टीवी हारेगा देश जीतेगा,प्रचार प्रसार को लेकर हुई बैठक,

टीवी हारेगा देश जीतेगा,प्रचार प्रसार को लेकर हुई बैठक,

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

टीवी के लक्षण वाले मरीजो को अस्पताल पहुचाने का किया अपील।

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):

साण जिले के अमनौर प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण भवन में टीवी उन्मूलन को लेकर ग्रामीण चिकित्सको की एक बिशेष बैठक बुलाई गई।मंगलवार को आयोजित बैठक टीवी के नोडल परशन डॉ टिके सिंह की अध्यक्षता में हुई।इस दौरान बीडीओ बिभु विबेक,समेत सैकड़ो ग्रामीण चिकित्सक भाग लिया।इन्होंने कहा कि मार्च 2021 में टीवी हारेगा देश जीतेगा,अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाया जाना है।इन्होंने ग्रामीण चिकित्सको को इस अभियान को सफल बनाने का अपील किया।कहा कि सरकार ने देश मे 2025 तक टीवी के उन्मूलन की तैयारी कर रखी है।टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान इसी का एक चरण है।इसके तहद अमनौर में नए रोगियों की पहचान करना उनको सरकारी दवाओं से जोड़ना मरीजो को ठीक कराना जागरूक करना लक्ष्य है।यदि दो हफ्ते से अधिक खासी है तो उसे अस्पताल में लाकर जांच जरूर करवाये।उन्होंने कहा कि नई मरीज मिलने के बाद उन्हें 500 रुपए प्रति माह सरकारी सहायता भी प्रदान की जाएगी। यह 500 रुपए पोषण युक्त भोजन के लिए दिया जाएगा। एक मरीज को 8 महीने तक दवा चलती है, इस 8 महीने तक प्रतिमाह पांच 500-500 रुपए दिए जाएंगे। मरीज के ठीक होने के बाद यह राशि बंद कर दी जाएगी।इस दौरान,डॉ निशानत स्वस्थ प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान,एसटीएस अनिता गोस्वामी

हीरावती देवी,डॉ मनोज कुमार,सतीश राय,इस्लामूदिन,डॉ असलम अंसारी,डॉ अजय तिवारी,अनिल सिंह,अजय सिंह,रवि कुमार सिंह,सचिंदर सिंह,डॉ आयुप अंसारी,डॉ रवि कुमार,डॉ डॉ अशोक,डॉ उमेश राय, डॉ संजय कुमार तिवारी,आदि मुख्य रूप से थे।

 

यह भी पढ़े

Siwan: स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण पर परिचर्चा व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अब पोषण ट्रैकर एप से होगी आईसीडीएस सेवाओं की गुणवत्ता व सुगम अनुश्रवण

Raghunathpur:ट्रांसफार्मर का एमसीबी गिराकर तार जोड़ रहा युवक आया 11 केवीए की चपेट में आने से झुलसा,सीवान रेफर

भटकेशरी पंचायत भवन पर शिविर लगकर जमीन का रसीद कटा गया

Raghunathput:प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से माफियाओं द्वारा भवन के ईंट की लूटपाट जोरो पर

Leave a Reply

error: Content is protected !!