नाबालिग बहन की अधेड़ व्‍यक्ति से जबरन करा दी शादी, फिर हुआ ये….. 

नाबालिग बहन की अधेड़ व्‍यक्ति से जबरन करा दी शादी, फिर हुआ ये…..

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

“राजस्थान के धौलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स ने खुद की शादी करने के लिए अपनी नाबालिग बहन की शादी 48 साल के शख्स से जबरन करा डाली.

पीड़िता की उम्र महज 16 साल है और उसने आरोप लगाया है कि उसका पति रोज प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देता है. पीड़िता के छोटे भाई ने अपनी बहन को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां पर उसकी काउंसिलिंग कराई गई फिर उसे सखी कल्याण केंद्र भेज दिया.

48 साल के शख्स ने की नाबालिग लड़की से शादी   पीड़िता अपने तीन भाइयों में एक ही बहन है उसके दूसरे नंबर के बड़े भाई ने खुद की दूसरी शादी करने के लिए अपने साढू के भाई से जबरन उसकी शादी करवा दी. जो नाबालिग से उम्र में तीन गुना बड़ा है. जब परिजनों ने शादी का विरोध किया तो भाई ने हर किसी डरा धमका कर चुप करा दिया.

शादी के बाद ससुराल में नाबालिग के साथ उसके अधेड़ पति ने मारपीट की और लगातार किसी न किसी बहाने प्रताड़ित करता रहा. प्रताड़ना का सिलसिला शादी के अगले दिन से ही शुरू हो गया था.शादी के बाद से ही नाबालिग को प्रताड़ित किया जाने लगाइस घटना के दस माह बीत जाने के बाद पीड़िता ने अपने छोटे भाई को पूरे मामले से अवगत कराया.

फिर वो अपनी बहन को ससुराल से निकालकर बाल कल्याण समिति के पास लेकर गया. नाबालिग की पीड़ा सुनकर बाल कल्याण समिति के सदस्य गिरीश गुर्जर ने पीड़िता की काउंसिलिंग कर उसे सखी कल्याण केंद्र भेज दिया. जहां पर उसकी अच्छी तरह से देखभाल और डॉक्टरी जांच कराई जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के दिन बारिश हो रही थी. जिसकी वजह से वो घर से भाग नहीं सकी.

48 साल का उसका पति रोज भीख मांगकर शराब पीता है. विरोध करने पर कई बार उसका रेप भी किया और उसे पहली पत्नी की तरह हत्या करने की बार-बार धमकी भी दी जा रही थी. आरोपी शख्स की पहली पत्नी जलकर मर गई थी. जिसके बाद दूसरी शादी करने के लिए उसके पति ने पहले उसके बड़े भाई की दूसरी शादी कराई और फिर खुद उसके घर बारात लेकर आ गया.

नाबालिग का छोटे भाई बाल कल्याण समिति के पास लेकर गयाबाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग ने बताया कि उसके तीन भाई हैं. जिसमें उसका सबसे बड़ा भाई अलग रहता है और दूसरे नंबर का भाई मुंबई में ऑटो चलाता है. तीसरा भाई हैदराबाद में मजदूरी करता है. नाबालिग को सखी कल्याण केंद्र पहुंचा दिया है. पुलिस में इस मामले की जानकारी दे दी है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े

गोरेयाकोठी विधायक ने दो करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का किया शिलान्‍यास

टीका लो इनाम जीतोः डीएम ने लाभुकों को दिये ग्रैंड पुरस्कार, चेहरे पर दिखी मुस्कुराहट

रेलवे परीक्षा के विरोध में क्यों उतरे हजारों उम्मीदवार?

Leave a Reply

error: Content is protected !!