महिलाओं को 500-500 के नोट बांटते तेजस्वी यादव  का वीडियो वायरल

महिलाओं को 500-500 के नोट बांटते तेजस्वी यादव  का वीडियो वायरल

जेडीयू बोली- आर्थिक लुटेरा होने का दाग मिटाओ

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राजद नेता गरीब महिलाओं के बीच 500-500 रुपये के नोट बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

नीरज कुमार ने दावा किया है कि गुरुवार को जब तेजस्वी गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करके वापस आ रहे थे तो वापसी के दौरान उन्होंने गरीब महिलाओं के बीच पैसे बांटे। जेडीयू एमएलसी ने राजद विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ, आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ।

 

पैसे बांटते वीडियो वायरल

तेजस्वी का पैसे बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि वे उन महिलाओं को बताते हैं कि वे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं। इसपर जेडीयू का कहना है कि उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है। वे अनुकंपा पर नेता बने हुए हैं।

जेडीयू एमएलसी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘तेजस्वी जी आपकी खुद की पहचान नहीं, अनुकंपा पर नेता तो बन गए फिर भी पिता के नाम से ही जाने जाते हैं। आपने जो गोपालगंज में ‘नौकरी लो, जमीन दो’ के नाम पर जमीन लिखवाए हैं वही गरीबों में बांट देते? आपके पास तो बेशुमार जमीन है वही उपलब्ध करा देते?’

आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ

नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं, कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है, घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया, अमीरी-गरीबी का फर्क बताया, कोई पीछे से लालू का लाल है बताता, भूत के वर्तमान का हाल दिखाता, जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ, आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ।’

यह भी पढ़े

प्यार में इनकार से खफा आशिक ने छात्रा के घर भेजने लगा सेक्स टॉय

कुएं में  पड़े शव को बंदरों ने खोज निकाला, लोगों ने देखा तो होश  उड़ गए 

बिहार में सनकी आशिक ने युवती के सामने खुद के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत

पीपीएफ में सलाना जमा करें 1.5 लाख रुपये, बदले में मिलेंगे पूरे 1 करोड़, जानें कैसे?

 इस पौधे की करें खेती, आराम से होगी लाखों की कमाई

बिहार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस महकमें में भारी फेरबदल

डूबने से किशोर की  मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!