शेरनी  को दरियाई घोड़ा से पंगा लेना पड़ा महंगा,  दरियाई घोड़ा ने चबा दिया शेरनी का मुंह 

 

 

शेरनी  को दरियाई घोड़ा से पंगा लेना पड़ा महंगा,  दरियाई घोड़ा ने चबा दिया शेरनी का मुंह

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

जंगल में कई ऐसे जानवर होते हैं, जिनसे पंगा लेना कई बार शेर-शेरनी को भारी पड़ता है. आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें शेर-शेरनी पटखनी खाकर दुम दबाकर भागते नजर आए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शेरनी दरियाई घोड़े को आसान शिकार समझकर उस पर हमला कर देती है, जो शेरनी को भारी पड़ जाता है.

दरियाई घोड़े पर हमला करना शेरनी को पड़ा महंगा

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी को अंत में अपनी ही जान बचाकर वहां से भागना पड़ता है. वाइल्ड लाइफ के वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में एक दरियाई घोड़ा टहल रहा होता है. इसी बीच वहां से शेरनी गुजर रही होती है. दरियाई घोड़े को देखकर शेरनी के मुंह में पानी आ जाता है और वह उसे आसान शिकार समझकर उस पर हमला कर देती है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरनी दरियाई घोड़े पर पीछे से हमला करती है और उसकी पूंछ नोचने लगती है. शेरनी के अचानक हुए हमले से दरियाई घोड़ा गुस्से में आ जाता है. इसके बाद वह पीछे मुड़कर ऐसा पलटवार करता है, जिससे शेरनी को लेने के देने पड़ जाते हैं. दरियाई घोड़ा पलटकर शेरनी का सिर अपने जबड़े में भर लेता है. इससे शेरनी की हालत खराब हो जाती है. देखें वीडियो-

 

दरियाई घोड़े के चंगुल में फंस जाती है शेरनी

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दरियाई घोड़ा शेरनी का सिर पकड़कर उसे जमीन से ऊपर उठा देता है. इससे शेरनी बुरी तरह डर जाती है और किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागने लगती है. शेरनी और दरियाई घोड़े से जुड़ा एनिमल फाइट का यह वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर wild_lifeofficialandyawar_wildlife1 नामक अकाउंट से अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़े

मजहबी एकता के लिए पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी ने दे दिया था बलिदान: गणेश दत्त पाठक

हिंदी साहित्य को संवेदना के स्वर से सुसज्जित करती रहीं संन्यासिन कवयित्री महादेवी वर्मा: गणेश दत्त पाठक

सारण  में अनियंत्रित ट्रक ने डोमकच कर रही महिलाओं के झुंड को रौंदा, तीन की मौत, पांच घायल

आज शाम 7:30 बजे से शुरू हो रहा IPL का नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट

ई-केवाईसी नहीं कराने पर लाभ से वंचित हो जाएंगे किसान

हथुआ में पौधरोपण के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाएं गए डॉ सत्य प्रकाश

मशरक थाने का डीआईजी सारण ने किया निरीक्षण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!