उलीडीह पुलिस ने गांजा की बिक्री करने वाले गिरोह को 60 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ छह लोगों को किया गिरफ्तार

उलीडीह पुलिस ने गांजा की बिक्री करने वाले गिरोह को 60 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ छह लोगों को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

जमशेदपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो बड़े मामलों का खुलासा किया है. जहां उलीडीह पुलिस ने शहर में गांजा की बिक्री करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से 60 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विनोद कुमार चौरसिया शहर में गांजा बेचता है. उसका व्यापक नेटवर्क है.

इसके बाद डीएसपी पटमदा सुमित कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम तैयार की गई और इन लोगों ने छापामारी कर उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 एकता नगर से विनोद चौरसिया को गिरफ्तार किया और उसके घर के पूजा रूम में बने तहखाना और उसके कार की डिक्की से 16 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया. विनोद चौरसिया के साथ ही उसके दोनों बेटे सन्नी कुमार और रोशन चौरसिया भी गांजा का कारोबार करते थे.

इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया. सन्नी चौरसिया और रोशन चौरसिया ने बताया कि वह लोग प्रमोद मल्लिक उर्फ टूटू की सहायता से गांजा बिक्री करते हैं. इस पर प्रमोद मलिक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 10 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया. प्रमोद मल्लिक ने बताया कि गांजा तस्करी का मुख्य कारोबारी गंगा सिंह है.गंगा सिंह सिदगोड़ा के रहने वाले अनिल सिंह का भाई है. अनिल सिंह शहर का गांजा माफिया है. वह पूरे शहर में गांजा सप्लाई करता है. इस पर पुलिस ने गंगा सिंह को बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग लालटांड़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके बाथरूम में बने तहखाना से 20 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया.

गंगा सिंह ने बताया कि उसके काम में हुरलुंग का रहने वाला गणेश महतो और मोहन जायसवाल भी मदद करते हैं. इस पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर 12 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है. सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं दूसरा मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गिरफ्त में आए युवकों में मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू का रहने वाला सूरज कुमार प्रसाद और आजाद नगर थाना क्षेत्र के डीपासाई हरिजन बस्ती का रहने वाला विक्की कुमार शामिल है. पुलिस ने इनके पास से कुल 75 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. एससपी कौशल किशोर ने बताया कि सूरज प्रसाद के पास से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर और विक्की कुमार के पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है. उनके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को 26 अक्टूबर की रात गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़े

रांची पुलिस ने अपराध की योजना को किया विफल, अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

लूट की योजना फेल, पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को दबोचा

लूट की योजना फेल, पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को दबोचा

साल का अन्तिम खंडग्रास चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023 व सूतक काल

याद किए गए समाजसेवी केशव चंद्र वर्मा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली

दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। शनिवार सुबह, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 286 दर्ज किया गया

भोजपुरी के महान हस्ताक्षर महेंदर मिसीर जी के पुण्यतिथि प बेर बेर नमन

Leave a Reply

error: Content is protected !!