महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर चलें वीरांगना एक्सप्रेस

महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर चलें वीरांगना एक्सप्रेस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी, 19 नवंबर / देश की प्रथम महिला वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 187 जयंती शनिवार को उनकी जन्मस्थली पर धूमधाम से मनाई गई। जागृति फाउंडेशन एवं महारानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफ़ेसर विशंभर नाथ मिश्र, विशिष्ट अतिथि ग्वालियर महारानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल ग्वालियर से आए मोहन अग्रवाल उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल, बीएचयू राजनीति शास्त्र विभाग के पुर्व डीन प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र एवं जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने महारानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रोफेसर विशंभर नाथ ने कहा कि झांसी की रानी काशी की बेटी थी और हमें बहुत ही गर्व है की वह हम लोग के मोहल्ले की थी। आज उनकी जन्मस्थली आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में जो अपना अमूल्य योगदान दिया उसको हम शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते। रानी लक्ष्मीबाई के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही आज देश स्वतंत्र हुआ और हमें इस महिला वीरांगना पर गर्व है। प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने झांसी में अंग्रेजों के सामने समर्पण करने से मना करते हुए कहा कि मैं जिंदा रहते हुए अपनी झांसी किसी को नहीं दूंगी उसी का परिणाम रहा कि हमारा देश आज स्वतंत्र हुआ और हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। प्रोफ़ेसर कौशल किशोर मिश्र ने केंद्र और राज्य सरकार से 19 नवंबर को बेटी दिवस मनाने की अपील भी की। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालन कर रहे जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से अपील की कि वह वाराणसी से बुंदेलखंड को जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलकर उसे वीरांगना एक्सप्रेस के नाम से चलाएं उन्होंने कहा कि महारानी के जन्मस्थली से लेकर उनकी शहीद स्थली तक यह ट्रेन जाती है इसलिए इसका नाम वीरांगना एक्सप्रेस होना चाहिए ।उन्होंने प्रधानमंत्री से विनम्र अपील की कि वह इसे पूरा कर महारानी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें।

महारानी के जन्मदिवस पर उनकी जन्मस्थली पर आज अखंड दीप का प्रचलन किया गया कार्यक्रम संयोजक रामयश मिश्र ने बताया कि काशी विद्वत कर्मकांड न्यास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित अशोक द्विवेदी समाजसेवी सी पी जैन,प्रभात शाही एवं आसि भदैनी के नागरिकों के सहयोग से महारानी के जन्मदिवस से लेकर उनकी पुण्यतिथि तक अखंड दीप जलता रहेगा। यह दीपक अखंड रूप से महारानी के जन्म स्थली पर प्रज्वलित होता रहेगा।समारोह में पुणे महाराष्ट्र आए अनिल पुन्ड, श्रीमती हेमलता पुन्ड, प्रभु नाथ त्रिपाठी सत्यांशु जोशी, हृदय नारायण मिश्र, गोपाल मिश्रा स्वर्ण प्रताप चतुर्वेदी, राजेश मिश्रा,,हरिनाथ गौड़, नर्मदा गौड़ उपस्थित थी ।कार्यक्रम का संचालन जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने किया तथा धन्यवाद विश्वनाथ यादव ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!