दो चचेरे भाइयों के कई टुकड़े कर बोरे में बंद किया शव.

दो चचेरे भाइयों के कई टुकड़े कर बोरे में बंद किया शव.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भाई को बचाने के लिए पोखरे में कूदी छोटी बहन, दोनों की गयी जान

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के डूमरी गांव से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी है. यहां जमीन और लाखों रुपए हड़पने के लालच में दो चचेरे भाइयों की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्या की यह सनसनीखेज घटना पुनपुन के डुमरी गांव में स्वर्गीय विद्यानंद सिंह के बेटे पिंटू सिंह के घर हुई है. आरोपियों ने दो भाइयों की हत्या कर शवों को कई टुकड़ों में कर बोरे में बंद दिया गया.

इसके बाद शवों को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया. मृतकों की पहचान पुनपुन के मदारपुर गांव निवासी चुन्नू सिंह और मनीष उर्फ टीमल सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा आरोपित के घर फूट पड़ा. लोगों की भीड़ जमा होता देख आरोपित परिवार घर छोड़कर फरार हो गया.

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

वही गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर धावा बोल दिया. गांव वाले पिंटू सिंह के घर में लूटपाट के बाद आग लगा दी. इसके बाद गुस्साए गांव वालों की भीड़ NH-83 पटना गया पुनपुन मसौढ़ी मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए जमकर हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कई घंटों बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस टीम शवों को उठाने का साहस नहीं जुटा पा रही थी. पुलिस हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस टीम दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने के प्रयास में गांव वालों को समझाने बुझाने में जुटी है.

जमीन और पैसे को लेकर था विवाद

गांव वालों के अनुसार बताया जा रहा है कि मदारपुर निवासी दोनों मृतक चुन्नू सिंह एवं मनीष उर्फ टीमल सिंह आपस मे चचेरे भाई हैं. चुन्नू सिंह एवं मनीष उर्फ टीमल सिंह ने पिंटू सिंह के पिता विद्यानंद सिंह से बारह कट्ठे जमीन खरीदने का एग्रीमेंट कराया था. इस एग्रीमेंट में दोनों भाइयों ने अब तक लाखों रुपए अदा भी कर दिया था. इस बीच विद्यानंद सिंह की अचानक मौत हो गई. विद्यानंद सिंह के मौत के करीब एक महीने बाद दोनों भाइयों ने विद्यानंद के बेटे पिंटू सिंह को जमीन के खरीदने के लिए 2 लाख रुपये लेकर रजिस्ट्री करने की बात कही थी.

गांव में तनाव

सोमवार को मदारपुर निवासी दोनों चचेरे भाई चुन्नू सिंह और मनीष उर्फ टीमल सिंह पिंटू सिंह के घर डुमरी में 2 लाख लेकर पहुंचे. जहां पर दो लाख रुपये हड़पने के बाद पिंटू सिंह के मन में लालच आ गया और दोनों चचेरे भाइयों को जमकर शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी. इतना ही नहीं दोनों के शवों को कई टुकड़ों में काट कर बोरे में भरकर ठिकाने लगाने में जुटा था. इसी बीच घटना की जानकारी गांव वालों के बीच फैल गयी.

भाई को बचाने के लिए पोखरे में कूदी छोटी बहन, दोनों की गयी जान

छपरा के दरियापुर प्रखंड के बिसाहीं गांव स्थित हरिनगर हाइस्कूल के पास स्थित पोखरे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे बिसाही गांव के सुनील राय का 12 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार तथा 10 वर्षीय पुत्री दूजा कुमारी है. जानकारी के अनुसार दोनों भाई -बहन गांव के कुछ बच्चों के साथ घर से आधा किलोमीटर दूर पोखरे के पास मिट्टी लाने गये थे. इसी क्रम में 12 वर्षीय विनोद पोखरे में नहाने चला गया.

जिसके बाद उसका संतुलन बिगड़ा वह डूबने लगा. जिसके बाद पोखरे के किनारे खड़ी उसकी बहन दूजा कुमारी ने भाई बचाने के लिये पोखरे में छलांग लगा दी. दोनों पोखरे की गहराई में फंसते चले गये. जिस कारण डूबने से दोनों की मौत हो गयी. जैसे ही वहां मौजूद कुछ अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो, आस-पास के ग्रामीण वहां जुट गये और बच्चों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी. हालांकि परिजन उन्हें परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. लेकिन वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

बड़े भाई को बचाने के लिये कूद गयी छोटी बहन

बिसाहीं गांव के कई बच्चे अक्सर गांव से कुछ दूर स्थित स्कूल के पास मौजूद पोखरे में नहाने जाते है. वहां से अक्सर बच्चे गिली मिट्टी लाते है. जिससे चूल्हा व घर लिपाई का काम होता है. मंगलवार को विनोद और दूजा भी पोखरे के पास से मिट्टी लाने के लिये गये थे. उनके साथ कुछ अन्य बच्चे भी मौजूद थे. कुछ बच्चे जो पहले से ही तैरना जानते थे. वह पोखरे के पास पहुंचते ही तालाब में कुदकर नहाने लगे. विनोद भी इन बच्चों के साथ नहा रहा था. दूजा वहीं किनारे बैठ अपने भाई समेत अन्य बच्चों को देख रही थी. तभी उसकी नजर बड़े भाई विनोद पर गयी जो डूबने लगा था. मासूम दूजा जिसकी उम्र महज 10 साल थी उसने बिना कुछ सोचे-समझे बड़े भाई को बचाने के लिये तालाब में छलांग लगा दी. हालांकि वह ना तो अपने भाई को बचा सकी और ना ही अपनी जान बचा सकी. दोनों की मौत हो गयी.

पीएचसी में शव पहुंचते ही मची अफरातफरी

परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को परसा स्वास्थ्य केंद्र लाया. जैसे ही दो बच्चों के एक साथ डूबकर मौत की खबर गांव में पहुंची गांव के कई घरों से लोग नंगे पांव दौड़े हुए घटना स्थल की ओर पहुंचे. अस्पताल में माता-पिता समेत मृतक बच्चों के परिजनों की चीख-पुकार मची हुई थी. जैसे ही अपने दोनों बच्चों के मौत की खबर माता-पिता को मिली वह बेहोश हो गये.

ग्रामीणों जैसे-जैसे पिता को संभाला परंतु मां अभी भी रह-रह कर बेहोश हो जा रही है. पूरे गांव में बच्चों की मौत के बाद मातम पसरा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं कई जनप्रतिनिधि भी परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाने पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्चों के पिता सुनील राय ट्रक चलाकर अपने बच्चों व परिवार का भरण पोषण करते है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!