यूपी की खबरें –  सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस की नई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र किया वितरित

यूपी की खबरें –  सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस की नई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र किया वितरित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन में पुलिस की नई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए l इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे l नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित जनों को संबोधित भी किया l

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सिविल अस्पताल,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद,सीएम योगी ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,महान स्वतंत्रता सेनानी मुखर्जी जी को नमन- सीएम,123वीं जयंती पर शत्-शत् नमन- सीएम योगी,अकाल के दौरान मानवता की सेवा की- सीएम योगी,बंगाल अकाल में मानवता की सेवा की- सीएम योगी,नेहरू सरकार ने तुष्टीकरण किया था- सीएम योगी,भारत की औद्योगिक नीति में बड़ा योगदान-सीएम,उन्होंने अनु. 370 का विरोध किया था-सीएम योगी,अनुं. 370 का मुखर विरोध किया था- सीएम योगी,श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस्तीफा दिया था- सीएम,एक देश में 2 विधान 2 निशान नहीं चलेंगे- सीएम,पीएम मोदी ने अनु. 370 को खत्म किया- सीएम,जम्मू कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 2➡️➡️

➡️लखनऊ- मिशन 2024 के लिए यूपी के कई नेता केंद्रीय टीम में होंगे,भाजपा केंद्रीय टीम में शामिल होंगे यूपी के कई बड़े नेता,बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 80 में 80 लक्ष्य रखा है,भाजपा के कई बड़े नेता अब टीम नड्डा में शामिल होंगे ,पार्टी के संगठन में बदलाव की चर्चा जोरों पर है,टीम नड्डा में शामिल होने वाले कई नाम चर्चा में शामिल,स्वतंत्र देव सिंह, डॉक्टर महेन्द्र सिंह,श्रीकांत शर्मा का नाम-सूत्र,सिद्धार्थनाथ सिंह, सुरेश राणा का नाम शामिल है- सूत्र.

➡️लखनऊ- पीएम कल से पूर्वांचल से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद,गोराखपुर में गीताप्रेस के शताब्दी समापन समारोह में होंगे शामिल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे,गोरखपुर,वाराणसी से लोकसभा चुनाव के प्रचार का करेंगे आरम्भ,7,8 जुलाई को पीएम यूपी तेलंगाना,राजस्थान का दौरा करेंगे,50 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण.

➡️लखनऊ- ओवरलोड वाहनों पर होगी सख्ती, दर्ज होगी FIR,मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश,मंडलायुक्तों,जिलाधिकारियों,पुलिस अधिकारियों को निर्देश,ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए,वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर दिए निर्देश,ओवरलोड वाहनों पर जल्द अंकुश लगाया जाए- मुख्य सचिव.

➡️लखनऊ- ईडी के निशाने पर माफिया अतीक के कई और करीबी,ईडी ने माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर नजर,बिल्डर अमित गोयल के ठिकानों पर छापेमारी की गई,कुछ अन्य करीबियों की छानबीन भी तेज की है,रियल स्टेट के कई कारोबारियों के बारे में भी जानकारियां जुटाई,कारोबारियों के साथ हुए संदिग्ध लेनदेन को लेकर छानबीन.

➡️लखनऊ- स्वच्छ भारत मिशन को लेकर निकाली गई रैली,1090 चौराहे से लेकर झंडेवाली पार्क तक निकली रैली,अभियान में तमाम स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं मौजूद,ऊर्जा मंत्री एके शर्मा,नगर आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी,स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ को नंबर एक बनाना है,अब से कुछ देर में निकाली जाएगी स्वच्छता रैली.

➡️लखनऊ- जिला पंचायत सदस्य की संपत्ति होगी कुर्क,जिला पंचायत सदस्य पर दर्ज हैं 13 मुकदमें,एसटीएफ टीम पर हमले का आरोपी है अरुण,गैंगस्टर अरुण यादव की 9 लाख की संपति कुर्क होगी,पुलिस उसके एक साथी के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई करेगी,एक दर्जन से भी अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

➡️लखनऊ- पेपर मिल से खुर्रमनगर तक पहले बनेगा कुकरैल रिवर फ्रंट,सीएम के सामने प्रेजेंटेशन के बाद कार्य योजना पर लगेगी मोहर,साबरमती नदी का काम देखकर लौटी लखनऊ की टीम,नगर विकास विभाग सीएम योगी के सामने देंगे रिपोर्ट,सीएम योगी के अनुमोदन के बाद शुरू होगा काम.

