मुख्यमंत्री का पैगाम लेकर बड़हरिया पहुंची जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की टीम

मुख्यमंत्री का पैगाम लेकर बड़हरिया पहुंची जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की टीम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* मुख्यमंत्री की नीतियों व उनके विकास कार्यों को जन-जन पहुंचाना जरुरी-पप्पू सिंह निषाद

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

जदयू अतिपिछड़ा वर्ग के नेताओं की टीम शनिवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के चौकीहसन स्थित रामरति देवी इंटर कॉलेज के परिसर में पहुंची।चौकीहसन में अतिपिछड़ों के बीच मुख्यमंत्री नीतियों को पहुंचाने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल हमीद ने की।

जबकि कार्यक्रम के संयोजक सह मत्स्यजीवी संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद निषाद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मछुआरों से जुड़ी समस्याओं को नेताओं के समक्ष रखा और उसके समाधान की दिशा में पहल की मांग की। वहीं तीन सदस्यीय भ्रमण टीम के संयोजक पप्पू सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का सबसे अनुभवी नेता बताते हुए कहा कि उनकी नीतियां सर्वजन हिताय है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ी जातियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के काम सर्वविदित है। श्री निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्य चहुंओर दिख रहे हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत और नगर निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों के उत्थान व सम्मान के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण देकर जो कार्य किया, अतिपिछड़ा समाज पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संविधान में वर्णित धर्मनिरपेक्षता के साथ कभी समझौता नहीं किया। यह देश सबका है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने आजतक लोगों को ठगने का काम किया। इसलिए उससे समाज को सावधान और सतर्क रहना है।

सभा को जदयू के प्रादेशिक नेता मोहन राजभर और अधिवक्ता गजेंद्र भगत चौरसिया के साथ ही जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता, जदयू नेता धनजी प्रसाद,संतोष साह,जदयू जिला प्रवक्ता सुनील गुप्ता आदि ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव -2024 में सारी सीमाओं को लांघकर वोट देना है। इस मौके पर सरपंच संतोष चौहान, बीडीसी सदस्य ग्यासुद्दीन अहमद,डॉ काशीनाथ प्रसाद, बृजकिशोर प्रसाद, आसपूरन प्रसाद, जीतेंद्र निषाद, अमरजीत कुमार, मो इस्लाम,सुरेंद्र प्रसाद, प्रो कमलेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सरपंच संतोष चौहान ने किया।

यह भी पढ़े

लंबे अरसे बाद मिला जामो आस्पताल को हाईटेक एम्बुलेंस, क्षेत्रवासियों में खुशी

बिहार में ऑनर किलिंग के तहत भाई ने बहन को गोलियों से भूना

मिशन परिवार विकास अभियान में कटिहार को मिला अव्वल स्थान

गोरेयाकोठी विधायक ने हाईटेक आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को जनता की सेवा में  किया रवाना

Leave a Reply

error: Content is protected !!