पंचायत समिति के राशि से प्रमुख ने सी एच सी को दिया 20 ऑक्सी मीटर

पंचायत समिति के राशि से प्रमुख ने सी एच सी को दिया 20 ऑक्सी मीटर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कोरोना के तीसरी लहर से निपटने में जुटा प्रशासन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

कोरोना के लहर से बचाने के उपाय में स्थानीय प्रशासन जुट गई है । मंगलवार को बी डी ओ
डॉ अभय कुमार एवं प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल
कुमार को 20 आक्सी मीटर भेट किया । पंचायती राज विभाग बिहार पटना के निर्देश पर
प्रखंड के बीस पंचायतों के लिए पंचायत समिति के अनाबद्घ मद की राशि से खरीदी गई इस
यंत्र को डॉ कुमार को सुपुर्द करते हुए प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी ने कहा कि अब पंचायत के
लोगो को आक्सीजन लेबल जांचने के लिए दर दर नहीं भटकना होगा । उन्होंने कहा कि पंचायत
समिति कोरोना से निपटने के लिए अन्य यन्त्र भी खरीदने जा रही है । बी डी ओ डॉ अभय कुमार
ने कहा कि प्रशासन कोरोना के तीसरी लहर से पूरी मुस्तैदी से निपटने में जुट गई है ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि सी एच सी में कुल ग्यारह ए एन एम है ।जो
उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है । जिन्हे आक्सी मीटर उपलब्ध करा दिया जाएगा । शेष सी एच सी
में आपात स्थिति के लिए रखा जाएगा । उन्होंने बताया कि गोपालपुर पंचायत के ए एन एम मानती कुमारी , दक्षिण साघर सुल्तानपुर के मुन्नी कुमारी , महमदपुर के बीरा बनकट के सरोज कुमारी , बंसोही के सरेया के मीरा कुमारी , खेढवा के रेंजू कुमारी , कौड़ियां तथा सराय पड़ौली
के चन्द्र बाला कुमारी , मिरजुमला के मिजला कुमारी , मोरा के चंपा कुमारी , ब्रह्मस्थान के पुनीता कुमारी , मह्मदा के दुर्गावती कुमारी तथा बल्हा तथा बड़कागांव पंचायत के नीतू बाला
को आक्सी मीटर मिलेगा । इस अवसर पर गौरव कुमार , गोलू कुमार तथा म. मिन्हाज भी उपस्थित थे

यह भी पढ़े

मीडिया में बेकार का हो-हल्ला,प्रयागराज में गंगा किनारे शव दफन करने की परंपरा है.

कोरोना के कारण अनाथ बच्चों को 18 साल का होने तक हर माह ₹1000 देगी बिहार सरकार

पचरुखी में  जांच  के दौरान नही मिला कोई कोरोना संक्रमित

गोपालगंज : बैकुंठपुर के आजबी नगर में पानी भरते ही धाराशाही हो गया नल जल का पानी टंकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!