पिता ने नहीं खरीदा 20 हजार का मोबाइल तो पुल से नदी में कूद गया युवक.

पिता ने नहीं खरीदा 20 हजार का मोबाइल तो पुल से नदी में कूद गया युवक.

वज्रपात से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्‍क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

झारखंड-बंगाल की सीमा के बीच चिरकुंडा- बराकर पुल से एक युवक ने शनिवार की सुबह छलांग लगा दी। चिरकुंडा पुलिस की सक्रियता व स्थानीय युवकों के सहयोग से उसे बचा लिया गया। बराकर पुल से छलांग लगाने वाला रमेश नाग (18) गोपालपुरा कॉलोनी के राजपुरा गांव का रहने वाला है और फिलहाल खतरे से बाहर है। युवक का इलाज चिरकुंडा के निजी अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार रमेश अपने पिता के साथ बराकर (पश्चिम बंगाल) मोबाइल लेने गया। पिता ने 20 हजार रुपए का मोबाइल खरीदने में असमर्थता जताई लेकिन युवक जिद्द पर अड़ा रहा। मोबाइल नहीं खरीदने पर उसने शनिवार की सुबह लगभग 8.30 बजे बराकर पुल से नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद उसके पिता भी पीछे से दौड़े। नदी में छलांग लगाते हुए स्थानीय युवकों ने उसे देख लिया। उन्होंने तत्काल पुलिस सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर नदी से उसे निकालने के लिए ट्रक के टायर ट्यूब का प्रबंध किया। इसके बाद स्थानीय युवक बादशाह एवं उसके दोस्तों ने युवक को नदी से निकाला। अत्यधिक पानी पी लेने के कारण रमेश बेहोश हो गया था। उसे इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है कि नदी में पानी रहने के कारण युवक बाल-बाल बच गया। अगर नदी सूखी रहती तो दुखद घटना हो सकती थी।

झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के लरता पंचायत के डहुटोली गांव में शनिवार की शाम हुई वज्रपात से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में मंगा मुंडा (55 वर्ष), पूना मुंडा (32 वर्ष), जिवंती मुंडाईन (45 वर्ष), जयमा मुंडाईन (30 वर्ष) और आयुस मुंडा (05 वर्ष) के नाम शामिल हैं। साल 2021 में वज्रपात से जिले में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है। इस परिवार में अब तीन सदस्य बचे हैं, जिसमें से एक दिल्ली में है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को परिवार के पांचों सदस्य अपने खेत में मूंगफली बो रहे थे। इसी क्रम में बारिश शुरू हो गई। भीगने से बचने के लिए सभी पास के एक महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आसमानी बिजली गिरी, जिससे एक साथ पांचों झुलस गए और घटनास्थल पर ही सभी की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना के बाद बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी और थाना प्रभारी मुन्ना सिंह डहुटोली पहुंच चुके हैं। इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे गांव समेत जिले को शोकाकुल कर दिया है। इधर, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने इस घटना को लेकर गहरा शोक जताया है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!