Breaking

जनाजे की नमाज़ में एकत्रित हुई हजारों की भीड़

जनाजे की नमाज़ में एकत्रित हुई हजारों की भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया-सीवान मेन रोड के तीनभीड़िया गांव में बुधवार की रात में सात मित्रों के साथ पार्टी में जा रहे बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गियाटोला के अख्तर खान के पुत्र साहिल खान और समीउल्ल हक खान के पुत्र दानिश खान की मौत के बाद मुर्गियाटोला सहित बड़हरिया बाजार में उदासी छायी रही।

दोस्तों को ले जा रही स्कॉर्पियो के बिजली के ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल से टकराने के बाद हुई भीषण सड़क दुर्घटना में साहिल खान और दानिश खान की मौत के साथ ही मुर्गियाटोला के सफीउल्ल हक खान के पुत्र आदिल खान, प्यारे खान के भांजे जमशेद खान,नूराछपरा के रामशरण यादव के पुत्र मीठू कुमार और पट्टी भलुआं के स्व फिरोज अंसारी के पुत्र आरिफ अंसारी आदि घायल हो गये।

इनमें जमशेद खान,मीठू कुमार और आदिल खान का इलाज सीवान के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इधर, दोनों युवकों की आकस्मिक मौत के बाद मुर्गियाटोला में कोहराम मच गया। इन युवकों की मौत की खबर मिलते ही कई गांवों के समाजसेवी और राजनेता मुर्गियाटोला पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी।

इस मौके पर डॉ अशरफ अली, चैयरमैनपति नसीम अख्तर, वाइस चैयरमैनपति रहीमुद्दीन खान,कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, मिर्जा अख्तर अली,इरतिजा इमाम,शमीम अहमद खान,डॉ नूरुल हक, सुनील चंद्रवंशी सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शोकसंतप्त परिजनों का ढ़ाढ़स बंधाया।

बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गियाटोला के युवकों की मौत से पूरा इलाका स्तब्ध है. सबकी आंखें नमी हैं. वहीं मुर्गियाटोला के अख्तर खान के पुत्र साहिल खान व समीउल्ल हक खान के पुत्र दानिश खान के जनाजे की नमाज़ गुरुवार की दोपहर ढाई बजे परसवां टोला के जनाजागाह  में पढ़ायी गयी.

वहीं करीब तीन बजे दोनों युवकों की लाशें दफनायी गयीं.इस दौरान मुर्गियाटोला, परसवां टोला,बड़हरिया, अटखंभा, पट्टी भलुआं, लौवान, महबूब छपरा, हरपुर, करबला, तेतहली,छतीसी, रानीपुर,हबीबपुर सहित दर्जनों गांवों के हजारों लोग शामिल हुए. सभी ने दोनों युवकों के मगफेरत की दुआएं मांगी।

यह भी पढ़े

यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें 

सीवान के जीरादेई में स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने मारी गोली  

इटली ने द्विपक्षीय रिश्ते को दिया रणनीतिक दर्जा,कैसे?

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता क्यों की जा रही है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!