रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने अपराध गोष्ठी में दिये गये निर्देश मिले कई उपलब्धि

 

रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने अपराध गोष्ठी में दिये गये निर्देश मिले कई उपलब्धि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

माह दिसम्बर-2023 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत विशेष प्रतिवेदित काण्ड-20 एवं अविशेष प्रतिवेटित काण्ड-162, कुल-182 काण्ड प्रतिवेदित हुआ है, जिसके विरूद्ध माह दिसम्बर में विशेष प्रतिवेदित कांड-21 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्ड-168, कुल 189 काण्डों का निष्पादन किया गया है।

माह दिसम्बर-2023 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत कांड में 143 एवं रेलवे एक्ट के अन्तर्गत 07 कुल-150 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

माह दिसम्बर-2023 में कुल 53 वारंट तथा 40 कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया है।

माह दिसम्बर-2023 में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 79 वाहनों से शमन स्वरूप कुल-41500/-रू० वसुल किया गया है।

माह दिसम्बर-2023 में कोटपा अधिनियम के तहत 21 व्यक्तियों से 4200/-रू० शमन वसुल किया गया है।

माह दिसम्बर-2023 में मद्यनिषेद्य अधिनियम के तहत कुल 98 कांड प्रतिवेदित हुआ है, जिसमें विदेशी शराब-1449.695 लीटर एवं देशी शराब-343.000 लीटर बरामद हुआ है, जिनमें 65 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

माह दिसम्बर-2023 में माननीय न्यायालय से विचारण कराकर मद्यनिषेध के 01 कांड में 01 अभियुक्त को सश्रम कारावास एवं अर्थ दण्ड की सजा करायी गई है। इसके अतिरिक्त मानिषेद्य अधिनियम के तहत शराब पीने वाले 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें ०४ व्यक्तियों को माननीय न्यायालय से फाईन कराया गया है।

माह दिसम्बर-2023 में भारतीय मुद्रा-42448/- रू०, मोटरसाईकिल 02, मोबाईल-88, ब्लेड का टुकडा 05, चार्जेबल टॉर्च 01, मोबाईल चार्जर 02, डाटा केवल-01, डिजिटल घड़ी-01, पिठदु बैग-02, चाकु 07, लेडिज पर्स-03, आधार कार्ड-01, बेला-01, रेलवे टिकट-04, मास्टर चाभी-02, लोहे का कटर-02, पेचकस-01, पिलास-01, प्लास्टिक का एक बोतल जिसमें लोहे का छोटे छोटे गोली 100 ग्राम, नमक 1,77,550 कि०ग्रा०, चरस 4.330 कि०ग्रा० एवं गॉजा-11-640 कि०ग्रा० बरामद किया गया। साथ ही 18 नाबालिंग बच्चा मुक्त कराया गया ।

अपराध गोष्ठी में निम्नलिखित निर्देश दिए गए है

* अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक/रेल पुलिस निरीक्षक/रेल याना/पी० पी० अध्यक्ष को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई।

* पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी दिशा निर्देश का अनुपालन दृक्ता से करने का निर्देश दिया गया।

* माह दिसम्बर-23 में प्रतिवेदित हुई 02 हत्या के काण्डो का गहन समीक्षा किया गया। समीक्षोपरान्त थानाध्यक्ष रेल पुलिस निरीक्षक/रेल पुलिस उपाधीक्षक को हरेक पहलु पर अनुसंधान करने हेतु निर्देश्ति किया गया। पुनः इसकी समीक्षा दिनांक 13.01.24 को कार्यालय कक्ष में करने हेतु निर्देश दिया गया। *

लैपटॉप चोरी से संबंधित काण्ड में आई०पी० एड्रेस पता कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

* सभी थाना/पी०पी० अध्यक्ष को प्रातः के समय (03.00 बजे से 06.00 बजे) आने वाली ट्रेनों में संदिग्धों को जाँच करने हेतु निर्देश दिया गया।

* सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक अपने अपने क्षेत्र में विशेष अभियान आयोजित कर आर०टी०टी०पी० एवं पी०टी० के पूर्व के आरोपित अभियुक्तों के विरूद्ध सत्यापन एवं छापामारी कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं उक्त संबंध में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

* लंबित वारंट/कुर्की का इस माह 50 प्रतिशत निष्पादन करने हेतु सभी रेल थाना/पी०पी० अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया।

* सभी रेल याना/पी०पी० को लंबित अंतिम झाप के निष्पादन हेतु विशेष अभियान चलाकर निष्पादन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

*दिनांक 04.01.24 से 06.01.24 तक आर०टी०टी०पी० एवं पी०टी० शीर्ष के पूर्व के आरोपपत्रित अभियुक्तों का सत्यापन कर संदिग्ध पाये जाने पर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, जिसका फलाफल अच्छा पाया गया। दिनांक 08.01.24 को अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, बिहार, पटना द्वारा किये गये विडियों कॉन्फ्रेंस में उक्त्त तथ्यों से अवगत कराये जाने पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई।

* रेल पुलिस निरीक्षक, समस्तीपुर के द्वारा माह दिसम्बर में लंबित यू०डी० काण्डो का अच्छा निष्पादन कराये जाने पर एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया।

* माह दिसम्बर में लंबित प्रतिवेदित काण्डो में रेल थाना मुजफ्फरपुर द्वारा कुल 29 अभियुक्त एवं रेल याना सीवान द्वारा कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जो प्रशंसनीय है। इन दोनो थानाध्यक्षों को एक-एक सुसेवांक से पृरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़े

हिजड़ों को पैदा कौन करता है? रील से कहीं अधिक दर्दनाक है गौरी सावंत की रियल लाइफ स्‍टोरी

गया में 40 लाख का हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिस को चकमा देकर फरार

बहनोई को फंसाने की साजिश में साला और पत्नी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्टल बरामद

बिहार: दो महादलितों की टोली से एक का शव मिला; दूसरी की स्थिति गंभीर, शरीर पर नहीं थे कपड़े

Leave a Reply

error: Content is protected !!