आज का सामान्य ज्ञान “क्या होता है RTGS मतलब?” 

 

आज का सामान्य ज्ञान “क्या होता है RTGS मतलब?”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

आजकल ऑनलाइन बैंकिग का जमाना है। ऐसे में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर ऑनलाइन माध्यमों से करने का चलन भी बढ़ गया है। यकीनन बैंकिग क्षेत्र में पैसे ट्रांसफर करने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन अधिकतर लोग RTGS, IMPS और NEFT का ही प्रयोग करते हैं। लेकिन कईयों को इसके मतलब पता नहीं होते हैं। आरटीजीएस का प्रयोग अधिकतर बड़ी रकम को ट्रांसफर करने में प्रयोग किया जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे आप घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसलिए इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। तो आज हम बात करेंगे पैसे ट्रांसफर करने के RTGS माध्यम के बारे में और साथ में RTGS का फुल फॉर्म भी।

📌RTGS का अर्थ :👉🏻
RTGS का पूरा नाम Real Time Gross Settlement है। ये पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका है और सबसे तेज सेवा है। इसके अलावा भी पैसे ट्रांसफर करने के अन्य माध्यम है। लेकिन अन्य सभी माध्यमों में अधिक समय लग सकता है। लेकिन आरटीजीएस में आप मात्र 30 मिनट के अन्दर ही पैसे पा सकते हैं। NEFT भी एक माध्यम है लेकिन इससे पैसे ट्रांसफर होने में कभी कभी समय लग जाता है। लेकिन आरटीजीएस पैसे ट्रांसफर करने का बहुत ही तेज माध्यम है।

सामान्यतः आरटीजीएस का इस्तेमाल बड़ी रकम यानी 2 लाख रूपए से ज्यादा की रकम को भेजने के लिए किया जाता है। कई बार ट्रांजेक्शन रूक जाने जैसी समस्या भी आती है लेकिन इससे होता है कि कुछ घंटे में सारी रकम आपके अकांउट में वापस आ जाता है। इस सेवा का लाभ हर कोई उठा सकता है जिसका बैंक में खाता है। इसका प्रयोग ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से या फिर सीधे बैंक जाकर भी किया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ आपको RTGS का एक फॉर्म भरना पड़ता है।

📌कैसे करें RTGS का प्रयोग-👉🏻
इसका प्रयोग करने के लिए हमें जिसे पैसे भेजने हैं उसका बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, ब्रांच का नाम जानना जरूरी है। ये आपको ऑनलाइन बैंकिंग के लिए जरूरी है। अगर आप बैंक जाकर सीधे RTGS करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक साइन किया चेक की जरूरत होती है।

📌RTGS टाइमिंग:👉🏻
इसकी टाइमिंग बैंक टाइमिंग के अनुसार होती है जो सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4:30 तक होती है। इसके अलावा ये शनिवार को सिर्फ 12 बजे तक ही काम करता है। छुट्टियों के दिन ये काम नहीं करता है। आपको बता दें कि इसके लिए कुछ सर्विस चार्ज भी देने पड़ते हैं जिसकी जानकारी आपको अपने बैंक से मिल जाएगी या आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो वहां से भी आपको जानकारी मिल सकती है।

📌RTGS का सर्विस चार्ज:👉🏻
आरटीजीएस करने के लिए कुछ सर्विस चार्ज का भुगतान करना पड़ता है। हालांकि ये मामूली ही होता है। जैसे 2 लाख से 5 लाख के ट्रांजेक्शन तक 30 रूपए और 5 लाख से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 55 रूपए का शुल्क भुगतान करना पड़ता है।

📌RTGS के लाभ:👉🏻
रियल टाइम पैसे ट्रांसफर करने का बहुत ही अच्छा माध्यम है। बड़ी रकम को भेजने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। छोटी रकम के लिए आप NEFT का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैंक द्वारा पूरी तरह से सुरक्षित होता है। RTGS द्वारा छोटी रकम नहीं भेज सकते क्योंकि न्यूनतम राशि 2 लाख रूपए है

 

यह भी पढ़े

लूट मामले में एक को किया गया गिरफ्तार, मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर के व्यवसायी से हुई थी लूट

सीतामढ़ी: बाइक एजेंसी संचालक हत्याकांड में और दो अपराधी धराए, उधर युवती का शव मिलने से सनसनी

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के काशी पहुचने पर संतों भक्तों ने किया दिव्य स्वागत व वंदन

चंदौली स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित भव्य स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता

क्वींस कॉलेज वाराणसी में रामनगर के यथार्थ मिश्रा ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में चौथा स्थान प्राप्त किया

बाबा रामदेव ने झूठे प्रचार के आरोप पर दी सफाई, कहा- मृत्युदंड के लिए भी तैयार

Leave a Reply

error: Content is protected !!