➡️लखनऊ- सपा ने अखिलेश यादव का एनिमेशन वीडियो जारी किया,सपा ने जारी किया अखिलेश यादव का एनिमेशन वीडियो,पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक के मुद्दे को आगे बढ़ाने की कवायद,पीडीए के जरिये एनडीए को हराने की सपा कर रही तैयारी,समाजवादी पार्टी ने की तरफ से वीडियो जारी किया गया.

➡️लखनऊ- गाजीपुर क्षेत्र में महिला की हत्या का मामला,पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी,गलियों से लेकर सड़क तक के CCTV चेक किए,सीसीटीवी में तीनों हत्यारो की तस्वीर हुई कैद,लाखो के गहने और नकदी गायब मिली थी,परिजनों का आरोप लूट के बाद की गई हत्या,महिला की हत्या से अपार्टमेंट निवासियों में आक्रोश.

➡️लखनऊ- मंडी परिषद सस्ते दाम में टमाटर कराएगा उपलब्ध,थोक मंडियों में स्टाल लगाकर टमाटर होगा उपलब्ध,50 रूपये प्रति किलो की दर पर मिल सकेगी टमाटर,खुदरा बाजार में 100 रूपये से अधिक में बिक रहा टमाटर,दुबग्गा और नवीन गल्ला मंडी में आज से मिलेगा सस्ता टमाटर,मंडी में आज से स्टाल पर मिलेगा लोगों को सस्ता टमाटर.

➡️नोएडा- नोएडा प्राधिकरण का एक और नया कारनामा,11 दिन तक प्राधिकरण का खाता चलाता रहा अनजान व्यक्ति,नोएडा प्राधिकरण के खाते से अनजान शख्स ने उड़ाए रुपये,अंजान व्यक्ति ने 3.80 करोड़ 3 खातों में किए ट्रांसफर,FC मनोज कुमार और अन्य अफसरों को भनक भी नहीं लगी,नोएडा प्राधिकरण के पास थी 200 करोड़ की फर्जी FD,FD आज तक बैंक की तरफ से हुई ही नहीं,प्राधिकरण के बड़े अफसर कर्मचारियों ने रची बड़ी साजिश,CEO रितु माहेश्वरी के राज में प्राधिकरण बन रहा घोटालो का गढ़,पुदुचेरी का व्यक्ति चला रहा था खाता, निकाल रहा था पैसा,200 करोड़ की सूचना लीक होने पर अफसरों पर उठ रहे सवाल.

➡️वाराणसी- 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,पीएम मोदी के आगमन से पूर्व काशी पहुंचेंगे डिप्टी सीएम,सुबह 11:15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे डिप्टी सीएम,एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे डिप्टी सीएम,पीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,वाजिदपुर में होने वाली पीएम की जनसभा जाएंगे डिप्टी सीएम,जनसभा स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे डिप्टी सीएम,4 बजे पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे डिप्टी सीएम,काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे डिप्टी सीएम,रात्रि सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

➡️कुशीनगर- कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़,50 हजार, 25 हजार के 2 इनामी समेत 3 बदमाश घायल,पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्त में लेकर इलाज को भेजा,25 हजार के एक अन्य बदमाश की भी हुई गिरफ्तारी,अपराधों की लंबी लिस्ट में शामिल में है गिरफ्तार चारों बदमाश,पिस्टल, 3 तमंचा, खोखा, कारतूस, 61 एटीएम, 2 बाइक बरामद,स्वाट, सर्विलांस के साथ 6 थानों की पुलिस ने की गिरफ्तारी,पटहेरवा थाना क्षेत्र के महुवाकर के पास हुई गिरफ्तारी.

➡️बाराबंकी- जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच हुई मारपीट,दोनों पक्षों की महिला और पुरुषों के बीच हुई मारपीट,मारपीट में एक गर्भवती महिला समेत कई लोग घायल,दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने पर दी तहरीर,दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,रामसनेहीघाट कोतवाली के चौरी अलादादपुर गांव का मामला.

➡️मेरठ- लूट की वारदात दबाए थानेदार बोले- ‘सोने दो’,बुधवार दिनदहाड़े महिला से हुई 6.4 लाख की लूट,वारदात को संदिग्ध बता नहीं दर्ज किया गया केस,केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के रिश्तेदार हैं पीड़ित,कार में टक्कर मारकर साथी बाइकर्स ने लूटा रूपया,कंकरखेड़ा के भोला रोड पर दिनदहाड़े हुई वारदात,कंकरखेड़ा थानेदार ने लूट की वारदात बताई संदिग्ध,मीडिया के पूछने पर थानेदार बोले-‘समय नहीं,सोने दो’,ककरखेड़ा पुलिस ने नहीं दर्ज किया लूट का मुकदमा,कंकरखेड़ा थाने के मनबढ़ थानेदार है अजय कुमार,मवाना, लिसाड़ीगेट में ‘फेल’ इंस्पेक्टर को मिला चार्ज.

