5 मार्च को छपरा आएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  : सांसद रूढ़ी

5 मार्च को छपरा आएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  : सांसद रूढ़ी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर/छपरा (‍बिहार):

दो मार्च को आयोजित होने वाला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कार्यक्रम अब पांच मार्च को आयोजित होगी।यह कार्यक्रम जय प्रकाश विश्व विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।उक्त बातें शुक्रवार को अमनौर आवासीय सभागार में लीड बैंक अधिकारी और बैंकर्स के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान कहा।

उन्होंने बताया कि सारन जिला में 220 शाखाओं द्वारा 11 सौ करोड़ का दिसवर्समेंट होगा।पिछले दो महीने में सभी बैंकों ने मिलकर इतने रुपए विभिन्न श्रेणी मे लाभार्थियों के बीच वितरित किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे भारतवर्ष में लाभार्थी कार्यक्रम चलाया जा रहा है 5 तारीख को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई माननीय सांसद विधानसभा के सदस्य गण सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक इस कार्यक्रम मे शामिल होंगे।

आगे श्री रूडी ने बताया की सारण जिला मे 32000 का इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है ।उन्होने बताया कि पहली बिहार में वित्त मंत्री का आगमन होना है।इनके द्वारा कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आईआरटीएफसी से 7 सौ करोड़ का चेक केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा दिया जाएगा।

यह बिहार के लिए बड़ी निवेश होगी। उन्होंने बैंक के अधिकारियों शाखा प्रबंधको को निर्देश दिया कि केंद्रीय योजनाओं से जुड़ी हुई ऋण अधिक से अधिक जरूरत मंदो को लाभानिवत किया जाय।उन्होंने बैंकों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की बैंक वार विस्तृत समीक्षा किया।

इस मौके पर एसबीआई के डीसीएम रंजन कुमार नायक, एजीएम के बी भूषण चीफ मैनेकर अशोक कुमार डीडीएम आँशु माला रिजिनल हेड बिकाश कुमार ए बी एच अभिषेक कुमार दुबे डीसीओ स्वामी निराला,जीएम सत्यब्रत महापात्रा, जेड एम धर्मपाल खुराना आर एम बिश्वजीत शाखा प्रबंधक अमनौर कृष्ण मुरारी सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार समेत सैकड़ो बैंकर्स उनके अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

जीवनशैली में बदलाव के कारण युवा हो रहे हैं मधुमेह, उच्च रक्तचाप और फैटी लीवर के शिकार

विवाह में हल्दी रस्म या फिजूल खर्ची*

आज का सामान्य ज्ञान दूल्हे के स्वागत की अनोखी रीत ‘पोंखना 

मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

बुलडोजर से दबंगों ने ध्वस्त की आधा दर्जन दुकानें, विरोध में महाराजगंज बाजार बंद रहा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!