बस व बाइक की टक्कर में दो की हुई मौत,बस चालक की लापरवाही पड़ी भारी

बस व बाइक की टक्कर में दो की हुई मौत,बस चालक की लापरवाही पड़ी भारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

?मृतक की शादी नवंबर में होनी थी,वह घर का अकेला कमाऊं सदस्य था

श्रीनारद मीडिया, समरेन्द्र कुमार ओझा,पचरुखी, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के पचरूखी थानाक्षेत्र के जसौली में टाटा मोटर्स के समीप हुए बस व बाइक की टक्कर में दो लोगो की मृत्यु हो गई।बस तेज गति से छपरा से सिवान की तरफ जा रही थी जबकि एक अपाची बाइक पर सवार दो लोग हुसैनगंज के बिंदवल गांव से पचरुखी प्रखण्ड कार्यालय जा रहे थे।मृतकों में से एक बबलू कुमार सिंह जो कि पचरुखी प्रखण्ड कार्यालय में सात निश्चय योजना के अंतर्गत तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत थे।वह अपने चचेरे भाई सह साथी गुडू कुमार सिंह के साथ अपने कार्यालय जा रहे थे अभी टाटा मोटर्स के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अनियंत्रित बस की चपेट में आ गए।इस दुर्घटना में बाइक बस के चेचिस में फंस गई थी इसके बाबजूद बस ड्राइवर गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास करता रहा लेकिन वह ज्यादा दूर तक नही भाग सका और अपने आप को घिरता देख चांप के समीप कारगिल पेट्रोल पंप के पास बस को छोड़कर भाग गया।स्थानीय लोगों की मदद से दोनो को पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से दोनो घायलों की गंभीर स्थिती के मद्देनजर बेहतर इलाज

के लिए सिवान रेफर किया गया पर सिवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने देखते ही दोनो को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पचरुखी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बाइक व बस को जप्त कर थाने ले आई जबकि दूसरी तरफ थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम बनाकर फरार ड्राइवर को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है।बबलू सिंह के कुशल कार्यशैली की सभी तारीफ करते थे और सभी से उनका मित्रवत व्यवहार था।गांव व कार्यालय में सभी उनकी तारीफ करते थे।परिजनों के दवाब में बबलू की शादी नवम्बर माह में तय कर दी गई थी।उनके निधन की खबर सुनते ही प्रखण्ड कार्यालय में कार्यरत सभी जेई,कर्मचारी व बीडीओ रविरंजन भी पहुंच गए।प्रखण्डक्षेत्र के कई मूखिया भी सदर अस्पताल में पहुँच गए थे।मृतक बबलू सिंह दो भाई थे और परिवार की आजीविका का निर्वहन करने वाले एकमात्र व्यक्ति था।उनके पिता बैरिस्टर सिंह खेती बाड़ी का कार्य करते है जबकि छोटा भाई मंजीत अभी पढ़ाई करता है वही दूसरा मृतक भी बबलू सिंह का चचेरा भाई गुड्डु सिंह था।उसके दो भाइयों में बड़ा मंतोष विदेश में रहकर परिवार के जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी करता है।गुड्डु भी काफी समझदार और तेज तर्रार था और अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार की मदद करना चाहता था परन्तु भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

 

 

तकनीकी सहायक के निधन पर पंचायत के कार्यपालक सहायकों ने शोक व्‍यक्‍त किया

श्रीनारद मीडिया, समरेन्द्र कुमार ओझा,पचरुखी, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड में कार्यरत तकनीकी सहायक बबलू कुमार के सड़क दुर्घटना में  हुए निधन पर  पंचायत के कार्यपालक सहायको ने शोक व्यक्त किया है ।  कार्यपालक सहायक उपाध्यक्ष अनुपम कुमार बैठा ने कहा है कि हमने प्रखंड परिवार के सदस्य को खो दिया है जो अब भरना काफी मुश्किल है । तकनीकी सहायक बबलू कुमार हम लोगों के साथ मिलजुल कर कार्य करते थे जो काम नहीं होता था उसमें भी सहयोग करते थे हम लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं । मौके पर मीडिया प्रभारी सुभाष कुमार शर्मा सुरेश कुमार भगत संजय पासवान विकास कुमार शशिकांत सिंह अजय कुमार मुकेश बैठा सुनील कुमार पंडित सेवा कुमार राम पप्पू राम रुपेश राम अनिल कुमार थे।

 

यह भी पढ़े

इश्क का चढ़ा बुखार तो पति को छोड़कर प्रेमी की हो गई दुल्हन

लॉकडाउन पर नीतीश के सहयोगी पार्टी ने जताया ऐतराज, बोली- भूख से मर जाएंगे गरीब

सीवान में बस बाइक के टक्कर में सात निश्चय योजना  के जेई की मौत 

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 21 दिन का कंपलीट लॉकडाउन लगा सकती है मोदी सरकार.

बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने दी जानकारी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!