➡️मेरठ- एक्सप्रेस-वे निर्माण कंपनी की साइट पर डकैती,कर्मचारियों, सुपरवाइजर को बंधक बनाकर की वारदात,टाटा मैजिक में सवार होकर आये डेढ़ दर्जन बदमाश,करीब 5 लाख का माल लेकर फरार हुए बदमाश,दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर है एप्स हाइड्रो की साइट,खरखौदा थाना पुलिस को नहीं मिला गैंग का सुराग.

➡️लखीमपुर खीरी- दुधवा में बाघों की सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट,वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने जारी किया अलर्ट,बाघों की सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट किया गया है,दुधवा में बाघों पर शिकारियों का खतरा मंडरा रहा,जंगल में बाघों के मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही,मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया है.

➡️सहारनपुर- चंद्रशेखर के हमलावरों से जेल में मारपीट की गई,भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमले के हैं अभियुक्त,दो बंदी रक्षकों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप,परिजनों ने मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया,एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की,28 जून 2023 को चंद्रशेखर पर हुआ था हमला,परिजनों ने बंदी रक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया.

➡️प्रतापगढ़- अधिवक्ता धनंजय मिश्रा के हत्यारोपी को उम्रकैद,शेर अली उर्फ सोनू को आजीवन कारावास की सजा,अपर सत्र न्यायाधीश सुमित पवार ने सुनाई सजा,2017 को अधिवक्ता की गोली मारकर हुई थी हत्या,मृतक के भाई विनीत मिश्र ने दर्ज कराया था केस,अधिवक्ता की हत्या पर वकीलों का चला था आंदोलन,लालगंज थाना के रुद्रपुर गांव में हुई थी हत्या.

➡️रायबरेली- कोर्ट के आदेश पर 3 के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज,घर छोड़ने के नाम पर महिला से किया था गैंगरेप,तहरीर देने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ था मुकदमा,बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रही थी महिला,तभी घर छोड़ने के नाम पर महिला से हुआ था गैंगरेप,26 जून को पीड़िता ने एसपी से भी की थी शिकायत,कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा,शिवगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता.

➡️रायबरेली- करोड़ों की लागत से होगा शहीद स्मारक का कायाकल्प,पर्यटन विभाग ने लखनऊ की फर्म को सौंपा कार्ययोजना,सौंदर्यीकरण के साथ ही सई नदी घाट का होगा विकास,7 जनवरी 1921 में हुआ था मिली जलियांवाला बाग,उसी की याद में बनाया गया था शहीद स्मारक,मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, डीएम ने शासन को भेजा था प्रस्ताव,शहर के मुंशीगंज में स्थित है शहीद स्मारक.

➡️बरेली- भगवान बुद्ध की प्रतिमा हटाने को लेकर हुआ विवाद,प्रतिमा हटाने के दौरान महिलाओं ने काटा हंगामा,भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से हुई पुलिस प्रशासन की बहस,मूर्ति ना हटाने को लेकर भीम आर्मी, स्थानीय लोगों अड़े,प्रतिमा हटाने पर प्रशासन, बौद्ध अनुयायियों में हुआ टकराव,बरेली के थाना इज्जत नगर के ग्राम चावड़ का मामला.

➡️हापुड़- रुपयों के लेनदेन को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों तरफ से जमकर चले लाठी डंडे,झगड़े के दौरान जमकर हुआ पथराव,खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,थाना धौलाना के गांव देहरा का मामला.

➡️हापुड़- चीनी मांझे की चपेट में आकर फंसी चील,लोगों ने चील को निकालने का किया प्रयास,कड़ी मशक्कत के बाद चील को पेड़ से उतारा,चीनी मांझे की चपेट में आने से घायल हुई चील,घायल चील को अस्पताल में कराया भर्ती,नगर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदर गेट का मामला.

➡️सम्भल- महिला सिपाही पर फरियादी महिला ने किया हमला,महिला हेल्प डेस्क पर तैनात है महिला सिपाही,महिला सिपाही का सिर पकड़ कर दीवार में मारने का आरोप,महिला सिपाही हुई घायल, अस्पताल में भर्ती,हमलावर महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️बागपत- दबंगों ने घर में घुसकर युवक पर किया हमला,तीन दबंगों ने छुरे से हमला कर किया घायल,बीच बचाव करने आई मां के साथ की मारपीट,घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती,पीड़ित के भाई ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग,दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे का पूरा मामला.

➡️देहरादून- पीएम मोदी के धन्यवाद पत्र पर सीएम धामी का बयान,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया,’प्रधानमंत्री का उत्तराखंड,यहां की चीजों से बेहद लगाव’,’प्रधानमंत्री को भेंट में दिए गए काफल काफी पसंद आए’,प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद पत्र भेजा था,सीएम धामी ने पीएम को काफल और मौसमी भेंट किया थी.

➡️उत्तराखंड- शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बयान,बच्चों को शिक्षा देने की हो रही है व्यवस्था-धन सिंह,खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा देने की कवायद-धन सिंह,’सप्ताह में एक दिन बस्ता फ्री करने की व्यवस्था रहेगी’,’सप्ताह में एक दिन बिना बस्ते के जाएंगे स्कूल’,इस दिन खेल और अन्य गतिविधियां कराई जाएंगी.

➡️कोटद्वार- अंकिता हत्याकांड पर कांग्रेस नेता मनीष खंडूडी का बयान,अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी-मनीष,अंकिता भंडारी के परिजन दर दर भटक रहें- मनीष खंडूड़ी,’बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर दर भटक रहे परिजन’.

➡️दिल्ली- 7 हाईकोर्ट को मिलेंगे नए मुख्य न्यायाधीश,सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफ़ारिश,HC के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश,7 उच्च न्यायालयों के लिए नियुक्ति की सिफारिश,सिफारिशें केरल, उड़ीसा, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, बॉम्बे,तेलंगाना,गुजरात के उच्च न्यायालयों के लिए की गईं,न्यायमूर्ति देवेन्द्र उपाध्याय बनेंगे बॉम्बे HC के चीफ जस्टिस,इलाहाबाद HC के न्यायाधीश हैं न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय,न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल होंगी गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस,गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के रूप में सिफारिश की गई,न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल अभी इलाहाबाद HC की न्यायाधीश हैं,न्यायमूर्ति आशीष जे देसाई होंगे केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस,केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए सिफारिश,न्यायमूर्ति सुभासिस तालापात्रा होंगे उड़ीसा HC के चीफ जस्टिस,उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए सिफारिश की,न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल मणिपुर HC के चीफ जस्टिस होंगे,मणिपुर HC के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए सिफारिश,न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर होंगे आंध्र प्रदेश HC के चीफ जस्टिस,आंध्र प्रदेश HC का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की,न्यायमूर्ति आलोक अराधे होंगे तेलंगाना HC के चीफ जस्टिस,तेलंगाना HC के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश.

➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट से आज की सबसे बड़ी खबर,डीके उपाध्याय बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने,हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के सीनियर जज हैं जस्टिस उपाध्याय,जस्टिस डीके उपाध्याय बॉम्बे हाईकोर्ट के CJ बने,इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस सुनीता अग्रवाल को भी बड़ा जिम्मा,जस्टिस सुनीता अग्रवाल गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बनीं,सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 2 नए चीफ जस्टिस पर मुहर लगाई.

➡️दिल्ली- बागेश्वर धाम के महंत का दिल्ली में दरबार,पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली में का दरबार,6 से 8 जुलाई तक हनुमान कथा होगी,उत्सव ग्राउंड आईपी एक्सटेंशन में कथा होगी,इस दौरान ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा l

यह भी पढ़े

प्रमुख समाजसेवी श्रीमती शोभा जी के प्रतिनिधि श्री हिमांशु राज़ सिंह जी ने क्रिकेट हेलमेट एवं ड्रेस देकर आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी रीतू सागर को सम्मानित किया

पूर्वांचल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को समाजसेवी श्री सुनील गुप्ता जी ने एक संक्षिप्त समारोह आयोजित कर अपनी तरफ से क्रिकेट का किट बैग प्रदान किया

 बाइक सवार अपराधियों ने  फैक्ट्री मालिक से हथियार के बल पर दो लाख रूपया लूटा

सीवान हवाला कारोबार में बरामद डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जांच शुरू

Leave a Reply

error: Content is protected !!