शराब कारोबारियों से सांठ-गांठ एवं अवैध वसूली के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारी निलंबित, प्राथमिकी दर्ज, भेजे गये जेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेेटडेस्क:

दिनांक-24.11.25 को 01 स्कॉर्पियो गाड़ी में जप्त शराब को छोड़ने के लिए सौदेबाजी तथा 01 पुलिस कर्मी को बंधक बनाए जाने की सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी सदर के नेतृत्व में सूचना के सत्यापनोपरांत प्र०पु०अ०नि० चंद्रभान कुमार को मढ़ौरा थानान्तर्गत ग्राम कोलुआ से छापामारी कर सकुशल बरामद किया गया।
त्वरित कार्रवाई के दौरान 01 अपराधकर्मी बाल्मीकि सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक पिस्टल, तीन मैगजीन तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घटना के विशेष जांच में यह बात सामने आई कि प्र०पु०अ०नि० चंद्रभान कुमार एवं प्र०पु०अ०नि० दीपक कुमार ओझा के द्वारा स्कॉर्पियो में जप्त शराब छोड़ने हेतु भयादोहन कर अवैध वसुली की जा रही थी। जिस संबंध में एएसपी सदर द्वारा जांच प्रतिवेदन में इसकी पुष्टि की गई है। तत्काल दोनों पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पुलिस पदाधिकारी को जेल भेजा जा रहा है।
वहीं शराब कारोबारी बाल्मीकि ‘सिंह के दो अन्य सहयोगियों की पहचान कर ली गयी है। इसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। मद्यनिषेध एवं आर्म्स एक्ट के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :-
1. वाल्मीकि कुमार सिंह, पिता-राजेन्द्र सिंह, सा०-जमालपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. पिस्टल-01, 2. मैग्जीन 03, 3. जिन्दा कारतूस-01. 4. चाकू-01, 5. देशी शराब-09 ली०. 6. स्कॉर्पियो-01, 1
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1. श्री रामपुकार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1।
2. श्री नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा ।
3. थानाध्यक्ष मुफस्सिल /गरखा / मढ़ौरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
4. जिला आसूचना इकाई, सारण।
मढ़ौरा थानान्तर्गत शादी में आर्केस्ट्रा के दौरान हुए हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
मढ़ौरा थानान्तर्गत ग्राम भावलपुर स्थित वार्ड नं0-05 में दिनांक-24.11.25 की रात्रि में शादी में आर्केस्ट्रा में गाना बजाने को लेकर लड़की के भाई एवं गांव के ग्रामीण शिवदयाल महतो एवं उसके परिवार जनों के साथ झड़प हुआ। झड़प के उपरांत उक्त लड़की के भाई रिकु कुमार को चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। जिस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-776/25 दर्ज क कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 व्यक्ति रामदयाल महतो एवं दीनी महतो को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े
नवादा में साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, कई संदिग्ध सामान बरामद
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का उद्देश्य पिछले दरवाजे से एनआरसी लागू करना है-ममता बनर्जी
सिधवलिया की खबरें : बीज वितरण के दौरान किसानों ने किया हंगामा
युवा सामाजिक कार्यकर्ता आलोक रंजन सिंह उर्फ काली सिंह का असामयिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर


