफ्रास्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग पर जोर
पीएम मोदी के मुताबिक, अंतरिम बजट के बड़े ऐलानों पर गौर करें तो बजट में फिस्कल डेफिसिट को नियंत्रण में रखते हुए कैपिटल एक्सपेंडीचर को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है. इससे भारत में 21वीं सदी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के साथ ही युवाओं के लिए अनगिनत रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे. बजट में 300 यूनिट फ्री बिजली से लेकर Vande Bharat स्टैंडर्ड की 40 हजार आधुनिक बोगियां बनाकर, उन्हें सामान्य यात्री ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया गया है, इससे देश के अलग-अलग रेल रूट पर करोड़ों यात्रियों में आरामदायक यात्रा का अनुभव बढ़ेगा.

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!