यूपी के युवक त्रपित बंसल को  मिला 850 करोड़ का पैकेज! मेटा से  मिला मुंहमांगा ऑफर

यूपी के युवक त्रपित बंसल को  मिला 850 करोड़ का पैकेज! मेटा से  मिला मुंहमांगा ऑफर

 श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

इन दिनों सोशल मीडिया, पेपर और टीवी चैनलों पर बीते दिनों एक युवक ट्रॉल कर रहा है।  बीते दिनों आपने एक नाम Trapit Bansal जरूर सुना होगा। यह नाम कोई साधारण नाम नहीं है। इस नाम का नाता  भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से जुड़ा हुआ है।

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

इस नाम के शख्स ने अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपनी नई सुपर इंटेलिजेंस लैब के लिए दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली AI शोधकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए मोटे पैकेज की पेशकश की है।

इनमें से एक नाम त्रपित बंसल का भी था। उन्हें 850 करोड़ रुपये के पैकेज में META  में नौकरी मिली है। इस शानदार पैकेज के साथ वह अब मार्क जुकरबर्ग की टीम में काम करेंगे।

इस पैकेज न केवल तकनीकी जगत में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि AI के क्षेत्र में प्रतिभा की कितनी कीमत चुकाई जा रही है। त्रपित बंसल, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से ताल्लुक रखते हैं। उनकी कहानी कहानी ऐसी है जो भारतीय प्रतिभा की वैश्विक पहचान को रेखांकित करती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार त्रपित बंसल ने अपनी ग्रेजुएशन IIT Kanpur से की है। उन्होंने अपनी एक वेबसाइट बनाई है जिसमें उन्होंने अपने बारे में जानकारी दी है। IIT कानपुर से मैथमेटिक्स और स्टैटिक्स में डुअल डिग्री (B.S. और M.S.) हासिल करने के बाद, बंसल ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट से कंप्यूटर साइंस में M.S. और Ph.D. पूरी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Trapit Bansal कानपुर के ही रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा यहीं से हुई है। आईआईटी कानपुर से उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

उनकी थीसिस, “फ्यू-शॉट नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग बाय मेटा-लर्निंग विदाउट लेबल्ड डेटा,” ने मेटा-लर्निंग और NLP के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ को प्रदर्शित किया।

त्रपित बंसल ने एक्सचेंज मैनेजमेंट कंसल्टिंग में बतौर विश्लेषक काम किया और बाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलोर में रिसर्च असिस्टेंट के रूप में बायेसियन मॉडलिंग पर काम किया। इसके बाद, उन्होंने फेसबुक, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, और OpenAI जैसी टॉप AI कंपनियों में इंटर्नशिप की।

उन्होंने मेटा-लर्निंग, रिइंफोर्समेंट लर्निंग, और NLP में अपनी विशेषज्ञता को और निखारा। और आज मेटा ने उन्हें मुंह मांगे पैकेज पर अपने यहां नौकरी पर रखा है। उनका पैकेज 850 करोड़ रुपये का है। इतना पैकेज पाते ही वह सोशल मीडिया पर छा गए हैं। फिलहाल त्रपित बंसल मेटा टीम के साथ एआई मशीन एंड लर्निंग पर काम कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़े

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना क्यों प्रारम्भ की है?

सीवान में अपराधियों ने चाकू घोंपकर युवक की कर दी हत्या , मामला प्रेम प्रसंग का

बिना रोक-टोक पारस अस्पताल में कैसे घुसे अपराधी?

चंदन मिश्रा हत्याकांड में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड होगी फाइलेरिया मरीजों की जानकारी, 17 हजार मरीजों का बनेगा डिजिटल रिकॉर्ड

बिहार में मजदूरों का पलायन नहीं रुक तो मैं आंदोलन करूंगा रणविजय सिंह

अमनौर में पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

छपरा मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई अत्याधुनिक सबडर्मल गर्भनिरोधक इम्पलांट की सुविधा

वाराणसी में पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग

व्यवस्था की मारी एक अबला बेचारी 

बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी की हुई जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!