सीवान में अनियंत्रित कार दुकान में मारी ठोकर, दो की मौत, घंटों सड़क जाम

सीवान में अनियंत्रित कार दुकान में मारी ठोकर, दो की मौत, घंटों सड़क जाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ हुसैनगंज‚ सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा में शनिवार को अनियंत्रित कार ने एक किराना दुकान में ठोकर मार दिया जिसमें दुकानदार महिला सहित एक ग्रामीण युवक खरीददार की मौत हो गयी इस घटना से पुरे गाँव में मातमी सनाटा फैल गया क्षेत्र में चारों तरफ सनसनी फैल गई देखते देखते सैकड़ों की संख्या में घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी इस घटना को लेकर हथौड़ा गाँव में दो पक्षों में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया दोनों मृतक के परिजनों को प्रशासन और स्थानीय मुखिया तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद कई घंटे बाद मामला शांत हुआ

इस घटना के संदर्भ में हथौड़ा के स्थानीय मुखिया विजय चौधरी ने बताया कि शनिवार को सुबह हथौड़ा गाँव में ही पूरब दिशा से सड़क पर तेज रफ्तार से एक उजली कलर की जाईलो कार अनियंत्रित होकर गाँव में ही एक किराना दुकान में जोरदार ठोकर मार दिया उस घटना में दुकान की मालिक महिला सूर्यदेव भगत की पत्नी मुनरी देवी उम्र 70 वर्ष अपने दुकान के बाहर सेड में बैठी हुई थी तथा उसी समय हथौड़ा गाँव के बिंद टोली का हरेन्द्र बिंद उम्र 42 वर्ष भी उस दुकान से तंबाकू खरीद रहा था दोनों उस कार की चपेट में आ गये इस घटना में हरेन्द्र बिंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी

वहीं महिला दुकानदार मुनरी देवी भी गंभीर जख्मी हो गयी उसे गंभीर हालत में आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ ईलाज के क्रम में मुनरी देवी की मौत हो गई दो व्यक्तियों के मौत पर दोनों मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया चारों तरफ चिखने चिल्लाने की आवाज से पुरा गाँव गमगीन हो गया चारों तरफ मायूसी छा गयी घटना के बाद कार चालक कार छोड़ कर फरार हो गये

इधर दोनों मृतक के परिजनों संग सैकड़ों ग्रामीण जनता सीवान आंदर मुख्य सड़क को हथौड़ा शिव मंदिर के पास लकड़ी जला कर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे सड़क जाम होने से घंटों आवागमन बाधित रहा घटना की सूचना मिलते ही हथौड़ा थाना के थानाध्यक्ष राम बालक यादव अपने पुलिस बल के साथ हथौड़ा गाँव पहुँच कर स्थिति से अवगत होते हुए तथा मामला शांत कराने की भरपूर प्रयास किया सड़क पर आग

जला कर प्रदर्शनकारी दोनों परिजनों के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग पर अड़े थे मामला गंभीर देखते हुए सदर एसडीओ , एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति से अवगत होकर दोनों परिजनों को प्रखंड से 20-20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ देने का आश्वासन बीडीओ राकेश कुमार चौबे द्वारा दिया गया तथा आपदा विभाग से दोनों के परिवार को 5-5 लाख रूपये देने का आश्वासन वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिया गया तत्पश्चात् दो घंटे के बाद सड़क से आगजनी को हटवाना गया और आवागमन चालू कराया गया

पुलिस घटना स्थल से दुर्घटना वाली कार को जब्त करते हुए थाने ले गयी वहीं दोनों शव को पुलिस अपने कब्जे में ललेकर सदर अस्पताल सीवान पोस्टमार्टम करवाने के बाद दो शव को उनके अंतिम दाह संस्कार करने के लिए उनके परिजनों को शौंप दिया

यह भी पढ़े

समर्पण, समरसता, सत्यता के सशक्त संपोषक थे सावरकर: गणेश दत्त पाठक

जल संकट के लिए अभी नहीं संभले तो हालात विकट होंगे.

अमेरिका में बंदूक को लेकर बहस शुरू हो गयी है,क्यों?

कौन हैं गीतांजलि श्री?जिन्हें मिला इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार, खिताब पाने वाली हिंदी की पहली पुस्तक

Leave a Reply

error: Content is protected !!