सीवान में संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “क्रांति तीर्थ”  आयो‍जित

सीवान में संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “क्रांति तीर्थ”  आयो‍जित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

देश की आजादी के ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों को कलाकारों ने अपनी कला के द्वारा नमन किया

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “क्रांति तीर्थ” को इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एण्ड कल्चरल तथा संस्कार भारती, बिहार के संयुक्त तत्वाधान में सीवान के स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, काव्यपाठ, पीपीटी, शॉर्ट वीडियो सहित चित्रांकन प्रतियोगिता महादेवा स्थित कलावती मैरेज हॉल के प्रेक्षा गृह में सम्पन्न हुआ । जिसके माध्यम से देश की आजादी के ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों को कलाकारों ने अपनी कला के द्वारा नमन किया। कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और विद्यालय स्तर पर चयनित कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।

उक्त अवसर पर जादूगर विजय ने बताया कि आजादी के दीवाने ध्वज गीत गाते हुए सीवान के सरकारी भवनों पर तिरंगा ध्वज लहराते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिन पर प्रशासन के द्वारा गोली चलाई गई। इसमें बच्चन प्रसाद व छोटू गिरि स्थल पर ही बलिदान हो गये। वहीं पर स्वतंत्रता सेनानी सरयु प्रसाद को बुरी तरह से पीटा गया।

कलाप्रेमी राम प्रेम शंकर सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि जीरादेई स्थित रेलवे स्टेशन पर सैनिकों को ले जा रही गाड़ी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए रेलवे ट्रैक उखाड़ने के क्रम में सैनिकों के द्वारा चलाई गोली से बोधा बरई आजादी की बलिवेदी पर बलिदान हो गए। सत नारायण, हरिशंकर तिवारी, कुमार जंग बहादुर सिंह, कुमार राम सेवक राम बुरी तरह से घायल हो गए।

प्रतियोगिता स्थल के केंद्र अधीक्षक शिक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि आज की प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर है। इसमें से चयनित प्रतिभागियों का जिला स्तर पर 4 अगस्त 2023 के समापन समारोह में आयोजन समिति, बिहार के द्वारा नगद राशि व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

आयोजित प्रतियोगिता में  D.A.V.C. पब्लिक स्कूल , नटराज आर्ट एंड क्राफ्ट, आराध्या चित्रकला, आकृति आर्ट एंड क्राफ्ट, राजवंशी देवी हाई स्कूल, डीएवी पीजी कॉलेज, इस्लामिया कॉलेज, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बरहन गोपाल, डीएवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, अनुष्का आर्ट एंड क्लासेस मटिहानि नैन,  एसवीसी हाई कम इंटर कॉलेज अमरोली, वीणापाणी संगीत महाविद्यालय, जे आर कावेंट दोन, घव युवा संघ,वी एम उच्‍च विद्यालय सह इंटर कॉलेज,   विद्या भवन महिला कॉलेज, राजवंशी देवी हाई स्कूल, आर्य कन्या विद्यालय की छात्र-छात्राएं भाग लिए।

व्यवस्था में लगे देवाशीष शास्त्री, बृज मोहन प्रसाद, भगवान दास, चंद्रमा चंद्राही और अरुण तिवारी रजनीश कुमार मौर्य, सुनील अरोड़ा की उपस्थिति प्रेरणादायी थी।

यह भी पढ़े

सीवान में संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “क्रांति तीर्थ”  आयो‍जित

क्या नौकरशाही राष्ट्रहित में कार्य नहीं कर रही है?

आज भी ‘आजाद’ से आबाद है प्रयाग!

भारतीय निर्यात का वर्तमान परिदृश्य क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!