पत्रकार के घर मे घुस पड़ोसी ने महिलाओं व लड़कियों के साथ किया गालीगलौज व पत्रकार के भाइयों को दिया जान से मारने की धमकी

पत्रकार के घर मे घुस पड़ोसी ने महिलाओं व लड़कियों के साथ किया गालीगलौज व पत्रकार के भाइयों को दिया जान से मारने की धमकी
– पचासों वर्षों से पड़ोसी द्वारा आम मुख्य रास्ता का अतिक्रमण करने को लेकर पत्रकार के परिजनों ने उच्च न्यायालय मे आम मुख्य रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए रिट करने से बौखलाए है पड़ोसी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमित पांडेय‚ दरौली, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के दरौली थाना मुख्यालय के दरौली में पड़ोसी द्वारा पत्रकार सह नेशनल जर्नलिस्ट एशोसिएशन का प्रमंडलीय सचिव अतुल कुमार श्रीवास्तव के घर मे घुस महिलाओं और लड़कियों के साथ गाली-गलौज करते हुए घर पर ईट फेक हमला किया गया जिसका विरोध पत्रकार के भाई अरुण कुमार श्रीवास्तव व अजीत कुमार करने पर पड़ोसी द्वारा अपने लाइसेंसी बंदुक से जान से मारने की धमकी दिया गया।

पत्रकार दरौली से बाहर रहने पर परिजनों द्वारा पत्रकार को मोबाइल से पड़ोसी द्वारा गालीगलौज करने की सूचना देने पर पत्रकार द्वारा थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल को मोबाइल से गालीगलौज पड़ोसी द्वारा करने की सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पड़ोसी शांत हूए। पड़ोसी द्वारा पत्रकार के परिजनों के साथ गालीगलौज, घर पर ईट फेकने व पत्रकार के भाईयों को जान से मारने की धमकी देने का मुख्य कारण खाता नंबर 320 सर्वे नंबर 789 व 745 आम मुख्य रास्ते का पड़ोसी द्वारा लगभग पचासों वर्षों से अतिक्रमण कर लिया गया हैं।

जिससे गांव वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उसी आम मुख्य रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पत्रकार के परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर से लेकर उच्च न्यायालय मे रिट किया गया है। जिसकों लेकर पड़ोसी द्वारा बार-बार पत्रकार के परिजनों के साथ गालीगलौज करतें रहने व जान से मारने की धमकी दिया जा रहा हैं। हालांकि उच्च न्यायालय मे मुख्य आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर दायर रिट के बाद उच्च न्यायालय द्वारा चार-पांच माह पहले ही दरौली सीओ अरविंद कुमार सिंह के पास आम मुख्य रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दे दिया गया है।

बावजूद इसके सीओ अरविंद कुमार सिंह द्वारा आम मुख्य रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने मे टालमटोल किया जा रहा है। आम मुख्य रास्ते का अतिक्रमण मुक्त होने मे विलंब होने से पड़ोसी द्वारा पत्रकार के परिजनों को हमेशा गालीगलौज करने व जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है।

बताते चलें कि गत रविवार दिनांक 17 अप्रैल को लगभग 12-1 बजें अपराह्न मे भी पडोसी स्वर्गीय वृज किशोर तिवारी के पुत्र ओंकार नाथ तिवारी, बिंदु माधव तिवारी, जय प्रकाश तिवारी, विनय तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, मुकेश तिवारी, त्रिपुरारी कुमार तिवारी, राहुल तिवारी सहित घर का ही दो-तीन अन्य सदस्य द्वारा पत्रकार के घर मे घुस कर महिलाओं व लड़कियों के साथ गाली गलौज किया गया था जिसकी जानकारी पत्रकार द्वारा मोबाइल से थानाध्यक्ष को दिया गया और आज मंगलवार को भी लगभग 1-2 बजें अपराह्न मे सभी पड़ोसी के द्वारा पत्रकार के घर मे घुस कर महिलाओं व लड़कियों के साथ गाली गलौज करने व घर मे ईट फेका गया।जिसका विरोध पत्रकार के भाई अरूण कुमार श्रीवास्तव व भाई अजीत कुमार द्वारा करने पर सभी पड़ोसी द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदुक से जान से मारने की धमकी दिया गया। इस संबंध में पीडि़त ने दरौली थाना में इस संबंध में आवेदन देकर सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी हैǃ

यह भी पढ़े

सारण (छपरा) के डीएम किसान बनकर गेहूं के फसल की कटाई की.

बाराबंकी की खबरे ः  रंगदारी को लेकर दबंगों ने तोड़ फोड़ कर नगदी पर किया हाथ साफ

पति ने पत्नी को गला घोंटकर क्यों मार डाला?

दारोगा की फर्जी वर्दी पहन करता था उगाही,फिर क्या हुआ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!