कोविड-19 टीकाकरण में देश ने बनाई बड़ी उपलब्धि, किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

कोविड-19 टीकाकरण में देश ने बनाई बड़ी उपलब्धि, किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सभी प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारी के इस उपलब्धि के हकदार:
जिले में 21 लाख से अधिक लोगों ने लगाया सुरक्षा का टीका:
संक्रमण से ऊबरकर फिर काम पर लौटे लोग, टीका का रहा बहुत सहयोग:

श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया,  (बिहार)

 


देश ने कोविड-19 टीकाकरण में 100 करोड का लक्ष्य पूरा कर लिया है। अबतक हमारे देश के 100 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा कोविड-19 का टीका लगाया गया और वह कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो चुके हैं। यह उपलब्धि देश के सभी प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों की मेहनत का नतीजा है व इसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं। जिले में भी सभी प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों ने दिन-रात एक कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए उन्हें कोविड-19 टीका उपलब्ध कराया है जिससे कि आमलोग संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा आगे बढ़कर टीकाकरण कार्य का नेतृत्व किया गया है। उन्होंने सभी प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमित उपलब्ध वैक्सीनेशन के आधार पर टीकाकरण केंद्र बनाने और लोगों को टीकाकृत करने का निर्देश दिया । जिससे कि जिले के शहर से लेकर ग्रामीण तबके के लोग भी ससमय कोविड-19 टीका का लाभ उठा कर खुद और अपने परिवार को संक्रमण से सुरक्षित कर सके। यह जिलाधिकारी राहुल कुमार के बेहतर नेतृत्व का ही नतीजा रहा कि पूर्णिया जिला सभी टीकाकरण महाअभियान में बेहतर परिणाम उपलब्ध कर सका।

जिले में 21 लाख से अधिक लोगों ने लगाया सुरक्षा का टीका :
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि देश के 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में उन सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है जिन्होंने इस अभियान में आगे बढ़कर भाग लिया। इसमें पूर्णिया जिले के भी लोगों ने अपनी भूमिका निभाई है। जिले में 20 अक्टूबर तक 21 लाख 53 हजार 880 लोगों द्वारा सुरक्षा का टीका लगाया है जिसमें 14 लाख 99 हजार 447 लोगों ने पहला डोज तथा 06 लाख 54 हजार 433 लोगों द्वारा दोनों डोज का टीका लगाया गया है। पूर्णिया जिला के शहरी क्षेत्रों में 94 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जल्द ही इसे शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने टीका के दोनों डोज लगाए लोगों को धन्यवाद देते हुए जिन्होंने केवल एक डोज लगाया है या अबतक टीका नहीं लगाया है उनसे टीका लगाने की अपील भी की है।

संक्रमण से ऊबरकर फिर काम पर लौटे लोग, टीका का रहा बहुत सहयोग :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की शुरुआत 2020 में ही हुई थी। उस समय हमारे देश में इससे उबरने के लिए कोई विकल्प नहीं था। लेकिन जब से हमारे देश में टीकाकरण शुरू हुआ है यह सभी लोगों के लिए एक सुरक्षा कवच का काम किया है। कोविड-19 से संक्रमित हुए लोग विशेषकर स्वास्थ्य कर्मियों को इससे बड़ी राहत मिली है क्योंकि टीका लगाने से लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि मैं भी कोविड-19 से संक्रमित हुआ था और मेरे जैसे और भी बहुत से स्वास्थ्य कर्मी भी। लेकिन टीका के लगाने से हम खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगे। लोगों को भी इस अभियान में भाग लेना चाहिए और अपने टीका का दोनों डोज समय पर जरूर लगाना चाहिए।

 

 

यह भी पढ़े

विवाहिता की हत्या  मामले में नौ लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

गोरेयाकोठी प्रखंड के सतवार बीडीसी क्षेत्र 23 से अनुराधा सिंह ने किया नामांकन

किसानों को प्रदर्शन का अधिकार है, पर सड़क नहीं रोकी जा सकती-सुप्रीम कोर्ट.

मशरक में बाजार की सड़कों पर जलजमाव को लेकर परेशान ग्रामीणों ने पानी निकाल जताया मौन विरोध

सारण के चैनवा डाकघर में कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही  हो गई खराब‚ उपभोक्ता परेशान

‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

फि‍र बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

भटकेशरी पंचायत से मुखिया के लिए पहले ही दिन चार दिग्जजो ने नामांकन दाखिल किया

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!