बिहार में दो सप्ताह में बदले गए तीन शिक्षा मंत्री,क्यों?

बिहार में दो सप्ताह में बदले गए तीन शिक्षा मंत्री,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार की एनडीए सरकार के गठन के छह दिनों बाद शनिवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवार कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले आठ मंत्रियों के बीच विभागों का कामकाज बांट दिया गया. इसमें लोगों को सबसे ज्यादा दिलचस्पी गृह विभाग और शिक्षा विभाग को लेकर थी. लोग यह जानने को काफी उत्सुक थे कि ये विभाग किसके पास जाएंगे. अब गृह मंत्रालय को सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास ही रखा है.

वहीं शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले विजय कुमार चौधरी को दी गई है. इसी के साथ ही केके पाठक को बीते दो हफ्ते में मिलने वाले तीसरे बॉस हो गए हैं. इससे पहले आलोक मेहता और उससे पहले प्रो. चंद्रशेखर शिक्षा विभाग के मंत्री थे.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लग रहे कयास

बता दें कि नीतीश कैबिनेट विस्तार अभी नहीं हुआ है. ऐसी संभावना है कि 12 फरवरी तक मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा. जिसके बाद एनडीए के अन्य नेताओं के बीच भी इन विभागाें का बंटवारा होगा. गृह विभाग को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी गृह और सामान्य प्रशासन की कमान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!