सुहागरात के बाद अचानक गायब हुआ दूल्हा, दूल्हन से बोला- बाजार जा रहा हूं

सुहागरात के बाद अचानक गायब हुआ दूल्हा, दूल्हन से बोला- बाजार जा रहा हूं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के बाद दूल्हा अचानक गायब हो गया. काफी ढूंढने के बाद दुल्हन के परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने FIR लिखकर दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना जिले के अहियापूर थाना क्षेत्र सहवाजपुर में हुई.

आदित्य नाम के युवक की शादी 4 फरवरी को हुई थी. सुहागरात के अगले दिन दूल्हा सहस्यम तरीके से गायब हो गया. दुल्हन और उसके परिवार वाले दूल्हे का इंतजार करते रहे पर वह वापस नहीं लौटा फिर इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई.बताया जा रहा है कि शादी तक सबकुछ ठीक था. दोनों परिवारों के बीच खुशनुमा माहौल था. गुरुवार को रिसेप्शन की तैयारी में पूरा परिवार लगा था. इस दौरान दूल्हा आदित्य अचानक गायब हो गया. दूल्हे के परिजन ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आया. इस घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की बाते हो रही हैं.

शादी के रिसेप्शन से पहले गायब हुआ दूल्हा दूल्हे के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे आदित्य की शादी रविवार को हुई थी और मंगलवार को उसका रिसेप्शन होना था. शादी से पहले सबकुछ ठीक था और शादी काफी धूमधाम से हुई. सोमवार को बहू घर पर आई और बुधवार को रिसेप्शन का आयोजन था.

लेकिन मंगलवार की शाम आदित्य अपनी पत्नी को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला और इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. पुलिस ने मामला दर्ज कर दूल्हे की तलाश शुरू की थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आदित्य की तलाश कर रही है उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस उसे तलाश रही है.

यह भी पढ़ें

कलयुगी पुत्र ने दोस्तों के साथ पिता की कर दी हत्या, आरोपित पुत्र गिरफ्तार

केके पाठक का आदेश : नियोजित शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर…परीक्षा में सफल शिक्षकों को शहरी क्षेत्रों मिलेगी पोस्टिंग

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! मछली कारोबारी को गोली मारकर हत्या, जमीन से जुड़ा है मामला

घर के तहखाने में बनाया गोदाम, शराब की करता था तस्करी… मोतिहारी का फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

रामा गौ के संरक्षण और संवर्धन को अपना नैतिक दायित्व मानें – जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती

दिप्तेश की 99 रन की शानदार पारी 1 रन से शतक से चूके

Leave a Reply

error: Content is protected !!