व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, रास्ते के विवाद में हथौड़ी से कूचकर मार डाला था

व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, रास्ते के विवाद में हथौड़ी से कूचकर मार डाला था

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर में हथौड़ी से मारकर व्यवसायी की हत्या करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे शहर के खबरा से गिरफ्तार किया गया है. उसने आलू प्याज बेचने वाले व्यवसायी शंभू साह पर हथौड़ी से हमला किया था. इलाज के दौरान शंभू की मौत हो गई थी. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम रोशन कुमार है.

क्या है मामलाः 12 अप्रैल को काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक और दामु चक के बीच घटना को अंजाम दिया गया था. शंभू अपनी साइकिल से सब्जी लेने के लिए छाता चौक की ओर गया था. लौटने के क्रम में रोशन ने हथौड़ी से हमला कर दिया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. परिजनों ने शंभू को दरभंगा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

रास्ते को लेकर हुआ था विवादः इस मामले में काजी मोहम्मदपुर थाने में मृतक के बेटे प्रकाश कुमार के बयान पर हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थी. जांच में पता चला कि रास्ते को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी को लेकर रोशन ने हथौड़ी से शंभू पर हमला किया था. जिसमें वह घायल हो गया था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.”12 अप्रैल को काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक और दामु चक के बीच शंभू को हथौड़ी से मारकर घायल कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामले के आरोपी रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. भानु प्रताप सिंह, एएसपी टाउन

 

यह भी पढ़े

सीवान : भीषण सड़क हादसे में  रघुनाथपुर के दो लोगों की मौत, तीसरा गोरखपुर रेफर 

वोट नहीं डालेंगे तो सरकार से कैसे करेंगे प्रश्न?

चेन खिचनें वालों से पड़ा पाला।

ईरान के एक कदम से मुश्किल में आ जाएगा भारत,कैसे?

निष्पक्ष और सफ़लता पूर्वक मतदान संपन्न करा देना मतदान अधिकारियों की कर्मठता और तन्‍मयता  करता है पेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!