पियाऊर में पेवर ब्लॉक से बनी सड़क ग्रामीणों को समर्पित 

पियाऊर में पेवर ब्लॉक से बनी सड़क ग्रामीणों को समर्पित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत टोला रकसहाँ में पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार मद से हसनपुरा पंचायत समिति द्वारा निर्मित सुरेंद्र दुबे मार्ग पेवर ब्लॉक सड़क को सोमवार को ग्रामीणों के सुपुर्द किया गया। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुये भूमिकर्ता सुरेंद्र दुबे द्वारा पंचायत सचिव सह अभिकर्ता अवधेश कुमार ओझा की उपस्थिति में सादा समारोह आयोजित कर विधिवत नारियल फोड़, पूजा कर 825 फिट लंबी पेवर ब्लॉक से निर्मित सूरेन्द्र दुबे मार्ग को सर्व-साधारण को सौंपा गया। इस दौरान अभिकर्ता सह स्थानीय पंचायत सचिव ने बताया कि पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार के 15वीं वित्त आयोग (अन टाइड) मद से पंचायत समिति हसनपुरा द्वारा पियाऊर टोला रकसहाँ में बच्चालाल शर्मा के घर के आगे से सुभाष शर्मा के घर के आगे मुख्य सड़क तक 4.55 लाख की लागत से निर्मित 825 फिट लम्बी पेवर ब्लॉक सड़क को ग्रामीणों के सपुर्द किया गया। वही जेई बलिंद्र पंडित ने बताया कि रकसहाँ टोला के लोगो को मुख्य सड़क तक जाने में पगडंडी व कास्तकारी जमीन के डरार का सहारा लेना पड़ता था। बारिश के दिनों में खेतो के डरार व पगडंडियों की स्थिति बद से बदतर हो जाती थी। लोगो के परेशानियों को देखते हुये भूमिदाता सुरेंद्र दुबे ने गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिये अपनी भूमि सड़क के लिये दान किया गया। पूर्व बीडीओ डॉ0 दीपक कुमार सिंह द्वारा अनुशंसित इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों ने चैन की सांस ली तथा प्रखंड प्रशासन व भूमिकर्ता सुरेंद्र दुबे को साधुवाद दिया। मौके पर जेई प्रमोद कुमार, पंचायत सचिव शत्रुध्न सिंह, लेखपाल ऋषिकेश भारती, अमरनाथ कुमार, सोनेलाल राम, जितेंद्र शर्मा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सीवान के लाल विवेक ने टोक्यो ओलंपिक में लहराया परचम

संस्‍कार भारती सीवान इकाई के अध्‍यक्ष बने  वृजमोहन प्रसाद

पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 10 अगस्त तक सभी जिलों से मांगा प्रस्ताव

बिहार पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट, अब Online दर्ज करें शिकायत

उत्तर बिहार में नकली नोट के बड़े रैकेट का खुलासा, 9 लाख की नकली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!