भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, पहले भी की थी एंट्री की कोशिश

भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, पहले भी की थी एंट्री की कोशिश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पाकिस्तान से अनाधिकृत रुप से भारत में आई सीमा हैदर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि बिना वैध वीजा के भारतीय सीमा में प्रवेश करते दो चीनी नागरिकों को इमीग्रेशन ऑफिसर ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों चीनी नागरिक दूसरी बार अवैध रुप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. इन दोनों को इसी महीने दो जुलाई को पहली बार नेपाल बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया था.दोनों चीनी नागरिक पुलिस हिरासत में:उस समय कई घंटों की पूछताछ के बाद दोनों को वापस भेज दिया गया था लेकिन शनिवार शाम को दोबारा भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान पकड़ लिया गया. उसके बाद इन दोनों को लेकर संदेह गहराने लगा हैं.

केंद्रीय एजेंसियों ने कई घंटों की पूछताछ की और उसके बाद दोनों को रक्सौल के हरैया ओपी को सौंप दिया है.28 जून को नेपाल के वीरगंज आए थे दोनों:आव्रजन अधिकारियों (इमीग्रेशन ऑफिसर) से मिली जानकारी के अनुसार 28 जून को दो चीनी नागरिक वीरगंज आए और दो जुलाई को रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कस्टम ऑफिस के पास दोनों को पकड़ा गया. जिनके पास पासपोर्ट था लेकिन भारत में आने का वैध वीजा नहीं था. जिन्हें आव्रजन ऑफिस लाया गया और उनसे अधिकारियों के अलावा सीमा पर तैनात तमाम एजेंसियों ने पूछताछ की.पहले भी की थी अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश:घंटों की पूछताछ के बाद दोनों चीनी नागरिकों के बिना वैध कागज के भारत में पहली बार इंट्री करने के प्रयास के कारण उनके पासपोर्ट पर इंट्री रिफ्यूज्ड करके चेतावनी देकर उन्हें वापस नेपाल भेज दिया गया था लेकिन इन दोनों चीनी नागरिकों को नेपाल से दोबारा भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय बीती शाम इमीग्रेशन ऑफिसर ने पकड़ लिया.

कौन है दोनों चीनी नागरिक?:भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए दोनों चीनी नागरिकों में एक का नाम फु कांग है, जिसका पासपोर्ट नंबर EK5643259 है. फु कांग का पासपोर्ट 31 मई 2023 को जारी हुआ है और उसका पासपोर्ट 30 मई 2033 तक वैध है. वह चीन के जियांजी का रहने वाला है. वहीं दूसरे चीनी नागरिक का नाम झाओ जिंग है, जिसका पासपोर्ट नंबर EJ9445927 है. झाओ जिंग का पासपोर्ट 28 फरवरी 2023 को जारी हुआ है और उसका पासपोर्ट 27 फरवरी 33 तक वैध है.

नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश का प्रयास:

दोनों चीनी नागरिकों ने पूछताछ में बताया है कि वे लोग शनिवार की सुबह सात बजे काठमांडू से चले और वीरगंज पहुंचे. उसके बाद वीरगंज स्थित एक होटल में खाना खाया और अंधेरा होने के बाद देर शाम भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे लेकिन सीमा पर तैनात आव्रजन अधिकारियों ने पकड़ लिया.बिना वैध वीजा के भारतीय सीमा में प्रवेश करते दो चीनी नागरिक पकड़े गए हैं. ये दोनों चीनी नागरिक दूसरी बार अवैध रुप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें सीमा पर तैनात आव्रजन अधिकारियों ने पकड़ लिया. इन दोनों को विगत दो जुलाई को पहली बार नेपाल बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश करते पकड़ा गया था”- इमीग्रेशन ऑफिसर

 

यह भी पढ़े

दरभंगा में झंडा लगाने को लेकर भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

सीवान में संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “क्रांति तीर्थ”  आयो‍जित

क्या नौकरशाही राष्ट्रहित में कार्य नहीं कर रही है?

आज भी ‘आजाद’ से आबाद है प्रयाग!

भारतीय निर्यात का वर्तमान परिदृश्य क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!