बिहार में हत्याकांड की खौफनाक कहानी : लड़की का शौक था… ब्लैकमेल करता था तो कर दिया मर्डर, 

बिहार में हत्याकांड की खौफनाक कहानी : लड़की का शौक था… ब्लैकमेल करता था तो कर दिया मर्डर,

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

नालंदा में तीन मार्च को चेरो ओपी थाना इलाके के हिराजीत तिनमुहानी के पास एक शव मिला था. प्राइवेट पार्ट काटकर युवक की हत्या कर दी गई थी. इस कांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने हत्याकांड के पीछे की जो कहानी बताई वह खौफनाक है शव की पहचान अभिनव कुमार उर्फ विकास के रूप में की गई थी. पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि युवक की हत्या इसलिए की गई है कि उसे लड़कियों का बहुत शौक था.

गांव की भी कई लड़कियों को ब्लैकमेल कर हवस का शिकार बना रहा था. दूर की रिश्ते में भांजी लगने वाली लड़की से भी उसने संबंध बना लिया. पता चलने के बाद दो युवकों ने अभिनव की हत्या का साजिश रची.सुनसान इलाके में बुलाकर मार डाला पूछताछ में पता चला है कि मृतक अभिनव गाड़ी का चालक था. बीते शनिवार को अपने गांव आया था. उसी दिन रिश्ते में लगने वाली भांजी के भाई और दोस्तों ने उसे खाने-पीने के लिए शाम में सुनसान इलाके में बुलाया. वहां पहले से आधा दर्जन बदमाश मौजूद थे.

अभिनव जैसे ही पहुंचा तो सबने पकड़ लिया फिर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया.डीएसपी ने क्या कहा?इस मामले में डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुछ मृतक अभिनव के दोस्त भी हैं. हत्या कर पुलिस से बचने का भी तरीका इन्होंने अपनाया था. सबसे पहले दो फर्जी सिम लिया था. उसी से अभिनव से बात करते थे.

घटना को अंजाम देने के बाद एक फर्जी सिम और मोबाइल के साथ मृतक अभिनव के मोबाइल को भी एनएच से गुजर रही अलग-अलग बस-ट्रक में फेंक दिया गया ताकि अनुसंधान में ये लोग न फंसें. एक फर्जी सिम को तोड़ दिया गया था.हत्या की साजिश रचने वालों में गांव के ही संतोष कुमार और कुंदन कुमार की अहम भूमिका रही है. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा टेक्निकल एविडेंस को इकट्ठा कर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से किया है. इस मामले में कुछ आरोपित फरार हैं.

यह भी पढ़े

स्वास्थ्य विभाग से नामित दो सदस्यीय टीम ने देर शाम बसंतपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण 

सीवान : लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुआ “जन सुराज”, नरहन पंचायत में लगा चौपाल

सीवान लोकसभा से पूर्व मुखिया अनूप मिश्रा लड़गें चुनाव

जमीनी विवाद में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हथियार लहराते बदमाशों हुए फरार

 गुजरात से दूल्‍हा बनकर आया था  बिहार , बिना विवाह किये बैरंग लौटा, जेल जाने से बच गए बाराती भी; जानें पूरा मामला

गोपालगंज पुलिस ने शराब के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!