पूर्व विधायक जगमातो देवी की 88 वीं जयंती समारोह का हुआ भव्‍य आयोजन

पूर्व विधायक जगमातो देवी की 88 वीं जयंती समारोह का हुआ भव्‍य आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

समतामूलक समाज की पोषक थी जगमातो देवी –  सांसद कविता

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के नन्दामुड़ा गांव में शुक्रवार को पूर्व विधायक जगमातो देवी की 88 वीं जयंती समारोह माता जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित की गई। प्रातःकाल से उनकी स्मृति में बनाई गई मातृ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना को मूर्त रुप प्रदान कर सभी आगत अतिथियों द्वारा लौह माता स्व जगमातो देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सिवान सांसद कविता सिंह ने किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं अपने आपको अति सौभाग्यशाली महसूस करती हूं की लौहमाता जगमातो देवी की उत्तराधिकारी के रुप में आप सभी जनता जर्नादन की सेवा करने का अवसर प्राप्त होते आ रहा है क्योंकि माता जी समतामूलक समाज की पोषक थी और उनका जीवन दर्शन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है ।

जदयू के वरीय नेता अजय कुमार सिंह ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य के अन्तर्गत कहा कि माता जगमातो देवी भले ही हमारी जननी रही लेकिन अपनी व्यवहार व मिलनसार प्रवृति के बदौलत सबकी मां के रुप में साहस व ऊर्जा की देवी समाजसेवा की अद्भुत मिशाल बन चुकी थी।

श्री सिंह ने कहा कि माता जी से मिली सबके साथ चलने व राष्ट्रप्रेम की सिख के आधार पर हम व हमारी पत्नी सांसद कविता सिंह दिन रात जन सेवा मे लगे रहते है ,हमे जो भी पद व गरिमा प्राप्त हुई वो सब आप सबो के आशीर्वाद सहयोग,समर्थन व अपनापन का प्रतिफल है , इसके लिए आजीवन आभारी रहूंगा।

सम्मान समारोह मे सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया । भजनांजलि कार्यक्रम को जीवंत बनाने में देश स्तर पर ख्याति प्राप्त गायक आलोक पांडेय ने मां के उपर गीत गाकर माहौल को भावुक कर दिया तथा अन्य सभी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया, वही भजन सम्राट मनन गिरी मधुकर ने अपनी मधुर गायिकी द्वारा श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, साथ साथ लोक गायिका कावेरी तिवारी ने माता जी के प्रति श्रृद्धांजलि व्यक्त करते हुए गीत गाकर उपास्थित सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया,लोक गायक धनंजय शर्मा ने अपने अंदाज में प्रस्तुत भजनो द्वारा सबको मंत्र मुग्ध कर दिया, उनके तुरन्त बाद ही विकास भोजपुरिया, अरुण अलबेला, उपेन्द्र पांडेय,, शंभू सोनी की अलग अलग प्रस्तुति पर श्रोताओं की करतल ध्वनि से वातावरण गुंजती रही , इसी दौरान सभी को कला श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन फ़िल्म निर्माता और संस्था के सचिव डॉ अरविंद आनन्द ने किया तत्पश्चात सिवान सांसद द्वारा अभिवंचित व दलित महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया।इस मौके पर राष्ट्र सृजन के राष्ट्रीय महासचिव डा ललितेश्वर कुमार ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतेन्द्र भारती, भाजपा सिवान जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय, जदयू सिवान जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, भाजपा नेता धनंजय सिंह,जदयू नेता दुर्गा प्रताप सिंह निकेश चंद तिवारी, भाजपा नेता राहुल तिवारी ,डॉ जीतेश सिंह,जदयू नेता सुनील ठाकुर ,दरौंदा प्रखंड प्रमुख विनय सिंह आदि के साथ साथ माता जगमातों देवी जी के सभी चाहने वाले उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े

पटना बालू घाट हत्या मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार, STF ने कारबाईंन और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा

मशरक की खबरें :   जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मशरक की खबरें :   जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अवकाश प्राप्त शिक्षक के निधन से शोक  

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा,क्यों?

राजधानी पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया जीकेसी का स्थापना दिवस

लखीसराय में 3 गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को भी थी तलाश, कारनामे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Leave a Reply

error: Content is protected !!