यूपी :  देवरिया  जिले के 85 शिक्षक बर्खास्त, FIR दर्ज, वसूला जाएगा करोड़ों का वेतन

यूपी :  देवरिया  जिले के 85 शिक्षक बर्खास्त, FIR दर्ज, वसूला जाएगा करोड़ों का वेतन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क यूपी:

उतर प्रदेश के देवरिया जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात 85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. सभी के ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई है. इसकी जांच बेसिक शिक्षा विभाग और एसटीएफ ने मिलकर की थी जिसमें फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे 85 से अधिक शिक्षकों ने नौकरी हासिल कर ली थी. लंबी जांच पड़ताल के दौरान 85 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है और कई टीचरों पर भी तलवार लटकी है. इन सभी फर्जी शिक्षकों ने सरकार से तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी ली है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है और 25 करोड़ रुपये से अधिक की आरसी जारी कर दी गई है. जल्द ही इसमें व्यापक स्तर पर और कार्रवाई की जाएगी. जिन शिक्षकों ने यह नौकरी हासिल की है, उनमें से सभी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. पूरा मामला 1999 से लेकर अब तक की भर्तियों का है.श्रीवास्तव ने बताया, ’85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने के बावजूद सत्यापन और जांच की कार्रवाई चल रही है.

मूल दस्तावेज के सत्यापन, फर्जी डॉक्यूमेंट के संदर्भ में ये कार्रवाई की गई है. इन सभी पर प्रथम दृष्टतया एफआईआर दर्ज है. इसके अतिरिक्त रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया. लगभग 25-30 करोड़ की आरसी जारी की गई है. एसटीएफ और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार शिकायतों के तथ्यान्वेषण के लिए जांच कर रहे थे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अभी भी कई शिक्षकों के खिलाफ जांच जारी है.’

इन फर्जी शिक्षकों से होगी वसूली

उन्होंने बताया कि सलेमपुर के रोड निवासी राम लखन से 63.86 लाख, ठाकुर नगर वार्ड के राम भरोसा से 87.60 लाख, सलाहाबाद वार्ड निवासी वीना रानी से 72.69 लाख, टीचर्स कॉलोनी के सुशील कुमार सिंह से 48.24 लाख, हरैया के आलोक कुमार से 11.90 लाख, गौरव कुमार से 10.37 लाख, कपरीपार की स्वाति तिवारी से 37.65 लाख, विराजमार के वेद प्रकाश तिवारी से 22.62 लाख, बरडीहा गांव के गुलाबचंद से 22.62 लाख, बरसी पार के राजेश कुमार से 34.79 लाख रुपये की वसूली की जानी है.

इसके अलावा डुमवलिया गांव के दीनानाथ तिवारी से 85.17 लाख, बभनौली पांडेय के बिरजानंद यादव से 54.15 लाख, कसिली की रीता मिश्रा से 77.51 लाख, बरसीपार की रेनू बाला से 63.86 लाख, नोनापार की प्रियंका से 46.50 लाख, रेवली के हरेंद्र यादव से 96 लाख, मझवलिया गांव के वृंदा लाल गौतम से 54.42 लाख, रंगौली के चंद्रभूषण यादव से 43.50 लाख, बतरौली के सरोज यादव से 37.93 लाख, भागलपुर के संजय कुमार से 68.50 लाख और तिवारीपुर के अभिषेक तिवारी से 9.65 लाख रुपये की वसूली शासन की ओर से की जानी है

यह भी पढ़े

सीतामढ़ी में 90 पुलिस अफसरों का तबादला

सीवान पैसेंजर ट्रेन से शराब बरामद, दो महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

पटना में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने अपराध गोष्ठी में दिये गये निर्देश मिले कई उपलब्धि

Leave a Reply

error: Content is protected !!